नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको JBL कंपनी कंपनी के जुडी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की JBL कौन से देश की कंपनी है! और JBL कंपनी का मालिक कौन है? JBL यह काफी जाना माना ब्रांड है! जो की हर कोई इसके बारे में अवस्य जनता ही होगा! यह कंपनी अलग अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक स्पीकर और अन्य डिवाइस बनाती है! जिसमे से कुछ प्रोडक्ट इनके बैटरी से चलते और कुछ प्रोडक्ट बिजली से चलते है! और इस कंपनी के प्रोडक्ट में दुनिया भर में मशहूर है! और अगर आप JBL से जुडी अधिक जानकारी चाहते है! तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े!
Table of Contents
जेबीएल कौन से देश की कंपनी है?
JBL यह एक अमेरिकन कंपनी है! और इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित है! इस कंपनी की शुरुआत सन 1927 में हुई थी! यह कंपनी तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक स्पीकर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है! जैसे हैडफ़ोन, ब्लुटूथ स्पीकर,ईयर बड्स और वायरलेस हैडफ़ोन इत्यादि! और इस कंपनी के प्रोडक्ट विश्वभर में प्रसिद्ध है! और हो भी कई ना क्युकी इनकी साउंड क्वालिटी काफी दमदार होती है!
जो की आसानी से हर किसी को बेहद पसंद आती है! और अगर आप JBL के प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है! तो आप इनकी Official वेबसाइट के द्वारा खरीद सकते है! और इनके प्रोडक्ट आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते है! जैसे फ्लिप्कार्ट और अमेज़न से !
यह भी पढ़े: Samsung किस देश की कंपनी है?
JBL कंपनी के बारे में (About JBL Company)
व्यवसाय | ऑडियो |
संस्थापक | जेम्स बुलो लांसिंग |
स्थापित | 1946 |
सीईओ | दिनेश पालीवाल |
Website | www.Jbl.com |
JBL कंपनी का मालिक कौन है?
JBL कंपनी के मालिक जेम्स बुलो लेसिंग है! इस कंपनी की शुरुआत सन 1927 में की गयी थी! पर उस समय इस कंपनी का नाम लेसिंग मैन्युफैक्चरिंग हुआ करता था! फिर सन 1947 में इसका नाम बदलकर JBL (James B. Lansing) रख दिया था! और अभी के समय में इस कंपनी को JBL हरमन कंपनी के नाम से जाना जाता है! और आपको यह बता दे की यह कंपनी हरमन इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज की पैरेंट कंपनी है!
अकसर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: JBL किस देश की कंपनी है?
Ans: JBL(जेबीएल) यह एक अमेरिका की कंपनी है! इस कंपनी का हेडक्वार्टर लॉस एंजेलिस में है! यह कंपनी पूरे विश्व भर में अपने दमदार साउंड के क्वालिटी वजह से पहचानी जाती है!
Q2: JBL का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: JBL का फुल फॉर्म इसका फुल फॉर्म James B. Lansing है!
Q3: क्या जेबीएल एक भारतीय ब्रांड है?
Ans: नही, जेबीएल एक अमेरिकन ब्रांड है!
यह भी पढ़े-
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा जेबीएल कौन से देश की कंपनी है? और JBL कंपनी का मालिक कौन है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले! हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे!
और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए pop-up notifications के ‘yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!