Skip to content

PhonePe का मालिक कौन है? (Who is Owner Of PhonePe 2023)

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की PhonePe Ka Malik Kaun Hai और फ़ोनपे किस देश की कंपनी है? फ़ोनपे यह एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाला ऐप है! जिसके माद्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है! जब से नोटबंदी हुई थी! तब से ही ऑनलाइन पेमेंट्स को ज्यादा बढावा दिया गया है! इस ऐप के माद्यम से आप कई सारे काम बहुत आसानी से कर सकते है!

वो भी बिना दुकान जाए! जानते है! की इस ऐप के माद्यम से हम क्या क्या कर सकते है! इस एप के माद्यम से घर पर बैठे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, डिश का रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल, टीवी का रिचार्ज इत्यादि! यदि आप फ़ोनपे के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है! तो आप इस आर्टिकल तो अंत तक पढ़े!

PhonePe क्या है?

फ़ोनपे यह एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन ऐप है! और यह एक भारतीय डिजिटल भुगतान और वित्तीय तकनीक है! जिसके माद्यम से हम एक से दुसरे व्यक्ति को इस ऐप के जरिये पैसे भेज सकते है! यह सारी पेमेंट UPI(United Payments Interface) के द्वारा होती है! जब भी आप किसी को पैसे की लेन-देन करते है तो उसके लिए आपको UPI पिन नंबर डालना अनिवार्य है! और फ़ोनपे पांच करोड़ का बैज पाने वाला सबसे तेज़ भुगतान ऐप बन चुका है! गूगल प्ले स्टोर में!

PhonePe का मालिक कौन है?(PhonePe Ka Malik Kaun Hai)

फ़ोनपे के मालिक यानि Owner का नाम समीर निगम ,राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर है! और फ़ोनपे की शुरुआत इन्होने साल 2015 में की थी! लॉन्च के तीन महीने के भीतर इस ऐप को लगभग एक करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया था। और अभी फ़ोनपे 11 भाषा में उपलब्द है! अभी तक इस एप को प्ले स्टोर से लगभग 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है! और फ़ोनपे को 15,700 गाव और शहरो 2.5 करोड़ ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट आउटलेट में फ़ोन को इस्तेमाल किया जाता है!

फ़ोनपे कंपनी के बारे में (About PhonePe Company)

व्यवसाय  इंटरनेट ई-कॉमर्स
संस्थापक  समीर निगम
स्थापित2015
सीईओसमीर निगम
वेबसाइटwww.phonepe.com

फ़ोनपे किस देश का है?

फ़ोनपे यह एक भारतीय कंपनी है! और इस कंपनी का मुख्यालय बंगलौर ,कर्नाटक भारत में स्थित है!

फोनपे के क्या फायदे हैं? (Benefits Of PhonePe)

#1. फ़ोनपे से हम घर बैठे मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, ब्रॉडबैंड का रिचार्ज इत्यादि! ये सभी सुविधा हर बैठे-बैठे ले सकते है!

#2. फ़ोनपे के माध्यम से हम किसी भी समय पैसे ट्रान्सफर कर सकते है!

#3. फ़ोनपे के जरिये हम बाइक, कार व स्वास्थ्य बीमा करा सकते है!

#4. इसके जरिये आप हवाई यात्रा, ट्रेन की यात्रा, होटल की बुकिंग व बस भी बुक कर सकते है!

#5. फोनेपे के जरिये आप सब्सक्रिप्शन खरीद सकते है! जैसे हॉटस्टार का, जी5 व अमजोंन प्राइम आदि!

फोनपे से कितने पैसे भेजे जा सकते हैं?

यदि आप फोनेपे से पैसो की लेनदेन करते है! तो NPCI के मुताबिक आप एक दिन में एक लाख तक की लेनदेन कर सकते है!
यदि आप इसके अधिक ट्रान्सफर करना चाहते है! तो आपको अगले दिन(Next Day) का इतज़ार करना होगा!

यह भी पढ़े:- फ्लिप्कार्ट किस देश की कंपनी है!

FAQ-PhonePe से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: PhonePe कंपनी के CEO कौन है!

Ans:  PhonePe कंपनी के CEO समीर निगम है!

Q2: PhonePe कंपनी का मुख्यालय कहा पर है?

Ans:  बंगलौर,कर्नाटक भारत में स्थित है!

Q3: फ़ोनपे कंपनी के ओनर कौन है?

Ans:  Sameer Nigam , Rahul Chari और Burzin Engineer है!

Q4: भारत में फोनपे का मालिक कौन है?

Ans: भारत में फोनेपे के मालिक समीर निगम है!

Q5: फोन पे कौन से देश की कंपनी है?

Ans: फोन पे एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी की खोज 2015 को गयी थी इस कंपनी का हेडक्वार्टर बंगलौर, कर्नाटक ने है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा PhonePe का मालिक कौन है? (Who is Owner Of PhonePe 2023) अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए pop-up notifications के yes बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *