Skip to content

Amazon का मालिक कौन है (Who is Owner Of Amazon 2023)

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Amazon Ka Malik Kaun Hai और Amazon किस देश की कंपनी है? अमेज़न यह दुनिया की जानी मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट है! जिसे आप बखूबी जानते है! और अक्सर आपने इस ई-कॉमर्स से सामान भी ख़रीदा होगा! और ऑनलाइन शौपिंग के बात करे तो हमारे दिमाग में अमेज़न से बेहतर कोई वेबसाइट नही आती! क्युकी इसमें आपको अत्यधिक ऑफर और फ़ास्ट डिलीवरी की सर्विस दी जाती है! यदि आप अमेज़न के बारे में अधिक जानकरी पाने चाहते है! तो इस आर्टिकल तो अंत तक पढ़े!

Amazon का मालिक कौन है (Who Is Owner Of Amazon)

Amazon (अमेज़न) के मालिक यानी इस कंपनी ओनर का नाम जेफ बेज़ोस(Jeff Bezos) है! इनका जन्म 12 जनवरी 1964  अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था! इन्होने अपनी पढाई 1986 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक किया था। और अमेज़न कंपनी की शुरुआत इन्होने सन 5 जुलाई 1994 की थी! और वर्तमान 2023 में यह दुनिया के पांचवे सबसे धनी व्यक्ति में से एक है! जेफ बेज़ोस के पास लगभग कुल संपति 114.5 बिलियन डॉलर है!

Amazon किस देश की कंपनी है? (Amazon Kis Desh Ki Company Hai)

Amazon (अमेज़न) यह एक अमेरिकन की कंपनी है! और इस कंपनी का मुख्यालय अमरीका के वाशिंगटन में स्थित है! और यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है! ई-कॉमर्स चलाने के साथ-साथ यह कंपनी अपने प्रोडक्ट भी करती है! जैसे Echo, Fire Tablet, Fire TV, Fire OS, Kindle इत्यादि! जो लोगो को बेहद पसंद भी आ रहे है!

यह भी पढ़े: Paytm का मालिक कौन है-Who is Owner Of Paytm

अमेजॉन कंपनी के बारे में (About Amazon Company)

व्यवसाय  ई-कॉमर्स
संस्थापक  जेफ बेज़ोस
स्थापित1994
सीईओएंडी जेसी(Andy Jassy)
वेबसाइटwww.amazon.in

यह भी पढ़े:Samsung किस देश की कंपनी है?

Amazon कंपनी द्वारा कराई जाने वाली सेवाए!

अमेज़न अमेज़न कंपनी के द्वारा प्रदान की जाने वाली सूची कुछ इस प्रकार है!

  • Amazon.com
  • Amazon Alexa
  • Amazon Appstore
  • Amazon Luna
  • Amazon Music
  • Amazon Prime
  • Amazon Pay

भारत में अमेज़न कब लॉन्च हुआ?

विदेशी शहरो में चर्चित होने के बाद इस कंपनी ने अपना कदम भारत में रखा! और भारत में इसकी शुरुआत सन 2012 में हुई थी! इंडिया में इस कंपनी की बात की जाए तो जब भी हम कुछ खरीदने की बात करते है! तो अमेज़न का नाम लिया जाता है!

यह भी पढ़े:Twitter का मालिक कौन है?

Amazon एक दिन में कितनी कमाई करती है?

अमेज़न की एक दिन की कमाई लगभग 340 करोड़ रूपए तक होती है! और वही एक मिनट कमाई की बात की जाए तो यह एक मिनट में लगभग 24,00,000 रूपये तक कमाई हो जाती है! 

अमेजॉन 1 मिनट में कितने रुपए कमाता है?

अमेजॉन की अगर एक मिनट की कमाई की बात की जाये तो अमेज़न एक मिनट में लगभग 2.43 करोड़ रूपये कमाता है!

FAQ-Amazon का मालिक कौन है?

Q1: Amazon कंपनी के सीईओ कौन है?

Ans: Amazon कंपनी के सीईओ का Andy Jassy है!

Q2: Amazon कौन से देश की कंपनी है?

Ans: अमेज़न अमेरिका की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी है! जो की पूरे विश्वभर में सेवाए उपलब्द कराती है!

Q3: Amazon कंपनी की शुरुआत कितने साल पहले हुई थी!

Ans: 28 साल पहले अमेज़न कंपनी की शुरुआत हुई थी!

Q4: वर्तमान में अमेज़न का मालिक कौन है?

Ans: वर्तमान 2023 की बात करे तो अभी अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस है!

Q5: अमेजॉन किसकी कंपनी है?

Ans: अमेजॉन कंपनी जेफ बेजोस जो की इस कंपनी के ओनर है!

Q6: अमेजॉन के मालिक के पास कितना पैसा है?

Ans: अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति इस समय 162 अरब डॉलर है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Amazon का मालिक कौन है (Who is Owner Of Amazon 2023) अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *