नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की FaceBook Ka Malik Kaun Hai और FaceBook किस देश का है! फेसबुक एक सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफार्म है! इसमें हम किसी भी अनजान व्यक्ति से बात कर सकते है! चाहे वह किसी भी कंट्री का हो उसके लिए आपका अपना फेसबुक अकाउंट होना बहुत जरुरी है! देखा जाये तो वर्तमान में हर कोई इसका प्रयोग कर रहा है! चाहे वो हमारी पिछली पीड़ी या फिर नयी पीड़ी आपको इसमें हर किसी का अकाउंट आपको देखने को मिल ही जाएगा! अगर आप इसके बारे में अधिक जानकरी जानना चाहते है! तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!
Table of Contents
FaceBook क्या है? (FaceBook Kya Hai in Hindi)
फेसबुक एक ऑनलाइन मेस्संगेर एप्लीकेशन है! इस एप्लीकेशन के द्वारा हम अजनबी लोगो से ‘Interact’ कर सकते है! फेसबुक का उपयोग करने के लिए आपकी फेसबुक में अकाउंट होना अनिवार्य है! जिससे हम एक दुसरे से जुड़े सकते है! इसके अलावा फेसबुक में कई अन्य फीचर है! जिसका आप लाभ उठा सकते है! जैसे की वीडियो कॉलिंग, चैटिंग, फोटो शेयरिंग इत्यादि! और इसको हम आसानी से अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर में चला सकते है!
FaceBook का मालिक कौन है? (FaceBook Ka Malik Kaun Hai)
फेसबुक के मालिक एव सीईओ का नाम मार्क जुकरबर्ग है! इनका जन्म सन 14 मई 1984 में हुआ! और इन्होने ने अपनी पढाई हारवर्ड यूनिवर्सिटी से की थी! फेसबुक की इस कंपनी की शुरुआत इन्होने सन 4 फ़रवरी 2004 में की थी! साथ ही इनके कॉलेज के मित्रो का भी काफी बड़ा योगदान इस कंपनी को बनाने में! शरुआती दिनों इन्हें काफी असफलता मिली जिसके बाद से मार्क जुकरबर्ग इसमें काफी परिश्रम किया उसके बाद से इन्होने फेसबुक जैसे बड़ा नेटवर्क तैयार किया!
और इन्हें काफी कम उम्र में सफलता हासिल हुई! जो कि ही कम व्यक्ति कर पाते है! और वर्तमान में फेसबुक एक बहुत ही जाना माना नाम बन चुका है! जो हर कोई इसके बारे में अव्यस्य जानता है!
यह भी पढ़े: YouTube का मालिक कौन है? और ये किस देश की कंपनी है!
FaceBook किस देश की कंपनी है?
फेसबुक यह एक अमेरिका की कंपनी है! इस कंपनी का मुख्यालय कालिफोनिया के मेनलो पार्क में स्थित है! और बात करे तो फेसबुक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है!
फेसबुक एक दिन में कितना पैसा कमाता है?
फेसबुक के एक दिन की कमाई की बात करे तो यह एक दिन में लगभग $319.6 मिलियन प्रति दिन कमाती है! और हर प्रति घंटे लगभग $13.3 मिलियन कमाती है!
FAQ-FaceBook से जुड़े पूछे गए सवाल
Q1: फेसबुक का असली मालिक कौन है?
Ans: फेसबुक के असली मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग है!
Q2: फेसबुक के सीईओ कौन है?
Ans: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है!
Q3: फेसबुक का मालिक कौन है 2023?
Ans: वर्मातमान 2023 में फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग है!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा FaceBook का मालिक कौन है? और ये किस देश की कंपनी है! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!