Skip to content

Paytm का मालिक कौन है-Who is Owner Of Paytm in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Paytm Ka Malik Kaun Ha और Paytm Kis desh Ki Company hai और बात की जाए तो ऑनलाइन पेमेंट की तो इसकी शुरुआत पेटीएम द्वारा की गयी थी! जो ऑनलाइन पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका है! और यह हमारी आम जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला ऐप बन चुका है!

जो की आपको हर किसी व्यक्ति के मोबाइल में अवस्य देखने को मिल ही जायेगा! और अगर इसके फीचर के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको अन्य मोबाइल ऐप में ज्यादा फीचर देखने को मिलते है! जिसके बारे में हम बात करेंगे उसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े!

Paytm का मालिक कौन है-Who is Owner Of Paytm in Hindi 2023

पेटीएम क्या है?

पेटीएम एक इंडिया की डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी है! इसका प्रयोग आप एंड्राइड मोबाइल और आईओएस में कर सकते है! जो की QR Code के आधार पर बनाया गया है! इसका फुल फॉर्म Paytm(Pay Through Mobile) है! और इस मोबाइल के माद्यम से आप तरह- तरह की सुविधा का लाभ उठा सकते है!

जैसे की मोबाइल रिचार्ज, Dth रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल, ऑनलाइन गैस बुकिंग, मूवीज टिकट, फ्लाइट बुक, होटल बुक, रेंट पेमेंट इत्यादि! यह एक ‘All In One’ जिसमे आप घर पर बैठे-बैठे कई सारे काम कर सकते है!  

Paytm का मालिक कौन है?(Who is Owner Of Paytm)

Paytm के मालिक यानि Owner का नाम विजय शेखर शर्मा है! और यह इस कंपनी के सीईओ भी है! इनका जन्म 15th July 1978 को अलीगढ, उत्तर प्रदेश जिला में हुआ था! Paytm इसकी शुरुआत इन्होने सन 2010 में वन97 कम्युनिकेशंस के तहत की थी। इसी साल जनवरी 2022 में ICANN समर्थित यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस स्टीयरिंग ग्रुप ने इन्हें भारत में UA(Universal Acceptance) एंबेसडर के तौर पर नियुक्त किया!

Paytm किस देश की कंपनी है?

Paytm एक भारतीय कंपनी है! इस कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है! One97 Communications यह पेटीम की मूल कंपनी है! 

यह भी पढ़े: BoAt किस देश की कंपनी है?

Paytm कंपनी के बारे में (About Paytm Company)

About Paytm Company
व्यवसाय  वित्तीय प्रौद्योगिकी ई-कॉमर्स
संस्थापक  विजय शेखर शर्मा
स्थापित2010
सीईओविजय शेखर शर्मा
Websitewww.paytm.com

Paytm के क्या- क्या सर्विस उपलब्द कराती है?

  • Paytm Payments Bank
  • Paytm Insider
  • Paytm Money
  • PayPay
  • Paytm Insurance
  • Paytm First Games

FAQ-Paytm का मालिक कौन है

Q1: पेटीएम कहाँ की कंपनी है?

Ans:  पेटीएम भारत की कंपनी है! जिसका हेडक्‍वार्टर्स नॉएडा, उत्तर प्रदेश में है!

Q2: Paytm का वर्तमान मालिक कौन है?

Ans: वर्तमान में पेटीएम (Paytm) का मालिक विजय शेखर शर्मा है!

Q3: Paytm की स्थापना कब की गई थी?

Ans: अगस्त 2010 को

Q4: पेटीएम 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?

Ans: पेटीएम की एक दिन की कमाई लगभग 11 करोड़ रूपये तक हो जाती है!  

Q4: पेटीएम के सीईओ कौन है 2023?

Ans: वर्तमान 2023 में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा है!

Zomato का मालिक (Owner) कौन है?

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Paytm का मालिक कौन है-Who is Owner Of Paytm अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *