नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Blue Star Kaha Ki Company Hai ब्लू स्टार यह एक बहुत ही बड़ी जानी मानी कंपनी है! जो की सन 1943 से इसकी शुरुआत हुई! आज यह बहुत ही कामयाब कंपनियों में से एक बन चुकी है! और यह एयर कंडीशनिंग छेत्र में देश की सबसे दूसरी बड़ी कंपनी है!
इस कंपनी का अपना 78 साल का अपना अनुभव है! और इस कंपनी ने कस्म्टर के बीच अपना एक विस्वास बनाया हुआ है! जो की हर कोई अवस्य जनता ही होंगे! और यदि आप ब्लू स्टार कंपनी के बारे में अधिक जानकरी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल तो अंत तक पढ़े!
Table of Contents
Blue Star कहा की कंपनी है?
ब्लू स्टार यह भारतीय बहुराष्ट्रीय घरेलू उपकरण कंपनी है! इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई यानि की महाराष्ट्र में स्थित है! इस कंपनी को ‘Blue Star Engineering Company Private Limited’ के नाम से जाना जाता है!
ब्लू स्टार कंपनी के बारे में(About Blue Star Company)
व्यवसाय | इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलु उपकरण |
संस्थापक | मोहन टी आडवाणी |
स्थापित | 1943 |
चेयरमैन | शैलेश हरीभक्ति |
वेबसाइट | www.bluestarindia.com |
Blue Star कंपनी के मालिक कौन है?
ब्लू स्टार कंपनी के मालिक का नाम मोहन टी आडवाणी है! इस कंपनी की शुरुआत सन 1943 में श्री आडवाणी जी ने केवल दो कर्मचारियो और दो हज़ार रुपये से की थी! उस समय इनकी उम्र तीस वर्ष की थी! जब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था। तब यह उनकी केवल आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा थी! जो इस कंपनी को आगे लेके गए!
ब्लू स्टार कंपनी, श्री मोहन टी आडवाणी के नेतृत्व में भारत में वाटर कूलर के निर्माण में अग्रणी रही। मार्केटिंग के लिए उनकी प्रतिभा के साथ-साथ भारतीय ग्राहकों के बारे में उनकी सहज समझ के साथ, ब्लू स्टार कंपनी एक निर्माण कंपनी के रूप में विकसित हुई। वर्तमान में ब्लू स्टार कंपनी प्रगति की और बढ़ रही है! जो की काफी कम कंपनिया कर पाती है!
यह भी पढ़े :- सोनी किस देश की कंपनी है
Blue Star कंपनी कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है?
- एयर कूलर
- एयर कंडीशनर,
- वाशिंग मशीन,
- रेफ्रीजिरेटर,
- कोल्ड स्टोरेज,
- माइक्रोवेव
- वाटर डिस्पेंसर
- एयर पुरिफिएर्स
Blue Star कंपनी का इतिहास (History)
ब्लू स्टार की खोज 1943 में की गयी थी! इसकी खोज मोहन टी आडवाणी के द्वारा की गयी थी! इसकी शुरुआत Reconditioning कंपनी के तौर पर हुई थी! फिर कुछ समय के बाद इस कंपनी ने आइस कैंडी मशीन और बोतल कूलर में अपने Business की शुरुआत की थी! जो उस समय काफी चला और इन्होने इस कंपनी ने अपने Business बढाने के लिए अपना कार्यालय दुबई में खोल लिया था!
फिर इस कंपनी ने 1969 में अपना IPO (Initial public offering ) लॉन्च किया जो की नेशनल बॉम्बे स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुआ! अभी के समय इस कंपनी के चार Manufacturing plant है! जो की दादरा, कालाअंब,वाडा और अहमदाबाद शहर में स्थित है!
FAQ
Q1: Blue Star कंपनी के Chairman कौन है!
Ans: Blue Star कंपनी के चेयरमैन ‘शैलेश हरीभक्ति’ है!
Q2: Blue Star कंपनी के Vice chairman कौन है!
Ans: वीर एस अडवाणी और बी थिअगाराजन
Q3: क्या ब्लू स्टार एक भारतीय कंपनी है?
Ans: जी,हां ब्लू स्टार एक भारतीय कंपनी है! इसके प्रोडक्ट भारत में निर्मित किये जाते है!
निष्कर्स
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Blue Star कहा की कंपनी है? और इसके मालिक कौन है! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes‘ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!
धन्यवाद!