Skip to content

Helpers Name in Hindi And English With Photos – सभी हेल्पर्स के नाम हिंदी और इंग्लिश

Helpers Name in Hindi: हेल्पर्स जो की हमारे लिए और हमारे समाज की लिए बहुत ही मददगार होते है इनके बिना हमारा कोई काम संभव नही हो पाता! हम इनसे काम करवा तो लेते है पर कभी इनकी विचार विमर्श नही करते जो की बहुत की गलत की बात है! पर हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको कुछ हेल्पर्स के बारे में बतायगे और उनके बारे में जानकरी देंगे जिससे आपको पता लगेगा की हेल्पर्स का होना हमारी ज़िन्दगी में कितना आवश्यक होता है इसके बिना हमारे सभी काम अधूरे है!

Helpers Name in Hindi And English

10 Helpers Name in Hindi And English- हेल्पर्स के नाम हिंदी और इंग्लिश

  1. Teacher (टीचर) – अध्यापक
  2. Cook/Chef (कुक/शेफ) – रसोइया
  3. Fisherman (फिशरमैन) – मछुआरा
  4. Carpenter (कारपेंटर) – बढ़ई
  5. Barber (बार्बर) – नाई
  6. Plumber (प्लम्बर) – नलसाज
  7. Potter (पॉटर) – कुम्हार
  8. Tailor (टेलर) – दर्जी
  9. Watchman (वॉचमैन) – चौकीदार
  10. Gardener (गार्डनर) – माली

50 Helpers Name in Hindi And English – पचास हेल्पर्स नेम इन हिंदी एंड इंग्लिश

Milkman (मिल्कमैन) – दूधवाला

Policeman (पुलिसमैन) – पुलिसकर्मी

Teacher (टीचर) – अध्यापक 

Cook (कुक) – रसोइया

Cleaner (क्लीनर) – सफाई वाला

Barber (बार्बर) – नाईवाला

Plumber (प्लम्बर) – नलसाज

Tailor (टेलर) – दर्जीवाला

Watchman (वॉचमैन) – चौकीदार

Potter (पॉटर) – कुम्हार

Gardener (गार्डइनर) – मालीवाला

Fire Fighter (फायर फाइटर) – आग बुझाने वाला

Carpenter (कारपेंटर) – बढ़ई

Farmer (फार्मर) – किसान

Doctor (डॉक्टर) – चिकित्सक

Nurse (नर्स) – देखभाल करना

Electrician (इलेक्ट्रीशियन) – बिजली मिस्त्री

Shepherd (शेफर्ड) – चरवाहा/ गड़ेरिया

Pilot (पायलट) – जहाज़ चलानेवाले का

Postman (पोस्टमैन) – डाकिया

Lawyer (लॉयर) – वकील

Worker (वर्कर) – मज़दूर

Magician (मैजिशियन) – जादूगर

Writer (राइटर) – लेखक

Scientist (साइंटिस्ट) – वैज्ञानिक

Sailor (सेलर) – नाविक

Accountant (अकाउंटेंट) – मुनीम

Physician (फिजिशियन) – वैद्य

Journalist (जौर्नालिस्ट) – पत्रकार

Blacksmith (ब्लैकस्मिथ) – लोहार

Peddler (पेडलर) – घूमकर बेचनेवाला

Cobbler (कॉबलर) – मोची

Porter (पोर्टर) – कुली

Waiter (वेटर) – परोसनेवाला

Goldsmith (गोल्डस्मिथ) – सुनार

Shopkeeper (शॉपकीपर) – दुकानदार

Delivery Boy (डिलीवरी बॉय) – सामान देने वाला

Sculptor (स्क्लप्टोर) – मूर्तिकार

Mechanic (मैकेनिक) – दस्तकार

Mason (मेसन) – राजगीर

Astronaut (एस्ट्रोनॉट) – अंतरिक्ष यात्री

Peon (पीउन) – चपरासी

हेल्पर्स नेम और उनके कार्य विथ फोटोज (Helpers Names and Their Work With Photos)

#1: अध्यापक  (Teacher)

अध्यापक का कर्तव्य होता है की छात्रों को उचित शिक्षा का ज्ञान प्रदान करना तथा हमारे जीवन का सही मार्गदर्शन कराना!

#2: रसोइया (Chef)

रसोइया हमारे लिए अच्छे और स्वादिष्ट व्यंजन बनाते है क्युकि ये स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में पेशेवर होते है इसलिए इन्हें रसोइया यानि इंग्लिश में (chef)  भी कहा जाता है |

#3: मछुआरा (Fisherman)

मछुआरा का काम होता है समुंद्र या तलाब से ताज़ी ताज़ी मछलियों को बहुत अधिक मात्रा में पकड़ना और फिर उनको बाजारों में बेचना इसलिए इन्हें मछुआरा कहा जाता है!

#4: पुलिसकर्मी (Policeman)

शहर और कस्बे में होने वाले अपराध और कानून व्यवस्था की देख-रेख व रोकने के लिए पुलिसकर्मी का कार्य होता है!

#5: बढ़ई  (Carpenter)

बढ़ई  का काम लकड़ी को काटकर उसका कुर्सिया,मेज व लकड़ी से जुड़े भिन्न- भिन्न प्रकार की लकड़ी की वस्तु बनाना होता है! इस काम ये परफेक्ट होते है!

#6: नाई  (Barber)

नाई का काम होता है बाल काटना जो की बहुत ही डिफिकल्ट काम होता है ये हर किसी के हाथ में नही होता इसे बहुत कम लोग कर पाते है!

#7: दर्जी (Tailor)

दर्जी का कार्य कपडे को सिलाना होता है इसके अलावा वे नए-नए कपडे को सिलकर उसका पेंट, शर्ट, कोट बनाने का कार्य करता है!

#8: चौकीदार (Watchman)

चौकीदार का काम दरवाजे के आगे पेहरा लगाना होता है ताकि कोई चोर घर के भीतर ना आ सके इससे हमारा घर एकदम सुरशित रहता है!

#9: माली (Gardener)        

माली जो की पेड़-पोधो की देख रेख करता है और समय समय पर इनमे पानी डालने का कार्य करता है जिससे की पेड़-पोधो हरे- भरे रहते है!

#10: नलसाज (Plumber)

नलसाज जिसके अंग्रेजी भाषा में प्लम्बर कहत्ते है ज्यादातर इसे प्लम्बर कहके की बुलते है इसका कार्य नल, टंकी को ठीक करना होता है!

#11: किसान (Farmer)

किसान का काम होता है खेती करना जैसे की फल और सब्जियों की खेती करना और उनको बाजारों में एक बड़ी मात्रा में बेच देना और फिर हम उन्हें बाजारों से खरीद कर अपने भोजन के रूप में इस्तेमाल करते है  

#12: चपरासी (Peon)

community helper peon

चपरासी जिसको हम अंग्रेजी भाषा में पीअन कहते है इसका काम चाय पिलाना और ऑफिस के छोटे मोटे काम करना होता है!

यह भी पढ़े: फूलो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा ‘Helpers Name in Hindi And English With Photos’ अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *