Skip to content

ATM का अविष्कार किसने और कब किया!

Atm Ka Avishkar Kisne Kiya : एटीएम जिसका हिंदी में अर्थ ‘स्वचालित टेलर मशीन’ होता है! एटीएम मशीन यह एक नकद निकासी मशीन है! जिसके जरिये हम इस मशीन से किसी भी टाइम में पैसे को निकाल सकते है! जैसा की आपको पता ही होगा! बैंक खुलने का समय और अवकाश का पहले ही टाइम टेबल तय होता है!

और कभी किसी समय हमे पैसो की काफी आवश्यकता पड़ जाती है! और उस समय अगर बैंक बंद हो जाये तो! हमे काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है! और उस समय एटीएम मशीन हमारी काफी परेशानी हो हल कर देती है! और यदि आप एटीएम के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है! तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

ATM का अविष्कार किसने और कब किया!
ATM का अविष्कार किसने और कब किया!

ATM मशीन क्या है?

एटीएम मशीन एक नकद पैसे निकालने की मशीन है! जिसके द्वारा हम 24*7 में किसी भी समय निकाल सकते है! इस मशीन का प्रयोग आप बैंक द्वारा उपलब्द कराये कार्ड के जरिये इस्तेमाल कर सकते है! जब से एटीएम का अविष्कार हुआ है! तब से हमारी लाइफ और भी आसान हो चुकी है! हम बिना बैंक जाए एटीएम मशीन से पैसे निकाल और जमा भी कर सकते है!

और भी जैसे धन हस्तांतरण, शेष पूछताछ या खाता जानकारी पूछताछ और वित्तीय लेनदेन बिना बैंक जाये और बिना किसी बैंक कर्मचारियों से बातचीत के यह सारे काम एटीएम मशीन के जरिये संभव हो पाते है!

और एटीएम मशीन को अलग- अलग नाम से जाना जाता है! जिसे यूनाइटेड स्टेट्स में ATM (Automated Teller Machine) कहा जाता है! और कनाडा शहर में इसे ABM (Automated Banking Machine) कहा जाता है!

 ATM का अविष्कार किसने और कब किया!

ATM का अविष्कार जॉन शेफर्ड-बैरन द्वारा किया गया था! और जॉन शेफर्ड जी का जन्म 23 जून 1925 को हुआ था! इन्होने एटीएम (ATM) मशीन का अविष्कार सन 1967 में किया था!

एटीएम मशीन का इतिहास (History Of ATM Machine)

ATM मशीन के अविष्कार की बात की जाये तो सन 1967 में जॉन शेफर्ड-बैरन द्वारा की गयी थी! और इनके दिमाग में यह आईडिया तब आया जब यह एक दिन बैंक में पैसे निकालने बैंक पहुचे तो तब उस समय बैंक बंद हो चुका था! तब उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उस समय उसके दिमाग में एक आईडिया ने जन्म लिया  और तभी से इन्होने इस पर काम करना शुरु कर दिया! और इनकी बनाई गयी एटीएम मशीन पहली बार 27 जून 1967 लंदन में बारक्लेज बैंक शाखा में लगाया गया था!

इस एटीएम मशीन का प्रयोग करने वाले पहले व्यक्ति अंग्रेजी हास्य अभिनेता रेग वार्नी थे! जिन्होंने 27 जून 1967 को  उत्तरी लंदन, यूनाइटेड किंगडम में अपनी एनफील्ड टाउन शाखा में बार्कलेज बैंक द्वारा एटीएम प्रयोग किया था

हलाकि एटीएम मशीन बनाने का पहला आईडिया जॉर्ज सिमजियन को 1939 में आया था! तब इस मशीन से नकद वितरण की सुविधा नहीं थीं। पर कुछ तकनिकी समस्या के कारण से यह मशीन असफल रही! और इन्होने सन 1939 के दौरान जॉर्ज सिमजियन इस मशीन को पेटेंट करा लिया था!

फिर सन 1961 में उन्होंने पहली बार एटीएम मशीन न्यूयॉर्क शहर में लगाई थी! और उस एटीएम मशीन का नाम मेटीस रखा था! फिर लगभग छह महीने के भीतर इस मशीन मशीन को वहा से हटा दिया!

बात की जाये तो वर्तमान में एटीएम मशीन के बारे में हर कोई जनता ही होगा! यह हमारी डेली लाइफ प्रयोग होने वाला हिस्सा बन चुका है! जिससे हम एक दिन में लाख से भी ज्यदा पैसो की लेनदेन करते है! और इस एटीएम मशीन की मदद से हमारे पैसो से जुडी समस्या मिनटों में दूर हो जाती है!

Metaverse क्या है? कैसे होगी वर्चुअल और असली दुनिया!

FAQ-ATM के बारे में पूछे गए सवाल

Q1: एटीएम का खोज कब हुआ था?

Ans: सन 1939 में एटीएम का खोज हुआ था!

Q2: एटीएम के खोजकर्ता कौन है?

Ans: John Shepherd Barron

Q3: ATM  का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: ATM का फुल फॉर्म ‘Automated Teller Machine’ है! इसका हिंदी में अर्थ ‘स्वचालित टेलर मशीन’ है!

Q4: ATM की शुरुआत करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा था?

Ans: भारत में पहले ATM की शुरुआत HSBC बैंक द्वारा की गयी थी!

Q5: भारत में ATM कब आया?

Ans: भारत में प्रथम एटीएम मशीन 1987 में आया था! जो की HSBC बैंक ने लगाया था!

Q6: पूरे भारत में कितने एटीएम हैं?

Ans: रिज़र्व बैंक के दौरान पूरे भारतवर्ष में लगभग 2,211,658 एटीएम मशीन है!

Q7: एटीएम का पुराना नाम क्या है?

Ans: एटीएम का पुराना नाम ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा ATM का अविष्कार किसने और कब किया! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *