Skip to content

Netflix क्या है? जानिए इसके प्लान्स व डाउनलोड कैसे करे – पूरी जानकारी

Netflix Kya Hai: दोस्तों, नेटफ्लिक्स का नाम आपने अक्सर सुना ही होगा तो आपको बता दे की नेटफ्लिक्स एक ओटीटी प्लेटफार्म है! और अगर बात की जाए तो ऑनलाइन वेब सीरीज या फिर ऑनलाइन मूवीज की बात करे तो हमारे दिमाग से में नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म का ही ख्याल आता है! क्युकी नेटफ्लिक्स ही एक ऐसा माद्यम है! जहा पर आपको कंटेंट की कभी कमी नही होनी वाली है! और नेटफ्लिक्स की बात करे तो जो की पूरे विश्वभर में मशहूर है! और वर्तमान में हर कोई सिनेमा हाल से ज्यादा घर पर नेटफ्लिक्स पर मूवीज देखना बेहद पसंद करते है! और नेटफ्लिक्स से जुडी अधिक जानकरी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है! जैसे की नेटफ्लिक्स के प्लान्स,Plans of Netflix, Netflix Kya Hai In Hindi

Netflix क्या है?- What Is Netflix

Netflix (नेटफ्लिक्स) एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा प्रदान करनी वाली एप्लीकेशन ऐप है! नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म में आपको कई तरह की ऑनलाइन वेब सीरीज, टीवी शो, मूवीज देखने को मिलती है! इस प्लेटफार्म के कई अन्य प्रकार की भाषा को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाता है! जिसे आप घर पर बैठे आसानी मूवीज का मजा ले सकते है! और बात की जाए तो नेटफ्लिक्स के यूजर की तो सबसे ज्यादा इस प्लेटफार्म को देखा जाता है! अन्य ओटीटी प्लेटफार्म के मुताबिक, प्ले स्टोर के मुताबिक नेटफ्लिक्स को अभी तक एक बिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है!

नेटफ्लिक्स के प्लान्स (Plans of Netflix)

 मोबाइल प्लान्स  बेसिक प्लान्सस्टैण्डर्ड प्लान्सप्रीमियम प्लान्स
Monthly₹ 149  ₹199₹499 स्टैण्डर्ड₹649
Video QualityGoodGoodBetterBest
Resolution480p720p1080p4K+HDR
Devicesमोबाइल , टेबलेटमोबाइल , टेबलेट कंप्यूटर , टीवी  मोबाइल , टेबलेट कंप्यूटर , टीवी  मोबाइल , टेबलेट कंप्यूटर , टीवी  

नेटफ्लिक्स डाउनलोड करने का तरीका(How To Download Netflix)

नेटफ्लिक्स को डाउनलोड करने के लिए अनेक तरीके है! अगर यदि आप इसे मोबाइल या लैपटॉप पर चलाना चाहते है! तो उसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे!

मोबाइल में नेटफ्लिक्स डाउनलोड करने का तरीका

  • मोबाइल में नेटफ्लिक्स डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर खोले लेना है!
  • प्ले स्टोर खोलने के बाद आपको सर्च बार में ‘Netflix’ टाइप करके सर्च करना है!
  • उसके बाद आपको ‘Netflix’ की मोबाइल एप्लीकेशन ऐप दिख जाएगी! उसके राईट में आपको वहा पर ‘Install’ का बटन दिखाई देगा! आप इनस्टॉल के बटन में क्लिक करके उसे इनस्टॉल कर ले

लैपटॉप में नेटफ्लिक्स डाउनलोड करने का तरीका

  • अगर आप लैपटॉप में नेटफ्लिक्स को डाउनलोड करना चाहते है! उसके लिए अपने लैपटॉप में ‘Microsoft Store’ को ओपन कर लेना है!
  • उसके बाद आपको उसमे ‘Netflix’ को टाइप करके उसमे आप सर्च करना है!
  • उसके बाद आपको वहा  ‘Netflix’ का रिजल्ट दिखाई देगा! उसमे आपको ‘Download’ या फिर ‘Get’ का आप्शन दिखाई देगा! यदि आपको दोनों में से किसी एक आप्शन दिखाई देता तो आप उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर ले!

नेटफ्लिक्स की शुरुआत कैसे हुई?

नेटफ्लिक्स की शुरुआत की बात करे तो इसकी कहानी काफी रोचक रही है! तो शुरू करते है! इस कंपनी की शुरुआत 29 अगस्त 1997  यानि की आज से पचीस साल पहले इस शेर्य Reed Hastings(रीड हेस्टिंग्स) और Marc Randolph(मार्क रैंडोल्फ) को जाता है! इस कंपनी की शुरुआत केवल तीस कर्मचारियो से की गयी थी! तब यह एक ऑनलाइन लोगो को DVD किराया पर उपलब्ध कराती थी! लोग इनकी वेबसाइट के माद्यम से DVD को आर्डर करते है! और वह कस्टमर को पोस्ट के माद्यम से दिए गए पते पर DVD को पहुचाया जाता है! उसके बाद इसको उस समय की भीतर DVD को वापस करना होता था! और वर्तमान की बात की जाए तो नेटफ्लिक्स विश्वभर का सबसे देखा जाने वाला ओटीटी प्लेटफार्म बन चुका है!

FAQ-Netflix क्या है से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1:  Netflix का मालिक कौन है!

Ans: नेटफ्लिक्स का मालिक यानि इस कंपनी के ओनर का नाम Reed Hastings(रीड हेस्टिंग्स) और Marc Randolph(मार्क रैंडोल्फ) है!

Q2:  नेटफ्लिक्स  किस देश की कंपनी है?

Ans: Netflix काफी चर्चित ओटीटी प्लेटफार्म में से एक है! और आपको बता दे की नेटफ्लिक्स एक अमेरिका की कंपनी है!

Q3:  Netflix कंपनी की स्थापना कब हुई थी ? 

Ans:  29 अगस्त 1997 को नेटफ्लिक्स कंपनी की शुरुआत हुई थी!

Q4:  क्या नेटफ्लिक्स पर सब कुछ फ्री है?

Ans: जी, नही यदि आप नेटफ्लिक्स पर मूवीज देखना चाहते है! तो उसके लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना होता है! इसका सब्सक्रिप्शन ₹499 से शुरू होता है! और आप इस प्लान्स में मोबाइल, लैपटॉप अथवा टीवी में देख सकते है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Netflix क्या है? जानिए इसके प्लान्स व डाउनलोड कैसे करे अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-up Notifications के ‘Yes बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *