Skip to content

InDrive App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए व डाउनलोड कैसे करे- जानिए सबकुछ

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की InDrive  App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए व डाउनलोड कैसे करे इनड्राइव का नाम अक्सर आपने सुना ही होगा! ये एक टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली ऐप है! जिसके जरिये हम इंटरनेट के द्वारा टैक्सी की बुकिंग कर सकते है! और यदि आप एक ड्राईवर है! और आपके पास खुद की कार है! तो इनड्राइव ऐप के जरिये पैसा भी कमा सकते है! यदि आप इनड्राइव के बारे में सम्पूर्ण जानकरी पाना चाहते है! तो इसे शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े

InDrive App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए व डाउनलोड कैसे करे

InDrive App क्या है?

InDrive एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन ऐप है! इस ऐप के द्वारा से आप ऑनलाइन टैक्सी बुक कर सकते है!  यह एक इंटरनेशनल राइड हीलिंग सर्विस वाला ऐप है! और यह ऐप कई अन्य ऐप से थोडा अलग है! वह क्यों उसके बारे में बात करते है! इस ऐप में आप अपने अनुसार दी गयी राशि में कैब को बुक कर सकते है! चलिए थोडा और अच्छे से समझने की कोशिश करते है! जब किसी हम एक स्थान से दुसरे स्थान जाते है! और हमे पता है!

की वहा जाने के लिए 100 रूपये लगते है! तो आप अपनी  Destination और Amount डाल कर रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना है ! अगर ड्राईवर को लगेगा की यही राशी सही है! तो वह आपकी रिक्वेस्ट को Accepted कर लेगा! फिर उसके बाद आप राइड का मजा ले सकते है! यह ऐप आपको एंड्राइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध हो जायेगा!

InDrive App Full Details-इनड्राइव ऐप के बारे में जानकारी

व्यवसायराइड शेयरिंग
फाउंडरआर्सेन टॉम्स्की  
मुख्यालयअमेरिका
स्थापित2012
डाउनलोड लिंकक्लिक करे
इनड्राइव साइज़ 29 MB

इनड्राइव ऐप  डाउनलोड कैसे करे! (How To Download InDrive App)

इनड्राइव ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर लेना है! तभी आप इनड्राइव का इस्तेमाल कर सकते है!

  • इनड्राइव ऐप डाउनलोड करके के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लीकेशन ऐप को Open कर लेना है!
  • उसके बाद आपको प्ले स्टोर(Play Store) के सर्च बार में InDrive ‘ टाइप कर लेना है! उसके बाद आपको वहा पर इनड्राइव दिख जायेगा!
  • उसके बाद आपको इनड्राइव ऐप के राईट साइड में‘Install’ का बटन दिखाई देगा! उस पर क्लिक करके आपके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड हो जायेगा!

InDrive App में अकाउंट कैसे बनाये

इनड्राइव (InDrive) में अकाउंट बनाने के लिए आपको आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप का फॉलो(Follow) करना होगा! तब आप इनड्राइव ऐप में अपना अकाउंट बना पाएंगे!

  • इनड्राइव ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने ‘Join Us Via Phone Number’ इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है!
  • फिर आपको सामने ‘How Would you like to get the Code’ का आप्शन दिखाईजिसमेआपको दो विकल्प दिखाई देगा WhatsApp और SMS
  • फिर उसके बाद इनड्राइव आपकी ‘Location’ को ट्रेस करता है! जिसके लिए आपको कुछ विल्कप दिखाई देता है! आपको ‘WHILE USING THE APP’  पर क्लिक करना होता है!
  • फिर आपसे इन ड्राइव पूछता है! की Are You a Passenger or a driver जिसमे आपको ‘Passenger’  पर सेलेक्ट करना होता है! इसके बाद आपका इनड्राइव में अकाउंट बन जायेगा

InDrive App से पैसे कैसे कमाए

इनड्राइव आपको पार्ट टाइम पैसा कमाने का भी मौका देता है! पर उसके लिए आपके पास कार का होना अनिवार्य है! जिसके जरिये आप राइडिंग के साथ-साथ अच्छा पैसा कमा सकते है! उसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण चीजो का होना जरुरी है! जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी(RC), गाडी के पेपर, बैंक अकाउंट, पैनकार्ड व आधार कार्ड इत्यादि 

#1. सबसे पहले आपको इनड्राइव में अपना अकाउंट बनाना पढता है! तभी आप इससे पैसा कमा पाएंगे! यदि आपको मोबाइल में इनड्राइव ऐप डाउनलोड है! तो आपको Menu Bar में जा के आपको नीचे ‘Drive mode’ दिखेगा जिसको आपको सेल्क्ट कर लेना है!

#2. फिर आपके सामने Ride Request का आप्शन दिखाई देगा! और उपर आपको एक Offline दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है! और Proceed कर देना है!

#3. उसके बाद आपसे पूछेगा का की ‘Going to Work As’ जिसका मतलब आप कैसे काम करना चाहते है! Car, Rickshaw, Moto, Courier किसी भी एक विल्कप को चुन कर आपको आगे बढ़ जाना है!

#4. आपको इसमें कुछ डिटेल्स भरने के लिए कहेगा! जो भी बेहद भी अनिवार्य है! तब ही आपका इसमें अकाउंट बनेगा!

  • Basic Info
  • Vehicle Info
  • Selfie With ID
  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Emergency Number
  • Vehicle Insurance  

#5. इन सब को भर कर आपको नीचे ‘Done’ के आप्शन पर क्लिक कर देना है! फिर आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद इनड्राइव से जुड़ सकते है!

यह भी पढ़े: CrickPe क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए

FAQ- InDrive ऐप से जुड़े पूछे गए सवाल 

Q1: इनड्राइव ऐप कहां से डाउनलोड करें?

Ans: यदि आप इनड्राइव डाउनलोड करना चाहते है! तो इसे आसानी से प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है! यदि आपको डाउनलोड (Download) करने में किसी प्रकार की Problem आ रही है! तो आपको हमने इस आर्टिकल में बताया है! की इनड्राइव कैसे डाउनलोड करे आप इसे पढ़ कर डाउनलोड कर सकते है!

Q2: InDrive  App का मालिक कौन है?

Ans: InDrive ऐप के मालिक का नाम Arsen Tomsky है! इस ऐप की शुरुआत इन्होने 24 जून 2013 को की थी! और इस ऐप का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है!

Q3: इनड्राइवर ऐप का मुख्यालय कहा पर है?

Ans: माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में

Q4: इन ड्राइव ऐप क्या है?

Ans: इन ड्राइव एक ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा है इसके माद्यम से आप अपने मोबाइल से टैक्सी की बुकिंग कर सकते है!

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा लिखा गया आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा! जिसमे में हमने आपको बताया है! की InDrive App क्या है? और इसमें पैसे कमाए के लिए आपके पास क्या-क्या होंना अनिवार्य है! यदि आपको पसंद आया तो आप इससे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *