नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Haier किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है! हायर जो की काफी चर्चित कंपनी है! और हायर कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है! जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओवन, वाशिंग मशीन, टीवी और ड्रायर इत्यादि! जो की काफी उच्च स्तर क्वॉलटि के प्रोडक्ट बनाये जाते है! और लोग हायर कंपनी के प्रोडक्ट को बेहद पसंद भी करते है! जिसमे कोई शक नही है! ये कंपनी कई सालो से मार्किट में अपने प्रोडक्ट के द्वारा काफी चर्चित में भी रहती है! और यदि आप हायर कंपनी से जुडी अधिक जानकारी पाना चाहते है! तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े!
Table of Contents
Haier किस देश की कंपनी है?
Haier यह एक चीनी बहुराष्ट्रीय घरेलू उपकरण कंपनी है! और इस कंपनी का मुख्यालय क़िंगदाओ, शेडोंग शहर में स्थित है! और बात करे तो इस कंपनी की वास्तविक स्थापना 1920 में हुई थी! और 1920 के दौरान कंपनी ने क़िंगदाओ शहर में रेफ्रिजरेटर कारखाने का निर्माण किया! फिर सन 1984 में हायर कंपनी ने क़िंगदाओ शहर में रेफ्रिजरेटर कंपनी के रूप में स्थापित किया था! फिर कुछ साल बाद सन 1991 में इस कंपनी ने अपना नाम बदलकर क़िंगदाओ हायर ग्रुप रख दिया था!
यह भी पढ़े: Samsung किस देश की कंपनी है?
Haier कंपनी के बारे में (About Haier Company)
व्यवसाय | इलेक्ट्रॉनिक्स |
संस्थापक | झांग रुइमिन |
स्थापित | 1984 |
सीईओ | झांग रुइमिन |
Website | www.haier.com |
Haier कंपनी का मालिक कौन है?
Haier जो की काफी जाना माना ब्रांड है! इस कंपनी के मालिक का नाम झांग रुइमिन है! बात करे तो इस कंपनी के मालिक की तो इनका बहुत योगदान रहा है! कंपनी को सफल बनाने में! और वर्तमान में यह कंपनी काफी बड़ी दिग्गज कंपनी को अपने प्रोडक्ट के द्वारा टक्कर दे रही है! और अभी इस कंपनी के प्रोडक्ट पूरे दुनिया भर में मशहूर है!
यह भी पढ़े: Swiggy कंपनी का मालिक कौन है?
FAQ-अकसर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: Haier कंपनी के सीईओ कौन है
Ans: Haier कंपनी के सीईओ (CEO) झांग रुइमिन है!
Q2: हायर किस देश का उत्पाद है?
Ans: हायर चीनी देश का उत्पाद है!
Q3: Haier कंपनी की स्थापना कब हुई थी!
Ans: सन 1920 में
Q4: Haier कंपनी का फ्रिज कितने का है?
Ans: यदि आप Haier कंपनी का फ्रिज लेने की सोच रहे है! तो आपको मार्किट में इसकी कीमत 12000 रूपये से 25000 रूपये तक देखने को मिलेगी!
Q5:Haier कहाँ की कंपनी है?
Ans: Haier यह एक चीन की घरेलू उपकरण कंपनी है!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Haier किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!