Skip to content

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है? और यह किस देश का बैंक है!

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है? और यह किस देश का बैंक है! आईडीएफसीफर्स्ट बैंक यह एक प्राइवेट बैंक है! यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जो की इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी की बैंकिंग शाखा और एक भारतीय गैर-बैंक वित्तीय संस्थान कैपिटल फर्स्ट के विलय से बना हुआ है!

पर आपको बता दे की इस बैंक का पूरा नाम ‘आईडीएफसीफर्स्ट प्राइवेट लिमिटेड‘ है! और यदि आप इस बैंक के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है! तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है? और यह किस देश का बैंक है!

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक यानि इस बैंक का ओनर ‘Infrastructure Development Finance Companyहै! इस बैंक की शुरुआत अक्टूबर 2015 को की गयी थी! फिर इस बैंक को साल 2015 ने NSE(National Stock Exchange) और BSE(Bombay Stock Exchange) में लिस्ट किया गया! फिर साल जनवरी 2018 में IDFC बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट ने विलय की घोषणा की!  विलय के बाद इस बैंक नाम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रखा गया!

फिर साल 2021 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड घोषणा की जिसमे कस्टमर को लाइफटाइम फ्री कार्ड उपलब्ध कराया गया! जिसमे एनुअल फीस Nil रखी गयी थी! और यह बैंक अन्य बैंकों से सेविंग अकाउंट में सबसे ज्यदा इंटरेस्ट देता है! जो की 6% रेट है!

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बारे में(About IDFC First Bank)

व्यवसाय  बैंकिंग वित्तीय सेवाएं  
संस्थापक  इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी  
स्थापित2015
सीईओवी. वैद्यनाथन
वेबसाइटwww.idfcfirstbank.com

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक किस देश का बैंक है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक यह एक भारतीय बैंक है! और इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र स्थित है! और बैंक यह ‘Infrastructure Development Finance Company’ की पैरेंट कंपनी है! और इस बैंक की टैगलाइन ‘ऑलवेज यू फर्स्ट’ है! और इस बैंक ने 11 मार्च 2020 को श्री अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर के तौर नियुक्त किया!

भारत में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कितनी शाखाएं हैं?

भारत में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 600 से अधिक शाखाएं है! और यह बैंक तेजी से प्रगति को और बढ़ रहा है! जिसमे कोई शक नही है!

यह भी पढ़े: AU स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है?

IDFC First Bank क्या- क्या सर्विस उपलब्द कराती है?

  • उपभोक्ता बैंकिंग
  • क्रेडिट कार्ड
  • घर के लिए ऋण
  • संपत्ति पर ऋण
  • व्यक्तिगत ऋण
  • उपभोक्ता टिकाऊ ऋण
  • वाहन ऋण
  • व्यापार ऋण
  • सूक्ष्म उद्यम ऋण
  • निजी बैंकिंग
  • धन प्रबंधन
  • निवेश बैंकिंग
  • थोक बैंकिंग
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग

FAQ- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बारे में पूछे गए सवाल

Q1: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना कब हुई थी?

Ans: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना अक्टूबर 2015 को हुई थी!

Q2: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ कौन है?

Ans: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के चेयरमैन का नाम वी. वैद्यनाथन है!

Q3: क्या आईडीएफसी बैंक एक सरकारी बैंक है?

Ans: जी, नही आईडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है? और यह किस देश का बैंक है! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *