Skip to content

इंटरनेट का क्या महत्व है? इंटरनेट के लाभ और हानि

Internet Ka Kya Mahatva hai: दोस्तों, इंटरनेट से आज क्या कुछ नही हो सकता चाहे वो ऑनलाइन खाना आर्डर करना हो या फिर ऑनलाइन रिचार्ज करना हो! और भी कई सारे काम जो इन्टरनेट के द्वारा संभव हो पाते है! और इंटरनेट आज के समय में हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है! यह आप सब भली भाति जानते ही होंगे! इस विषय के बारे में हम आपको पूरा विस्तार के समझाने की कोशिस करेंगे! जैसे की इंटरनेट का क्या महत्व है, Internet के लाभ और इंटरनेट के हानि उसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

इंटरनेट का क्या महत्व है? इंटरनेट के लाभ और हानि

इंटरनेट का क्या महत्व है?

दोस्तों, वर्तमान में इंटरनेट हमारे जीवन में बहुत ही आवश्यक हो गया है! अगर इंटरनेट एक सेकंड भी बंद हो जाए तो हमे कई करोडो का नुक्सान देखने को मिल सकता है! हमारी पूरी दुनिया इंटरनेट पर ही टिकी हुई है! बिना इंटरनेट के कोई काम संभव नही है! चाहे किसी को ऑनलाइन पेमेंट करना हो या फिर एटीएम में से पैसे निकालने हो! बिना इंटरनेट के कोई भी काम संभव नही है!

और अगर इंटरनेट हमारी जिन्दगी में नही होता तो हम नयी-नयी टेक्नोलॉजी से अनजान होते! और इंटरनेट से हम एक दुसरे से जुड़े हुई है! किसी ना किसी माद्यम से चाहे वो फेसबुक हो या ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम ! और यह सब इंटरनेट के माद्यम से संभव हो रहा है! बिना इंटरनेट के यह सब असंभव है!

Internet के लाभ: (Advantages  Of Internet)

Online shopping: कभी- कभी हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त होते है! की हमे मार्किट में जाने का समय नही मिल पाता जिससे हम उस समय काफी निराश होना पड़ता है! पर हम इंटरनेट के माद्यम में हम घर पर बैठे ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है! अगर किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट में बदलाव करना होता है! तो वह घर पर ही होता जाता है!

Business promotion: जब हम अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करते है! और स्टार्टअप शुरू तो कर लेते है! पर जब तक उसका प्रचार नही करेंगे! तो वह एक से दुसरे व्यक्ति तक नही पहुच पायेगा! अगर पहुच ही नही पायेगा तो हमे नुकसान देखने को मिल सकता है! जिसे आप या फिर कोई अन्य व्यक्ति यह कभी नही चाहेगा! तो वहा पर इंटरनेट हमारे लिए काफी काम आ सकता है! जिससे की हम अपने Businessका promotion इंटरनेट के माद्यम से कर सकते है!

Online jobs: जब से हम इंटरनेट से जुड़े है! तो हमारे कई काम आसान हो गए है! पहले हमे जॉब्स में पाने के लिए दफ्तर में जाना पड़ता था! पर अब हम घर बैठ-बैठे ऑनलाइन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है! और यह सब इंटरनेट के द्वारा संभव हो पा रहा है!

Entertainment:  जब भी हमारे पास फ्री टाइम होता है तो हमे उस समय कुछ समाज में नही आती की हम क्या करे! और उस समय हमे काफी बोर होना पड़ता है! तो उस समय इंटरनेट हमारे लिए बहुत ही काम आता है! जिसकी मदद से हम ऑनलाइन मूवीज, वेब सीरीज और गाने सुन सकते है! जिससे हमारा आसानी से टाइमपास हो जाता है!

इंटरनेट के हानि(Disadvantages  Of Internet)

Spam email: जितने इंटरनेट के फायदे है! उससे ज्यादा इसके नुक्सान भी है! हम में से कई लोग मेल का प्रयोग अवस्य करते होंगे! तो उसमे आपने कई बार देखा होगा की Spam Mail आती हुई! जिसमे आपको लालच दिया जायेगा पैसे कमाने का! और कहा जाएगा पैसा कमाने के लिए दिए गए लिक पर क्लिक करे! जिससे आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है! और आपसे दोखादडी कर के आपकी निजी पर्सनल डाटा को हासिल कर सकते है!

Waste of time: इंटरनेट कई लोगो के लिए अच्छा साबित हो सकता है! और कई लोगो का यह टाइम पास का जरिया बन चुका है! वह कैसे इस बारे में बात करते है! कई लोग टाइम पास करने के लिए घंटो- घंटो तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समय बिता देते है!  

Internet Addiction:  लत जिसका अर्थ है! Addiction जो की बहुत ही बुरी चीज है! अगर यह लग गयी तो यह चीज आसानी से नही छुटती! वैसे ही इंटरनेट की लत है! इसका इतना ही प्रयोग करना चाहिए जितनी इसकी जरुरत हो!

Exploitation:  इंटरनेट में इसका प्रभाव बहुत तेजी से फेलता है! कई लोग इसका गलत इतेमाल के लिए प्रयोग करते है! जैसे किसी को बदनाम करने के लिए उसका विडियो बनाकर उससे अलग अलग सोशल मीडिया में वायरल कर देते है! और बाद में उसको परेशान करके उसका शोषण करते है! जो की किसी व्यक्ति पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है!

FAQ- इंटरनेट से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: Internet की शुरुआत कब हुई!

Ans: सन 1969 में हुई!

Q2: इंटरनेट की खोज किसने की!

Ans: इन्टनेट की खोज Vinton Cerf और Bob Kahn ने की!

Q3: इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?

Ans: इंटरनेट (Internet) का पूरा नाम ‘Interconnected Network’ है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा! इंटरनेट का क्या महत्व है! इंटरनेट के लाभ और हानि अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले! हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए pop-up notifications के ‘yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *