Skip to content

(100% रियल तरीके से) Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये-2023

Instagram Par Followers Kaise Badhaye : आजकल इंटरनेट के समय में अगर सोशल मीडिया की बात की जाए तो इसका दौर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है! हर कोई न कोई व्यक्ति इस प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है! और अक्सर लोग इसके बढ़िया फीचर और रील्स के वजह से ट्रेंडिंग में रहता है! इस प्लेटफार्म में कई लोग पोपुलर होना चाहते है! और कई लोग अपने व्यवसाय का प्रचार करने के लिए इंस्टाग्राम का प्रयोग करते है!

और जब तक आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स ना हो तो आपको इंस्टाग्राम प्रयोग करने का फायदा नही रह जाता! इसे से जुड़े आर्टिकल हमने आपके लिए लिखा है! जिससे आप इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स आसानी से बड़ा सकते है! उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत ध्यानपूर्वक पढ़िए तभी आप इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बना पाएंगे!

Instagram में Followers कैसे बढ़ाये

Instagram में अकाउंट कैसे बनाये?

आप इंस्टाग्राम को गूगल प्ले स्टोर से सीधा इंस्टॉल भी कर सकते तथा इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले हमे Create Account पर जाना होता है! यदि आपका फेसबुक अकाउंट बना है तो आप सीधा फेसबुक से जोड़ सकते है!

  • उसके बाद आपको अपने बारे में कुछ Basic जानकारी देनी होती है! जैसे की ईमेल आईडी और अपना फोन नंबर इत्यादि!
  • उसके बाद आप अपना अकाउंट दो तरीके से बना सकते एक तो अपने फोन नंबर से या दूसरा अपनी ईमेल आईडी से बना सकते है!
  • आप दोनो में से किसी से भी बना सकते है! पर दोनो में एक सामान्य बात ये है! कि आप अपने फोन नंबर से करे या फिर इमेल आईडी से आपको सिर्फ Verification कोड के लिए अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर देना पड़ता है!
  • उसके बाद आपको अपना User Name और अपना नया पासवर्ड Create करना होता है! फिर आखरी में अपनी जन्मथिति देनी पड़ती है!
  • ये सब Process करने के बाद आपका अकाउंट आसानी से इंस्टाग्राम में बन जाता है और आप अपनी प्रोफाइल फोटो भी सेट कर सकते है!

Instagram पर Followers कैसे बढाये?

1:अपने Instagram अकाउंट को Professional अकाउंट में बदले!

यदि आप इंस्टाग्राम में सच में फॉलोवर्स बढाना चाहते है! तो अपने Instagram को स्विच करके Professional अकाउंट में बदलना होगा! इसको करने से आपको अनेक फायदे की मिलते है! जैसे की आपकी की हुई पोस्ट में कितनी View आये है! अथवा आपकी प्रोफाइल में कितने लोगो ने विजिट किया है!  

2: Instagram में प्रतिदिन पोस्ट करे!

यदि आप इंस्टाग्राम में सही तरीके से फॉलोवर्स बढाने की सोच रहे है! तो आपको बता दे की सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने से आपके फॉलोवर्स नही बढ़ जायेंगे उसके लिए आपको प्रतिदिन दो से तीन पोस्ट डालनी है! तभी आपके रियल और सही तरीके से फॉलोवर्स बढ़ पाएंगे! ऐसा करने से यूजर को भी यह लगता है की इस अकाउंट में Daily पोस्ट किये जाते है! और आपके 100% फॉलोवर्स बढने के चांस बन जाते है!

3: अपनी Instagram प्रोफाइल को Customize करे!

इंस्टाग्राम में Customize का मलतब यह है! की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से बनाना जैसे की अपनी Profile फोटो ,और Bio को आकर्षक बनाना जिसे आपके फॉलोवर्स बढ़ सके है! और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आप अपना Social Media और YouTube चैनल का लिंक लगा दे! और ये सब करने से आपका अकाउंट एक दम प्रोफेशनल के जैसे दिखेगा और लोगो को आकर्शित करेगा!

4: Niche के According अपनी Post करे!  

आपने इंस्टाग्राम में जिस भी Related niche में अपना अकाउंट बनाया है! आपको उस Niche के ही अनुसार आपको पोस्ट बनानी है! और फोटो को इस तरह से Attractive बनाना है! जिससे लोग आपकी प्रोफाइल में विजिट करे और आपके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करे!

5: Instagram अकाउंट में Hashtags  का प्रयोग करे

जब भी हम कोई Instagram पर पोस्ट को अपलोड करते है! तो उसके लिए आपको hashtags लगाना बहुत जरुरी होता है! आपको बता दे की आपकी जिस Category की पोस्ट होती है! सिर्फ आपको उसी Category से जुड़े hashtags का इस्तेमाल करना होता है! इसे आपकी पोस्ट बहुत ही जल्दी वायरल होती है! और इस तरीके से आपकी पोस्ट वायरल होती है! और आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच पाती है!

6: Post में Tag का प्रयोग करे!

इंस्टाग्राम का पोस्ट करते समय Tags का प्रयोग जरुर करे इससे आपको पोस्ट दुसरे व्यक्ति तक वायरल होते है! जिससे आपकी कई सारे Benefit देखने को मिलते है! जिससे आपके पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा Views मिलते है ! और आपकी प्रोफाइल में भी लोग विजिट करते है!जिस कारण से आपके फॉलोवर्स बढने के भी चांस काफी हो जाते है!

7: Instagram में Reels विडियो बनाये

Instagram में अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा Reels बनाये और उसे पोस्ट कर दे जिसे लोग आपकी रील्स को देखेंगे और लाइक्स करेगे और आपको फॉलो करेगे यदि अगर आप रोज रील्स या पोस्ट डालते हो तो आपकी रील्स की रीच बढ़ जाएगी आप सोच रहे होंगे की रीच बढ़ने से ऐसा क्या होगा अगर में आपको सरल भाषा में बताऊ तो आपकी रील्स या पोस्ट को जयादा लोगो तक पहुच पायेगी और आपके फॉलोअर्स जल्दी से बढ़ जायेंगे और आपका अकाउंट फेमस हो जायेगा!

8: Instagram में Story का प्रयोग करे!

अपने Instagram अकाउंट स्टोरी का प्रयोग करे! इससे आपका अकाउंट यूजर की नजरो में रहेगा और आपकी स्टोरी किसी दुसरे व्यक्ति को भी शेयर करेगा! जिससे आपके फॉलोअर्स बढने में काफी मदद मिलेगी!

9: अन्य User के साथ Collaborate करे

इन्स्टाग्राम पर आपको उस व्यक्ति से कांटेक्ट करना है जिनके पास आपसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है और कोशिश कीजिये की आप उनके साथ लाइव आकर आपस में बातचीत करे! इसके आपको यह फायदा होने वाला की उस उस व्यक्ति के फोल्ल्वेर्स आपकी प्रोफाइल में विजिट करेंगे जिससे आपके पेज तो ज्यादा रीच मिलेगी! यदि उस यूजर का आपकी प्रोफाइल पसंद आती ही तो वो आपको फॉलो कर लेगा जिससे आपके इन्स्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे!

10: Viral टॉपिक कर कंटेंट बनाये

इन्स्टाग्राम पर आपको जल्दी और कम समय में फोल्लोवेर्स को बढ़ाना है तो आप केवल वायरल टॉपिक में अपने कंटेंट को तैयार करे! यदि आप वायरल कंटेंट पर पोस्ट बनाते हो तो आपकी पोस्ट जल्दी से वायरल हो जाती है और अक्सर आपने सोशल मीडिया में देखा ही होगा की लोग अपने पेज को ग्रो करने के लिए वायरल पोस्ट का इस्तेमाल करते है! जिससे उसके फोल्लोवेर्स बढ़ने के चांस बढ़ जाते है!

यह भी पढ़े:

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये विडियो के जरिये जानिए

FAQ- इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाए अन्य पूछे गए सवाल

Q1: इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Ans: इंस्टाग्राम पर यदि आप 1K फॉलोअर्स जल्दी से बढाना चाहते है! तो केवल Trending Topic पर ही काम करे और Reels का प्रयोग करे! इसके माद्यम से आप जल्दी से 1K कुछ ही दिनों में बड़ा सकते है!

Q2: इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें

Ans: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने का सही सही शाम 5 बजे के बाद क्युकी अधिकतर लोग इस सयम फ्री रहते है! इस समय में लोग इंस्टाग्राम का काफी इस्तेमाल करते है!

Q3: इंस्टाग्राम आईडी को वायरल कैसे करें

Ans: अकाउंट बनने के बाद हम रोजाना पोस्ट या वीडियो को लोगो तक शेयर करना होगा! जिसे आपकी पोस्ट या वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स आते है! और धयान रखे की अपने पोस्ट में Hashtags और Tag का प्रयोग अवश्य करे! ऐसा करने से आपकी पोस्ट लोगो तक वायरल होती है!

Q4: इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है

Ans: इंस्टाग्राम पर कभी भी आपको Followers बढाने के पैसे नही मिलते!

Q5: Instagram Analytics से क्या होता है?

Ans: यदि आपने इन्स्टाग्राम पर आपने पेज बना रखा जिसमे आप डेली पोस्ट करते है! तो आपके लिए जानना बहुत जरुरी है! Instagram Analytics के जरिये आप आसानी से अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट की performance को देख सकते है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Instagram Par Followers Kaise Badhaye अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

3 thoughts on “(100% रियल तरीके से) Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये-2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *