Skip to content

Instagram Threads क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाये-जानिए यहाँ

Instagram Threads क्या है? इन्स्टाग्राम जो की काफी प्रयोग करने वाला ऐप है! जैसे की आपको पता ही होगा की इन्स्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta है! मेटा कंपनी के द्वारा ही Instagram Threads लॉन्च किया गया है! और सोशल मीडिया में इन्स्टाग्राम थ्रेड्स के बारे में काफी जोरो शोरो से चर्चा हो रही है! ऐसे में इसके बारे में जानना अति अवश्यक हो जाता है! तो चलिए बिना देरी करे इसके बारे में जानते है!

Instagram Threads क्या है?

इन्स्टाग्राम थ्रेड्स जो की एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह है! इन्स्टाग्राम थ्रेड्स को पलही बार 2021 में इसके बारे में सुना गया था! पर अभी इस ऐप को 6th जुलाई  2023 को ऑफिसियल तरीके से लॉन्च कर दिया गया है! ये ऐप ट्विटर की तरह ही जिसमे हम किसी भी पोस्ट पर कमेंट या विडियो और फोटो को शेयर कर सकते है! आप इन्स्टाग्राम थ्रेड को सीधा अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट कर सकते है इन्स्टाग्राम थ्रेड्स को अभी तक प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है इन्स्टाग्राम थ्रेड्स एंड्राइड व एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है!

Instagram Threads में अकाउंट कैसे बनाये

इन्स्टाग्राम थ्रेड्स का प्रयोग करने के लिए आपके पास इन्स्टाग्राम का अकाउंट होना अनिवार्य है! क्युकी आप इसी से ही आप इन्स्टाग्राम थ्रेड्स का इस्तेमाल कर सकते है!

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इन्स्टाग्राम थ्रेड्स को डाउनलोड कर लेना है! जो की आपको प्ले स्टोर पर आसनी से उपलब्ध हो जायेगा!
  • उसके बाद आपके मोबाइल में जैसे ही इन्स्टाग्राम थ्रेड्स डाउनलोड हो जायेगा! आप वहा पर लोग ‘Log with Instagram’ दिखाई देगा!
  • उसके बाद आपको एक इम्पोर्ट का आप्शन दिखाई देगा! उस पर क्लिक कर के आपकी  इन्स्टाग्राम थ्रेड्स में अकाउंट बन जायेगा!

FAQs

Q1: Instagram Threads कब लॉन्च हुआ था?

Ans: इन्स्टाग्राम थ्रेड 6th जुलाई  2023 को ऑफिसियल लॉन्च किया गया थ! लॉन्च होते ही इस ऐप के 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म से जुड़ गए!

Q2: क्या Instagram Threads में Blue Tick दिया जाता है!

Ans: अभी फ़िलहाल इन्स्टाग्राम थ्रेड्स में ब्लू टिक नही दिया जाता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *