BSF Full Form in Hindi: बीएसएफ शब्द का नाम उन लोगो ने अक्सर उन्हें होगा जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है! बात की जाए देश की सुरक्षा के लिए तो भारत में कई तरह के बल सेना का निर्माण किया है जैसे की थल सेना, बल सेना, वायु सेना इत्यादि! जिसमे से एक BSF है जो की भारत की सबसे बड़ी बल सेना में से एक है! बीएसएफ एक सेना है जो की देश पर होने वाले बाहरी आक्रमणों से सुरशित रखती है! यदि आप बीएसएफ से जुडी हर जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो उसके किये इस आर्टिकल तो अंत तक पढ़े इसमें हमे आपको बीएसएफ क्या है, BSF Full Form, बीएसएफ सैलरी अनेक जानकरी देंगे!
Table of Contents
BSF क्या होता है? (What is BSF)
बीएसएफ में भर्ती होना हर वो नौजवान का सपना होता है जो अपने देश की सुरक्षा करना चाहता है! बीएसएफ जो की भारत देश की एक परमिलिट्री फ़ोर्स है और ये विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है ये भारत के होने वाले आतंकवाद के हमले से बचाती है! बीएसएफ गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था! इस समय की जाए तो बीएसएफ में अभी 192 बटालियन है और यह 6,385.39 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने का कार्य करती है!
BSF Full Form in Hindi – बीएसएफ फुल फॉर्म
बीएसएफ फुल फॉर्म Border Security Force होता है इसको हिंदी में मतलब ‘सीमा सुरक्षा बल’ कहा जाता है!
बीएसएफ कैसे ज्वाइन करे?
यदि आप बीएसएफ में काम करके देश की सेवा करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ परीक्षा से गुजरना होता है तो इसके बारे में आपके पास जानकारी होना चाहिए जो की हमने नीचे व्यक्त किया हुआ है!
BSF के लिए योग्यता (Qualification for BSF)
- BSF में भर्ती होने के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष की होनी चाहिए!
- बीएसएफ भर्ती के लिए आपके पास कम से कम दसवी पास होने चाहिए
- इसके अलावा आप 12 या फिर स्नातक है तो आप इससे बड़ी पोस्ट पा सकते है! जैसे की Stenographer, HCM, SI
बीएसएफ के लिए आयु सीमा (Age Limit For BSF)
वर्ग (Category) | आयु सीमा (Age Limit) |
Gen | 18 से 30 |
OBC | 18 से 26 |
SC & SC | 18 से 28 |
यह भी पढ़े: CCTV Full Form in Hindi
बीएसएफ की सैलरी
बीएसएफ में नौकरी लगने के बाद आपकी शुरुआत में 25000 से 30000 रूपये तक होती है यदि आप इसमें लबे समय तक टिक के काम करते है तो आपको वेतन में इजाफा होता है और आपकी सैलरी 80000 रूपये तक हो जाती है! यदि आपको इससे बड़े पद के तौर पर नियुक्त किया जाता है तो उसके सैलरी अलग होती है!
BSF का कार्य
बीएसएफ में भर्ती होने के बाद इसके कार्य कुछ निम्न प्रकार से होते है जो की हमने आपको नीचे विस्तार में बताया है!
- बीएसएफ फ़ोर्स का काम भारत की सीमा पर दुश्मनों से अपने देश की रक्षा करना
- इसके अलावा बीएसएफ का काम हमारे देश की बॉर्डर की सुरक्षा डट कर खड़े रहना
- अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना
FAQs- BSF फुल फॉर्म से पूछे गए सवाल
Q1: बीएसएफ में आयु सीमा क्या है?
Ans: बीएसएफ में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष की होनी चाहिए!
Q2: क्या बीएसएफ सरकारी नौकरी है?
Ans: जी, हां बीएसएफ एक सरकारी नौकरी है
Q3: क्या मैं 12 वीं के बाद बीएसएफ में शामिल हो सकता हूं?
Ans: जी, हां अगर आप 12 वीं पास है तो बीएसएफ में शामिल हो सकते है!
Q4: बीएसएफ के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
Ans: बीएसएफ में भर्ती के लिए आप दसवी से स्नातक की पढाई होनी चाहिए जिसमे आपको अनेक पोस्ट मिल जाती है!