Skip to content

Android क्या है जानिए इतिहास और एंड्राइड वर्शन

Android Kya Hai Hindi: दोस्तों, एंड्राइड हालाकि अधिक लोगो को पता ही होगा और कुछ लोगो को नही भी तो चलिए बिना देरी शुरुआत करते है! जब से एंड्राइड की शुरुआत हुई है! तब से ही एंड्राइड नामक शब्द काफी चर्चित में रहा है! और यह लोगो को काफी पसंद भी आने लगा फिर धीरे धीरे मार्किट में इसकी डिमांड बढने लगी!

एंड्राइड एप्लीकेशन के प्रति लोगो में काफी क्रेज देखने को मिलता है! क्युकी इसमें समय के साथ साथ डेवलपर द्वारा इसके लेटेस्ट वर्शन को लॉन्च किया जाता है! जिससे लोगो में और भी उत्साह बढ़ जाता है! और जानिए एंड्राइड क्या है, Android Kya Hai, एंड्राइड का इतिहास, History Of Android, एंड्राइड वर्शन के लिस्ट, List Of Android Versions

Android क्या है? जानिए इसका इतिहास|Android Kya Hai In Hindi

Android क्या है?(Android Kya Hai)

Android एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है! जिसे हम शोर्ट में ‘OS’ भी कहते है! जो की मोबाइल के लिए बनाया गया है! एंड्राइड और मोबाइल यह आपस में एक दुसरे से जुड़े हुए है! क्युकी एंड्राइड ही मोबाइल को स्मार्टफ़ोन बनाता है! एंड्राइड ‘Linux Kernel’ पर आधारित होता है! जिसको सर्वर और कंप्यूटर डेस्कटॉप के द्वारा इस्तेमाल किया गया है!

और एंड्राइड को गूगल द्वारा डिज़ाइन किया गया है! और देखा जाए तो आज कल हर कोई एंड्राइड स्मार्टफ़ोन का प्रयोग अवश्य करता ही होगा! क्युकी एंड्राइड में मल्टीटास्किंग कार्य एक समय में कर सकते है! जैसे गाने सुनते-सुनते हम चैटिंग और पैसे ट्रान्सफर भी कर सकते है!

एंड्राइड का इतिहास(History Of Android)

एंड्राइड की शुरुआत की बात करे तो इसकी शुरुआत सन 2003 में हुई थी! और Android.Inc की खोज Andy Rubin के द्वारा की गयी थी! सन 2005 के दौरान रुबिन ने सैमसंग और एचटीसी कंपनी के साथ सौदे करने की कोशिश की पर कुछ समय के बाद उस वर्ष गूगल ने 50 मिलियन डॉलर में कंपनी को खरीद लिया! फिर इसको सन  2007 में गूगल द्वारा Officially लॉन्च किया गया! और यह सबसे पहले सन 2008 में ‘HTC Dream’ एंड्राइड मोबाइल में लॉन्च किया गया था! और इस मोबाइल को ‘T-Mobile G1’ के नाम से भी जाना जाता था!

एंड्राइड की घोषणा 23 सितंबर, 2008 को की गई थी! और यह मार्किट में चलने वाला सबसे पहला एंड्राइड सिस्टम था! फिर सन 2008 के बाद से एंड्राइड में कई बार अपडेट देखने को मिले! और जब भी एंड्राइड वर्शन में कुछ नया अपडेट किया जाता है! वह लोगो को बेहद पसंद भी आता है! क्युकी एंड्राइड अपने यूजर के लिए हर बार कुछ नया लेके आता है!

एंड्राइड वर्शन के लिस्ट (List Of Android Versions)

इस में आपको शुरू से एंड्राइड के बारे जानकारी दी जायेगी की यह कब कब Release किये गए थे!

Android Version ListOS ListReleased Year
Android Version 1.0Alpha23 Sep 2008
Android Version 1.1Beta9 Feb 2009
Android Version 1.5Cupcake27 Apr 2009
Android Version 1.6Donut15 Sep 2009
Android Version 2.0 – 2.1Eclair26 Oct 2009
Android Version 2.2- 2.2.3Froyo20 May 2010
Android Version 2.3- 2.3.7Gingerbread6 Dec 2010
Android Version 3.0 – 3.2.6Honeycomb22 Feb 2011
Android Version 4.0 – 4.0.4Ice Cream Sandwich18 Oct 2011
Android Version 4.1 – 4.3.1Jelly Bean9 Jul 2012
Android Version 4.4 – 4.4.4Kitkat31 Oct 2013
Android  5.0- 5.1.1Lollipop4 Nov 2014
Android Version 6.0 – 6.0.1Marshmallow5 Oct 2015
Android Version 7.0 -7.1.2Nougat22 Aug 2016
Android Version 8.0 – 8.1Oreo5 Dec 2017
Android Version 9.0Pei6 Aug 2018
Android Version 10Quince Tart3 Sep 2019
Android 11Red Velvet Cake8 Sep 2020
Android 12Snow Cone4 Oct 2021
Android 12LSnow Cone v27 Mar 2022
Android 13Tiramisu15 Aug 2022

यह भी पढ़े:

Amoled Display क्या है? जानिए इसका इतिहास

Teamviewer क्या है? और यह कैसे काम करता है?

FAQ-Android से जुड़े कुछ सवाल

Q1: एंड्राइड का अविष्कार किसने किया?

Ans: एंड्राइड का अविष्कार ‘Andy Rubin’ के द्वारा हुआ था!

Q2: एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन कौन सा है?

Ans: एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन ‘Android 13’  इसको 15 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था!

Q3: एंड्राइड किसकी कंपनी है?

Ans: एंड्राइड गूगल द्वारा विकसित कंपनी है! हलाकि इसका अविष्कार ‘Andy Rubin’ के द्वारा किया गया था! पर अब ये गूगल की कंपनी है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Android क्या है जानिए इतिहास और एंड्राइड वर्शन के लिस्ट अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *