नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की MPL Ka Malik Kaun Hai और ये किस देश का ऐप है? MPL यह नाम आपने कई बार सुना होगा हलाकि देखा भी होगा! यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है! जिसके जरिये आप कुछ गेम्स खेल कर घर पर बैठे पैसे कमा सकते है!वो भी कुछ पैसे लगा कर आज हम आपको एमपीएल के बारे में पूरा विस्तार से बताने की कोशिस करेंगे! उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा!
Table of Contents
MPL क्या है?
एमपीएल बहुत ही प्रचलित ऐप है! और आप ने कई बार इसको टीवी के Ads में देखा होगा विराट कोहली को Advertisement करते हुए एमपीएल यह एक ऑनलाइन Earning ऐप है! जिसे हम अपने एंड्राइड मोबाइल में चला सकते है! इसमे आपको आप के मंपसद गेम्स खेलने को मिलते है!
उन गेम्स को खेल कर आप पैसे कमा सकते है! और जीते हुए पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है! और इसके लिए सबसे पहले आपको MPL Wallet में पैसे Add करने होते है! फिर आप उस पैसे से मैच लगा कर पैसे कमा सकते है!
MPL का मालिक कौन है? (MPL Ka Malik Kaun Hai)
साई श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा MPL ऐप के मालिक है! इन्होने इस ऐप की शुरुआत साल 2018 में की थी! और यह इन दोनों से साथ में मिलकर इस ऐप का लॉन्च किया! और एमपीएल की Parent कंपनी का नाम ‘Galactus Funware Technology‘ (गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी) है
एमपीएल किस देश का ऐप है?
एमपीएल यह एक इंडियन ऐप है! जो की खासतौर पर ऑनलाइन गेमिंग के लिए बनाया गया है! और एमपीएल का मुख्यालय बंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है!
MPL का फुल फॉर्म क्या है?
एमपीएल(MPL) का फुम फॉर्म ‘मोबाइल प्रीमियर लीग’ होता है !
यह भी पढ़े: फ्लिप्कार्ट किस देश की कंपनी है
एमपीएल ऐप में कितने गेम हैं?
एमपीएल मोबाइल ऐप में हर प्रकार के व टूर्नामेंट देखने को मिलते है! इस मोबाइल ऐप में आपको तकरीबन 60+ से भी अधिक गेम्स खेलने को मिलते है!
FAQ- अकसर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: एमपीएल का ओनर कौन है?
Ans: साई श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा
Q2: एमपीएल का हेडक्वार्टर कहा पर है
Ans: बंगलुरु, कर्नाटक में
Q3: MPL के सीईओ कौन है
Ans: साई श्रीनिवास
Q4: क्या विराट कोहली एमपीएल के मालिक हैं?
Ans: विराट कोहली एमपीएल के मालिक नही बल्कि इसके ब्रांड एम्बेसडर है!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा MPL का मालिक कौन है? और ये किस देश का ऐप है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए pop-up notifications के ‘yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!