नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की TeamViewer क्या है? और यह कैसे काम करता है? टीमव्यूअर एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है! जिसे कई लोग इसे बेहद अच्छे से जानते भी होंगे! हलाकि इसका प्रयोग भी करते होंगे! ये एक प्रकार का सॉफ्टवेर है! जो की कंप्यूटर व मोबाइल के लिए बनाया गया है! ये सॉफ्टवेर अक्सर आपको हर किसी व्यक्ति के कंप्यूटर में आसानी से मिल जायेगा!
टीमव्यूअर सॉफ्टवेर के माद्यम से हमारे कई बड़े- बड़े काम मिनटों की बजाये चुटकियो में हो जाते है! जिसे हर कोई व्यक्ति इसका उपयोग करना चाहेगा! क्युकी इसमें इतने कई सारे इसे फीचर है! जिससे हमारे कई सारे काम आसानी घर पर ही हो जाते है! यदि आप टीमव्यूअर के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है! तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!
Table of Contents
TeamViewerक्या है? (TeamViewer Kya Hai In Hindi)
टीमव्यूअर(Teamviewer) इंटरनेट के द्वारा चलने वाला एक सॉफ्टवेर है! जो की विंडोज सिस्टम के लिए बनाया गया है! और आपको बता दे की ये रिमोट एक्सेस और रिमोट कंट्रोल एक आधुनिक सॉफ्टवेयर है! जिसकी मदद के हम कई सारे काम घर बैठे या फिर ट्रेवलिंग करते समय भी बेहद आसानी से कर सकते है! टीमव्यूअर के माद्यम से अपने कंप्यूटर से दुसरे व्यक्ति के कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर कर सकते है! जिसे हम रिमोटली एक्सेस(Remotely Access) कहते है! टीमव्यूअर जो की सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सॉफ्टवेर है! और इस सॉफ्टवेर को हम Windows, Android, Linux, Mac, iOS में प्रयोग कर सकते है!
TeamViewer को PC में कैसे Download करे?
TeamViewer का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने कंप्यूटर में इसे इनस्टॉल करना होगा! उसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेपस को फॉलो करना होगा! फिर आप टीमव्यूअर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है!
#1: टीमव्यूअर डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में ‘TeamViewer‘ लिख लेना और सर्च कर लेना है!
#2: उसके बाद आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट दिख जायेगी! जो की आपको पहले सर्च रिजल्ट में ही दिख जाएगी! आपको उस पे क्लिक कर लेना है!
#3: वेबसाइटखुलने के बाद आपको वहा पर ‘ Free Download’ का आप्शन दिखाई देगा! आपको डाउनलोड के आप्शन कर क्लिक कर लेना है! जिसमे आपको कई ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड के लिए मिलेगा आपको सिर्फ Window के आप्शन पर क्लिक कर लेना है!
#4: डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर दो आप्शन दिखाई देगा! जिसमे से एक 32-bit Version और 64-bit Version दिखेगा!
#5: उसके बाद जितने भी bit Version का आपका PC है! उतने bit का आपको डाउनलोड कर लेना है! डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रयोग कर सकते है!
TeamViewer कैसे काम करता है?
यदि आप टीमव्यूअर का इस्तेमाल करना नही जानते तो हम आपको इस लेख बताएँगे की ये कैसे काम करता है! और इसका आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है!
#1. यदि आपको टीमव्यूअर को अपने PC में इनस्टॉल कर लिया तो आपको इसे खोल लेना है!
#2. उसके बाद आपको ‘Remote Control’ वाला आप्शन दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक कर लें है!
#3. इससे आपकी स्क्रीन को दूसरा व्यक्ति एक्सेस कर सकता है! ऐसा करने से दुसरा व्यक्ति आपका कंप्यूटर को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है!
#4. और यदि आपको किसी दूसरे व्यक्ति का कंप्यूटर का एक्सेस लेना है! उसके लिए आपको एक दूसरा आप्शन दिखाई देगा! ‘Control Remote Computer’ और आपको नीचे ब्लेंक आप्शन दिखेगा! उसमे आपको अपनी ‘Partner ID’ डालनी होगी!
#5. इससे आप अपने पार्टनर की स्क्रीन को शेयर कर सकते है! और आपको नीचे Connect का बटन दिखाई देगा जिस आपको क्लिक कर लेना है! और अपने कंप्यूटर में उस व्यक्ति की स्क्रीन शेयर हो जाएगी!
टीमव्यूअर के फायदे (Benefits Of TeamViewer)
टीमव्यूअर के कई ऐसे आप्शन है! जिसके प्रयोग बहुत बार किया जाता है! जिसमे से Remote Access, File transfer, Online meeting है! और हम इन आप्शन को आपको विस्तार में बताने की कोशिश करेंगे! तो चलिए जानते है!
Remote Access– रिमोट एक्सेस के जरिये हम किसी दुसरे व्यक्ति की मदद रिमोट एक्सेस से कर सकते है! वह कैसे इसे जानते है! अगर किसी व्यक्ति के PC में किसी भी प्रकार की समस्या देखनो को मिलती है! तो वह Remote Access के जरिये उस समस्या का हल स्क्रीन शेयर करके आसानी से कर सकता है!
File transfer– इस आप्शन के माद्यम से हम दुसरे व्यक्ति के PC में से ऑनलाइन File, Documents, Audio,Video अपने PC में ट्रान्सफर कर सकते है!
Online meeting– ऑनलाइन मीटिंग में हम एक मिनट में कई लोगो के साथ कनेक्ट हो सकते है! इसका यह फायदा है! की कई हमारी मीटिंग कही पर तय की जाती है! और उस टाइम के दौरान हम टाइम से नही पहुच पाते तो आप इसके जरिये आप उसने कनेक्ट हो सकते है!
FAQ- TeamViewer से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल
Q1: क्या कोई मेरा कंप्यूटर टीमव्यूअर के साथ देख सकता है?
Ans: जी, हा यदि आप किसी दुसरे व्यक्ति को टीमव्यूअर आईडी और पासवर्ड बताते है! तब आपका कंप्यूटर टीमव्यूअर के साथ देख सकता है?
Q2: मोबाइल में टीमव्यूअर में पार्टनर आईडी क्या है?
Ans: मोबाइल में टीमव्यूअर में पार्टनर आईडी का मतलब यह होता है! की आप अपनी पार्टनर की आईडी आपने मोबाइल में शेयर कर सकते है!
Q3: मैं टीमव्यूअर को कब तक फ्री में इस्तेमाल कर सकता हूं?
Ans: टीमव्यूअर आपको एकदम फ्री मिलता है! इसका आपका कोई भी चार्ज नही देना पड़ता!
Q4: मैं अपनी टीमव्यूअर आईडी कैसे ढूंढूं?
Ans: यदि आपको अपनी टीमव्यूअर आईडी को खोजना है! तो उसके लिए आपको टीमव्यूअर खोलना है! इसके बाद ‘Remote Control’ का एक आप्शन दिखेगा उस आपको अपनी टीमव्यूअर आईडी जायेगा! आप हमारे इस आर्टिकल के स्क्रीन शॉट में भी देख सकते है!
Q5: टीम व्यूअर ऐप क्या है?
Ans: टीम व्यूअर एक रिमोट कंट्रोल मोबाइल ऐप है! जो की एंड्राइड यूजर और विंडोज के लिए भी बनाया गया है! इस ऐप के माद्यम से आप लाइव मीटिंग अथवा फाइल भी ट्रान्सफर कर सकते है!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Team viewer क्या है? और यह कैसे काम करता है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!