Skip to content

OTT Full Form in Hindi- ओटीटी क्या होता है? इसके प्रकार व ओटीटी के नाम

OTT Full Form in Hindi, OTT full form, OTT Kya Hota Hai, Types Of OTT Platform

OTT Full Form in Hindi: ओटीटी अकसर जो लोग काफी फिल्मे देखने के शौक़ीन है! अक्सर उन्होंने ये शब्द सुना होगा! बात की जाये तो आज कल हर कोई व्यक्ति ज्यादातर ओटीटी पर ही मूवीज देखना पसंद करता है! क्युकी यह प्लेटफार्म एंटरटेनमेंट से भरपूर होता है! और इसमें आपको हर प्रकार के कंटेंट देखने को मिलते है! पर इसके लिए आपको उस ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होता है! उसके बाद इसका मजा घर पर ले सकते है! और इस आर्टिकल में हम इससे जुडी सारी जानकारी आपको को देंगे! जैसे की OTT क्या होता है, ओटीटी प्लेटफार्म के नाम, OTT Full Form उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल तो अंत तक पढ़े!

OTT क्या होता है? (OTT Kya Hota Hai)

ओटीटी एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म होता है! और OTT का फुल फॉर्म ‘Over The Top’ जिसका हिंदी में मतलब ‘ओवर दा टॉप’ कहा जाता है! इस प्लेटफार्म के माद्यम से ऑनलाइन मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो को रिलीज़ किया जाता है! आज कल लोग सिनेमाघर से ज्यादा ओटीटी पर मूवीज देखना काफी पसंद करते है! और आप ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और कंप्यूटर में देख सकते है! ऐसे कई सारे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है! जैसे की नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार और जी5 इत्यादि!

ओटीटी फुल फॉर्म इन हिंदी-OTT Full Form in Hindi

ओटीटी का हिंदी में फुल ‘ओवर दा टॉप’ होता है! जिसे अग्रेजी भाषा में ‘Over The Top’ लिखा जाता है!

ओटीटी प्लेटफार्म के नाम (OTT Platform Names)

ओटीटी प्लेटफार्म आपको कई प्रकार को देखने को मिलेंगे! जिसमे आपने इसमें से कुछ प्रयोग भी किये होंगे तो चलिए जानते है! ओटीटी के नाम

यह भी पढ़े:UPI Full Form in Hindi

ओटीटी प्लेटफार्म के प्रकार (Types Of OTT Platform)

OTT Television: ओटीटी टेलीविज़न इसे आमतौर पर ऑनलाइन टेलीविज़न, इंटरनेट टेलीविज़न और स्ट्रीमिंग टेलीविज़न भी कहते है! जो सबसे चर्चित ओटीटी प्लेटफार्म में से एक है। वीडियो डिस्ट्रीब्यूटर जो की एक ऐप और  अलग ओटीटी डोंगल या फोन, पीसी या स्मार्ट टेलीविजन सेट से जुड़े बॉक्स के माध्यम से एक्सेस(Access) को नियंत्रित करता है।

OTT Voice Calling: ओटीटी वॉयस कॉलिंग, जिसे अक्सर VoIP (वीओआईपी) कहा जाता है! जो की फोन लाइन के बजाय ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करके वॉयस कॉल करने की अनुमति देती है। उदाहरण के लिए, जैसा कि फेसटाइम(Facetime), स्काइप(Skype),  वाइबर(Viber),  व्हाट्सएप(WhatsApp), वीचैट(WeChat) और Zoom इत्यादि ऐप शामिल है!

OTT  Messaging: : ओटीटी मैसेजिंग ऐप इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म होता हैं! जो मोबाइल नेटवर्क के बजाय इंटरनेट का उपयोग संदेशों को प्रसारित करता है! इसलिए इसका अर्थ ‘ओवर द टॉप’ यानी ओटीटी हैं! जैसे की फेसबुक के स्वामित्व वाला मोबाइल एप्लिकेशन व्हाट्सएप है! जो की इंटरनेट के माद्यम से स्मार्टफोन पर टेक्स्ट मैसेजिंग को बदलने का काम करता है! इसमें से कई अन्य तमाम OTT मैसेजिंग प्लेटफार्म है! जैसे की Viber, WeChat, iMessage, Skype, Telegram इत्यादि!

यह भी पढ़े:Amazon Prime क्या है? प्लान्स और फायदे

OTT फुल फॉर्म विडियो के जरिये जाने

FAQ- OTT Full Form से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा है?

Ans: ऑनलाइन बेस्ट ओटीटी की बात की जाए तो आपको प्ले स्टोर में काफी अच्छे ओटीटी देखने को मिलते है! जिसमे से कुछ ओटीटी के नाम नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार इत्यादि अन्य भी शामिल है! इसमें समय-समय के साथ आपको नए कंटेंट उपलब्द कराये जाते है!

Q2: ओटीटी प्लेटफॉर्म का पूरा नाम क्या है?

Ans: ओटीटी(OTT) इसका पूरा नाम ‘ओवर दा टॉप’ होता है!

Q3: ओटीटी प्लेटफॉर्म कितने हैं?

Ans: भारत में लगभग 46 ओटीटी प्लेटफॉर्म है! जो उपभोक्ता को नए और ओरिजिनल कंटेंट उपलब्ध कराता है!

Q4: भारत में पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन सा था?

Ans: भारत में पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम ‘BigFlix’ बिगफ्लिक्स था जिसकी शुरुआत सन 2008 में की गयी थी! इसकी पहल रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा की गयी थी!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा OTT Full Form in Hindi अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *