Skip to content

एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (Owner Of Au Small Finance Bank)

नमस्कार दोस्तों, आप में से कई लोगो का AU बैंक में अकाउंट होगा अगर किसी भी व्यक्ति का किसी बैंक अकाउंट होता है! तो उस बैंक के बारे में जानने की एक उत्सुकता हो जाती है! और एयू बैंक की बात करे तो यह बैंक काफी तेजी से ग्रो कर रहा है! जो की शायद बहुत कम बैंक कर पाते है! पर क्या आप यह जानते है! की AU स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है! अगर नही जानते तो कोई बात नही आप हमारे इस आर्टिकल के जरिये जान जायेंगे उसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत कर पढना होगा!

एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (Owner Of Au Small Finance Bank)
एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (Owner Of Au Small Finance Bank)

एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (Owner Of Au Small Finance Bank)

AU स्माल फाइनेंस बैंक के मालिक का नाम संजय अग्रवाल है! सन 1996 में इसकी शुरुआत एक व्हीकल फाइनेंस कंपनी के रूप में हुई थी! जिसे 19 अप्रैल 2017 में परिवर्तन करके AU स्माल फाइनेंस बैंक कर दिया गया! यह बैंक लोन ऑफर और जमा और भुगतान उत्पाद और अन्य सेवाए सुविधा प्रदान कराता है ! और 29 जून 2017 को इस बैंक का आईपीओ लॉन्च किया गया था! जो की NSE(National Stock Exchange)  और BSE (Bombay Stock Exchange) में अभी लिस्टेड है!

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बारे में (About Au Small Finance Bank)

व्यवसाय  बैंकिंग वित्तीय सेवाएं  
संस्थापक  संजय अग्रवाल
स्थापित1996
सीईओसंजय अग्रवाल
वेबसाइटwww.aubank.in

यह भी पढ़े: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

AU स्माल फाइनेंस किस देश का बैंक है?

AU स्माल फाइनेंस यह एक भारतीय बैंक है! और इस बैंक का मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में स्थित है! और यह एक प्राइवेट बैंक है!

एयू बैंक का पूरा नाम क्या है?

एयू (AU) बैंक का पूरा नाम ‘Action and Urgency Small Finance Bank’ है!

एयू बैंक की भारत में कितनी शाखाएं हैं?

एयू बैंक की लगभग 306 शाखाएं है! जिसमे से एयू बैंक के पास 106 एसेट सेंटर 23 कार्यालय और 291 एटीएम उपलब्ध है!

FAQ-अकसर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: AU स्माल फाइनेंस बैंक के सीईओ कौन है?

Ans: संजय अग्रवाल

Q2: AU स्माल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन कौन है?

Ans: राज विकास वर्मा

Q3: AU स्माल फाइनेंस बैंक की स्थापना कब हुई?

Ans: सन 1996 में इस बैंक की स्थापना हुई!

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (Owner Of Au Small Finance Bank) अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के Yes बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *