Amazon Prime Kya in Hindi: आपने अमेज़न का नाम तो सुना होगा! जो की एक ई- कॉमर्स वेबसाइट है! पर अमेज़न और अमेज़न प्राइम यह दोनों काफी अलग-अलग चीज है! पर दोनों आपस में एक दुसरे से जुड़े हुए है! और दोनों के अलग-अलग फायदे है! जहा पर हम Amazon से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है! और अमेज़न प्राइम से हम मूवीज और वेब सीरीज का मजा ले सकते है! वो भी घर बैठे-बैठे क्यों है ना कमाल की चीज और अगर आपके पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन है!
तो आपको अमेज़न से शोपिंग करते समय काफी लाभ उठा सकते है! और यदि आप अमेज़न प्राइम के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है! जैसे Amazon Prime क्या है, Benefits of Amazon Prime और Amazon Prime Membership Plans उसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!
Table of Contents
Amazon Prime क्या है? (Amazon Prime Kya Hai)
अमेज़न प्राइम एक Paid सब्सक्रिप्शन सर्विस है! जिसमे आपको आर्डर किये हुए सामान की डिलीवरी एक या दो दिन के भीतर आप तक आपका सामान डिलीवर किया जाता है! इस प्रीमियम सर्विस लेने से आपको कई सारी सुविधाए देखने को मिलती है! जैसे- मुफ्त संगीत, ई- पुस्तके, विडियो, गेमिंग इत्यादि! और अभी तक इस प्रीमियम सर्विस के 200 मिलियन से ज्यदा लोग जुड़ चुके है! और इनकी सर्विस पूरे दुनिया भर में उपलब्द है! और लोगो को यह काफी पसंद भी आ रहा है!
अमेज़न प्राइम के फायदे (Benefits of Amazon Prime)
अगर आप अमेज़न प्राइम का Subscription लेते है! तो इसमें आपको कई सारी सुविधा देखने को मिलती है! और जब भी आप Amazon से कुछ भी प्रोडक्ट खरीदते है! और उसमे जो डिलीवरी चार्ज होता है! तो वह चार्ज के आपको फिर पैसे नही देने पड़ते!
Fast Delivery: यदि आप प्राइम मेम्बरशिप तो आपका किया हुआ आर्डर आपके Same Day या उसके अगले दिन डिलीवरी कर दिया जाता है! जिसके आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ता है! यदि आप नॉन प्राइम मेम्बर है! तो उसमे आपका किया हुआ आर्डर आपको देरी से मिलता है! और उस प्रोडक्ट का आपको डिलीवरी चार्ज भी देना पड़ता है!
Amazon Prime Early Access:- अकसर आपने देखा होगा अमेज़न में हर महीने कोई ना कोई Sale चलती ही रहती है! Example के तौर पर समझने की कोशिश करते है! जैसे सेल अगले दिन शुरू होने वाली है! तो प्राइम मेबर उसमे कुछ घंटो पहले शौपिंग कर सकते है! यह सुविधा केवल प्राइम मेबर वालो के लिए दी जाती है!
Prime Reading:- यदि आप बुक्स पढने के काफी शौक़ीन है! तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है! आप Kindle E-Reader या Kindle Reading Apps के द्वारा पढ़ सकते है! जिसमे आप प्राइम मेबर के जरिये ऑनलाइन बुक्स पढने का मजा ले सकते है!
Amazon Music:- यदि आप म्यूजिक सुनने के काफी शौक़ीन है! तो यह आपके लिए फयदेमद है! आप किसी बिना किसी Ads के गाने आसानी से सुन सकते है! प्राइम मेम्बरशिप द्वारा Ads Free संगीत का लुफ्त उठा सकते है!
Amazon Prime Video :- अमेज़न प्राइम विडियो में लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शो स्ट्रीमिंग किये जाते है! और भी मल्टीप्ल Language जो की हर कोई व्यक्ति इसका भरपूर फायदा उठा सकता है!
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card: यदि आपको पास अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है! तो आप इस कार्ड से अनेक फायदे उठा सकते है! जिसमे आपको हर प्रोडक्ट में 5% का डिस्काउंट मिलता है! और बात करे नॉन प्राइम वालो को इसमें 2% का डिस्काउंट देखने को मिलता है!
यह भी पढ़े: Spotify App क्या है? जानिए इसके प्लान्स
अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप प्लान्स(Amazon Prime Membership Plans)
Amazon Prime मेम्बर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास Amazon का अकाउंट होना बहुत ही जरुरी है! उसके बाद आपको अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आप अमेज़न प्राइम के मेम्बर बन सकते है! उसके लिए आपको नीचे दिए गए प्लान को सेल्क्ट करना होगा!
Amazon Prime Monthly Plan | ₹ 179/- |
Amazon Prime Quarterly Plan | ₹ 459/- |
Amazon Prime Yearly Plan | ₹ 1,499/- |
यह भी पढ़े: BookMyShow से टिकट कैसे बुक करे
प्राइम मेंबर्स को कितनी फ्री डिलीवरी मिलती है?
प्राइम मेंबर्स का सब्सक्रिप्शन जब तक आपके पास है! आप उससे अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी ले सकते है!
एक साल की प्राइम मेंबरशिप की कीमत कितनी है?
यदि आप अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप लेना चाहते है! तो प्राइम मेम्बरशिप एक साल की कीमत ₹ 1,499 रूपये है!
FAQ-Amazon Prime Kya in Hindi
Q1: 1 साल के लिए प्राइम वीडियो की कीमत कितनी है?
Ans: अमेज़न प्राइम एक साल प्लान की कीमत 1,499 रूपये है!
Q2: सबसे सस्ता अमेज़न प्राइम कौन सा है?
Ans: यदि आप अमेज़न प्राइम का सस्ता प्लान लेना चाहते है! आपको बता दे की अमेज़न का सबसे सस्ता प्लान 179 रूपये है! और इसकी अवधि एक महिना होती है!
Q3: अमेज़न प्राइम क्या करता है?
Ans: अमेज़न प्राइम लेने से आपको फ्री डिलीवरी, म्यूजिक, व नयी मूवीज की स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है!
Q4: क्या आप बिना प्राइम अकाउंट के अमेज़न से ऑर्डर कर सकते हैं?
Ans: नही, आप बिना प्राइम अकाउंट के अमेज़न से आर्डर नही कर सकते! उसके लिए आपके पास अमेज़न का अकाउंट होना अनिवार्य है!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Amazon Prime क्या है? प्लान्स और फायदे (Amazon Prime Kya in Hindi) अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!
Very good