Skip to content

Havells किस देश की कंपनी है? हैवेल्स कंपनी के मालिक कौन है?

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Havells किस देश की कंपनी है? हैवेल्स कंपनी के मालिक कौन है! हैवेल्स कंपनी का नाम आपका सुना ही होगा! यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है! जैसे पंखे, लेड लाइट, वाटर हीटर्स, मॉड्यूलर स्विच और वायरिंग एक्सेसरीज इत्यादि और अधिकतर इसके सारे प्रोडक्ट हर घर में प्रयोग किये जाते है! और यह कंपनी कई सालो से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में राज कर रही है! अगर बात करे इसके नाम !की जो की सुनने में काफी हद तक विदेशी कंपनी जैसे लगता है! और यदि आप हैवेल्स कंपनी के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है! तो इसे अंत तक पढिये!

Havells किस देश की कंपनी है हैवेल्स कंपनी के मालिक कौन है

Havells किस देश की कंपनी है?

Havells यह एक भारतीय कंपनी का ब्रांड है! और इस कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, उत्तरप्रदेश में स्थित है! और अभी के समय में हैवेल्स एक जाना माना नाम बन चुका है! इस कंपनी के लगभग अभी 50 से ज्यादा देशो में इसका कारोबार फैला हुआ है! और इस कंपनी ने Lloyd कंपनी को अधिग्रहीत लिया है! जिसमे से कई और भी कंपनिया है! जो की Crabtree, Standard electric, Reo और Promptech है! और इस कंपनी के इंडिया में लगभग 39 ब्राँच है!

हैवेल्स कंपनी के मालिक कौन है?

हैवेल्स जो की बहुत कामयाब कंपनी में से एक है! और इस कंपनी के मालिक का नाम कीमत राय गुप्ता है! और इस कंपनी की शुरुआत इन्होने 1958 में की थी! वर्तमान में अभी इस कंपनी के मालिक अनिल राय गुप्ता है! और इस कंपनी नाम Havells India Ltd है! और सन 2014 के अनुसार हैवेल्स कंपनी को भारत के 1200 सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में 125वें स्थान पर रखा गया है!

यह भी पढ़े: Samsung किस देश की कंपनी है?

हैवेल्स कंपनी की कहानी(Story of Havells company)

हैवेल्स कंपनी की शुरुआत सन 1958 में हुई थी! इस कंपनी की खोज हवेली राम गाँधी ने की थी! और आपको यह बता दे की इस कंपनी का नाम इनके नाम पर ही रखा गया था! जो की काफी लोगो को नही पता है! पर कुछ समय बाद हवेली राम गाँधी ने कुछ तकनिकी कारणों की वजह से इस कंपनी को बेचना पड़ा! और इन्होने अपनी कंपनी को सात लाख में कीमत राय गुप्ता जी को बेच दी थी! जो की उस समय यह भागी रथ प्लेस में अपनी दुकान चलाया करते थे! वहा से इस कंपनी को यह बुलन्दियो में ले गये और इस कंपनी को 17 करोड़ की कंपनी बना दी! और आज भी कोई व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने जाता है! तो हैवेल्स कंपनी का नाम जरूर आता है!

हैवेल्स एक भारतीय कंपनी है?

हैवेल्स सुनने में विदेशी नाम लगने वाली ये भारत की कंपनी है!

यह भी पढ़े: Jio का मालिक कौन है?

FAQ-अकसर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: Havells कहा की कंपनी है?

Ans: भारत की

Q2: Havells कंपनी के Founder कौन है?

Ans: कीमत राय गुप्ता

Q3: Havells कंपनी का हेडक्वार्टर कहा पर है?

Ans: नॉएडा, उत्तरप्रदेश में है!

Q4: हैवेल्स कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Ans: हैवेल्स(Havells) कंपनी की स्थापना सन 1958 में हुई थी!

Q5:हैवेल्स कंपनी कितनी पुरानी है?

Ans: हैवेल्स एक बेहद जानी मानी कंपनी ये तकरीबन 65 साल पुरानी कंपनी है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Havells किस देश की कंपनी है? हैवेल्स कंपनी के मालिक कौन है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *