Skip to content

Samsung किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है!

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की Samsung Kis Desh Ki Company Hai और इस कंपनी का मालिक कौन है! दोस्तों आप सभी लोगो को यह पता ही होगा! की सैमसंग एक बहुत ही मशहूर और काफी जानी मानी कंपनी है! जो की पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है! और सैमसंग कंपनी ज्यादा चर्चित अपने स्मार्टफ़ोन की वजह से है! क्युकी इस कंपनी के ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में से स्मार्टफ़ोन ख़रीदे जाते है!

और यह नही की सैमसंग सिर्फ मोबाइल ही बनाती है! मोबाइल के साथ-साथ कंपनी अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है! जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है! उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

Samsung किस देश की कंपनी है? (Samsung Kis Desh Ki Company Hai)

Samsung यह एक साउथ कोरिया की कंपनी है! और इस कंपनी का मुख्यालय सियोल, दक्षिण कोरिया में स्थित है! और कोरियाई कंपनियों में Samsung को पदंदिदा कंपनी माना जाता है! और वर्तमान में अभी सैमसंग कंपनी काफी बड़ी- बड़ी कंपनी को टक्कर दे रही है! जैसे की OnePlus(वनप्लस), Oppo(ओप्पो), Vivo(वीवो) और भी कई अन्य मोबाइल कंपनिया! पर आपको बता दे की सैमसंग कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की अच्छी क्‍वॉलटि पर काफी ध्यान रखती है! इस वजह से भी लोग सैमसंग कंपनी को काफी पंसंद भी करते है!

Samsung कंपनी का मालिक कौन है? (Samsung Company Ka Malik Kaun Hai)

Samsung(सैमसंग)  कंपनी के मालिक का नाम ली बुंग चल है! इनका जन्म सन 12 फ़रवरी 1910 को हुआ था! और यह दक्षिण कोरियाई के काफी सफल व्यापारी में से एक थे! इन्होने अपनी पढाई सियोल में ‘Joongdong High School’ और फिर टोक्यो में वासेदा विश्वविद्यालय में कॉलेज में पढ़ाई की लेकिन कुछ समस्या होने के कारण यह अपनी पढाई को पूरा नहीं कर पाए!

फिर इन्होने सन 1938 में सैमसंग कंपनी की शुरुआत की जो की इतनी कामयाब कंपनी नही पाई फिर इनकी मेहनत और लगन से यह कंपनी को यह आगे लेके गए और कंपनी ने सफलता भी हासिल की! फिर 19 नवंबर 1987 में इन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया!

यह भी पढ़े: Twitter का मालिक कौन है?

सैमसंग कंपनी के बारे में (About Samsung Company)

व्यवसाय  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
संस्थापक  ली बुंग चल
स्थापित1938
चेयरमैनली जे-योंग
वेबसाइटwww.samsung.com

Samsung कंपनी कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है?

  • Smartphone
  • Audio Sound
  • Watches
  • TVs
  • Tablets
  • Smart Switch
  • Sound Devices
  • Laundry
  • Air Solutions
  • Refrigerators
  • Cooking Appliances
  • Monitor
  • Memory storage 

सैमसंग कंपनी कितने देशों में है?

सैमसंग कंपनी लगभग 74 देशो में अपना कारोबार संभाल रही है! इस कंपनी में तीन लाख लोग Employee काम कर रहे है!

क्या सैमसंग भारत की कंपनी है?

जी नही सैमसंग भारत की कंपनी नही है! अक्सर आपने इसके कई प्रोडक्ट भारत में देखो होंगे जैसे मोबाइल, टीवी, कूलर और भी कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सैमसंग कंपनी अपने प्रोडक्ट कई बड़े बड़े शहरो में बेचती है! जिसमे भारत भी आता है!

Samsung कंपनी का इतिहास (History)

Samsung इस कंपनी की शुरुआत सन 1938 में ली बुंग चल द्वारा हुई थी! और इस कंपनी की शुरुआत फलो के व्यापर से की गयी थी! और कंपनी ने केवल चालीस कर्मचारी के शुरुआत की थी! और फिर बाद में ली ने सन 1947 में अपना प्रधान कार्यालय सियोल में स्थानांतरित कर दिया था। जब कोरियाई में युद्ध छिड़ा था, तो ली को सियोल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

फिर उन्होंने बुसान में चील जेडांग नाम से एक चीनी रिफाइनरी कारोबार की शुरुआत की। फिर कुछ समय बाद सन 1960 में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में अपना कदम रखा! जो की सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स, सैमसंग कॉर्निंग और सैमसंग सेमीकंडक्टर एंड टेलीकम्युनिकेशंस जैसे और कई इलेक्ट्रॉनिक्स-संबंधित डिवीजनों को निर्मित किया!

और इसका पहला प्रोडक्ट एक ब्लैक एंड वाइट टेलीविजन सेट था। फिर कुछ बीते साल सन 1987 में ली बुंग की मृत्यु के बाद, सैमसंग समूह को पांच व्यावसायिक समूहों – सैमसंग समूह, शिनसेगे समूह, सीजे समूह, हंसोल समूह और जोओंगअंग समूह में विभाजित कर दिया गया। 1990 के बाद से, सैमसंग ने तेजी से अपनी गतिविधियों और इलेक्ट्रॉनिक्स का वैश्वीकरण किया था! फिर Samsung कंपनी के मोबाइल फोन और सेमीकंडक्टर इसकी आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत बन गए थे!

फिर सन के दौरान 1992 में सैमसंग मेमोरी चिप्स का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया था! और इंटेल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चिप निर्माता था! फिर सन 1995 में इसने अपना पहला लिक्विड-क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन बनाया। फिर दस साल बाद, सैमसंग लिक्विड-क्रिस्टल डिस्प्ले पैनल का दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता चुका था! फिर साल 2012 की पहली तिमाही में, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट की बिक्री के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया, जिसने नोकिया को पीछे छोड़ दिया, जो की सन 1998 से मार्केट लीडर था। और वर्तमान में Samsung कंपनी अपने बेहतर प्रोडक्ट के दम पर लोगो का दिल जीत रही है!

यह भी पढ़े: सोनी किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है!

क्या सैमसंग कंपनी इंडिया की है?

जी, नही सैमसंग साउथ कोरिया की सबसे बनी मोबाइल कंपनी है!

Samsung कहा की कंपनी है? (Samsung Kaha Ki Company Hai)

Samsung विश्व की प्रसिद्ध कंपनियो में से एक है इस कंपनी के ज्यादातर मोबाइल ख़रीदे जाते है! ये एक साउथ कोरिया की काफी चर्चित कंपनी है!

FAQ- Samsung कंपनी से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: Samsung कंपनी के फाउंडर कौन है!

Ans: Samsung(सैमसंग) कंपनी के फाउंडर ‘Lee Byung-chul’ है!

Q2: सैमसंग फोन का निर्माता कौन है?

Ans: सैमसंग कंपनी के निर्माता का नाम ली बुंग चल(Lee Byung-chul) है!

Q3: Samsung कंपनी की खोज कब हुई

 Ans: Samsung(सैमसंग) कंपनी की खोज सन 1938 में की गयी थी!

Q4: सैमसंग मोबाइल कंपनी का मालिक कौन है?

Ans: सैमसंग मोबाइल कंपनी के मालिक ली बुंग चल है!

Q5: सैमसंग सबसे अच्छा ब्रांड क्यों है?

Ans: सैमसंग सबसे अच्छा ब्रांड इसलिए है! क्युकी ये कस्टमर अच्छी क्वालिटी में प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है!  

Q6: सैमसंग कंपनी के मालिक का क्या नाम है?

Ans: सैमसंग कंपनी के मालिक का नाम ली बुंग चल ( Lee Byung-chul) है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Samsung किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के Yes बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

2 thoughts on “Samsung किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है!”

  1. Sumsung company ke liye mere pass ek powerful plans hai jis se ham apple I phone ki selling me kami la skte hai or samsung mobile phone ki sell I phone se bhi jyda ho jayegi . My name is deepak mahawar from kota. My contact no. 8005762064 pls tell me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *