Skip to content

IRCTC क्या है? आईडी कैसे बनाएं और इसका फुल फॉर्म

IRCTC क्या है? दोस्तों आपने ने कभी ना कभी ट्रेन ने सफ़र तो अवस्य ही किया होगा! पर क्या आपको पता है IRCTC Kya Hai आईआरसीटीसी यह इंडिया की सबसे बड़ी रेल कंपनी है! इसके द्वारा हम ट्रेन टिकट बुक करते है! टिकट बुक करने के साथ IRCTC के द्वारा हमे बहेतर सर्विस  उपलब्ध कराई जाती है! इसमें हमे खाना उपलब्ध कराया जाता है! साथ में रहने के लिए अच्छी सुविधा दी जाती है! हमे समय के साथ- साथ IRCTC के द्वारा बहुत बदलाव देखे गये!

पहले हम लोगो तो टिकट को बुक करने के लिए टिकट काउंटर  पर जाना पड़ता था! पर जैसा की मैंने आपको कहा की समय के साथ-साथ IRCTC में कस्टमर के लिए कुछ बदलाव किया अब हम घर पर बैठे बैठे टिकट को ऑनलाइन  बुक कर सकते है! और टिकट को Cancel भी करा सकते है! और इस आर्टिकल में हम जानेगे की आईआरसीटीसी क्या है?आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाएं? उसके लिए आपको इस आर्टिकल तो अंत तक पढना होगा!

IRCTC क्या है? और आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाएं?

IRCTC क्या है? 

आईआरसीटीसी एक रेल निगम सेवा है! और यह इंडिया की सबसे बड़ी रेल कंपनी है! जो भरात सरकार की देख-रेख में चलाई जाती है! इस इंडियन रेलवे की सहायता से लोग प्रतिदिन लाखो की संख्या में इस प्लेटफार्म के माद्यम से टिकट को बुक करते है! इसके साथ-साथ आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट, खानपान और ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी बेचना की सारी सुविधाये यात्री को उपलब्ध कराती है! और यह पूरे इंडिया में अपनी रेल की सुविधा यात्री को देती है!

IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है!

IRCTC का फुल फॉर्म (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) जिसका हिंदी में मतलब ‘भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम’ होता है!

यह भी पढ़े: Amazon Gift Card को कैसे रिडीम करे

IRCTC क्या-क्या सेवाए उपलब्ध कराती है?

  • आईआरसीटीसी भारत में जगह- जगह रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराती है!
  • आईआरसीटीसी के पोर्टल के द्वारा हम घर पर बैठे अपनी टिकट को बुक कर सकते है! और इसके अलावा और भी अन्य सुविधा आप बुक की गयी टिकट को हम ऑनलाइन इंटरनेट के माद्यम से Cancel कर सकते है!
  • आईआरसीटीसी के माद्यम से तत्काल योजना से यात्री कम समय के भीतर टिकट बना सकते है!
  • इनकी वेबसाइट से हवाई यात्रा की सुविधा भी देखने को मिलती है!

आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाएं? (How to create IRCTC ID)

यदि आपका आईआरसीटीसी में अकाउंट नही है! तो इस विडियो के जरिये आसानी में अपना अकाउंट बना सकते है!

ट्रेन PNR नंबर कैसे चेक करते है?

पीएनआर नंबर को चेक करने के लिए आप सबसे आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है!

  • सबसे पहले आप इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट में चले जाए
  • उसके बाद आपको वहा पर ‘Enter PNR No’ दिखाई देगा! आपको वहा पर अपना पीएनआर को दर्ज कर लेना है!
  • पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद आपको वहा पर ‘Submit’  का आप्शन दिखाई देगा! आप उस पर क्लिक कर के आपने पीएनआर नंबर का स्टेटस देख सकते है!

ट्रेन PNR नंबर का Status का मतलब 

 अक्सर आपने देखा होगा की हम पीएनआर को चेक कर लेते है! पर पीएनआर नंबर का Status का मतलब नही पता नही चल पाता इसी विषय में हम आपको पूरी डिटेल्स में बताएँगे!

(CNF): इस का पूरा नाम Confirm होता है! यदि आपके पीएनआर नंबर पर इस तरह का स्टेटस दिखाई देता है! तो आपकी टिकट Confirm हो चुकी है! आप उसमे यात्रा कर सकते है!

(WL): इस का पूरा नाम Waiting List होता है! यदि इस आपको पीएनआर में WL का स्टेटस दिखाई देता है! तो आपकी टिकट अभी तक कन्फर्म नही हुई है! आपको टिकट होने का इंतजार करना है! तभी आप अपनी यात्रा कर सकते है!

(RAC): इस का पूरा नाम ‘Reservation Against Cancellation’ होता है यदि इस आपको पीएनआर में RAC का स्टेटस दिखाई देता है! तब आप इस स्टेटस के साथ ‘हाफ सीट’ लेके अपनी यात्रा को कर सकते है!

आईआरसीटीसी में सरकारी हिस्सेदारी कितनी है?

आईआरसीटीसी एक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सेवा है! सरकार के पास आईआरसीटीसी की 67.4 फीसदी की हिस्सेदारी है!

FAQ- IRCTC से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: आईआरसीटीसी का मालिक कौन है

Ans: आईआरसीटीसी का मालिक Government of India ( भारत सरकार) है!

Q2: आईआरसीटीसी की शुरुआत कब हुई थी!

Ans: इसकी शुरुआत सन 27 सितंबर 1999 को हुई थी!

 निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा IRCTC क्या है? आईडी कैसे बनाएं और इसका फुल फॉर्म अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के Yes बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *