Skip to content

Mobile का आविष्कार किसने और कब किया?

Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya: मोबाइल एक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है! मोबाइल से हमारी कई सारी समस्याए हल भी हो जाती है! जब से मोबाइल का आविष्कार हुआ है! तब से अभी तक हमे मोबाइल में कई सारे परिवर्तन देखने को मिले है! पहले के मोबाइल कीपैड के होते थे! जिसमे हमे कीपैड से नंबर को टाइप करके मिलाने पढ़ते थे! अभी के मोबाइल ज्यादातर आपको टच स्क्रीन वाले देखने को मिलेंगे जिससे आप उंगलियो को टच करके मोबाइल को चला सकते है! वर्तमान में आपको मार्किट में कई नए-नए तरीके के स्मार्टफ़ोन देखने को मिलेंगे! आप इन स्मार्टफ़ोन में कई मल्टीप्ल काम एक ही समय पर कर सकते है! यदि आप जानना चाहते है! की मोबाइल का अविष्कार कब हुआ तो उसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

Mobile का अविष्कार किसने और कब किया?

Mobile का आविष्कार किसने और कब किया?

मोबाइल का आविष्कार एक महान व्यक्ति ने किया जिनका नाम मार्टिन कूपर था! मार्टिन कूपर जी एक अमेरिकन इंजीनियर थे! इन्होने प्रथम यानी सबसे पहले मोबाइल का आविष्कार 3 अप्रैल 1973 को किया गया था! उस मोबाइल का नाम Motorola Dyna TAC 8000X था। जिसे तोला जाने पर इसका इसका वजन 1.1 किलोग्राम के लगभग था! जो की दिखने में 9 इंच जितना बड़ा था! इस मोबाइल की खास बात एक बार चार्ज करने पर इस मोबाइल से 30 मिनट तक ही कालिंग की जा सकती थी! इस मोबाइल की बात की बारे तो इसको चार्ज होने में लगभग 10 घंटे का समय लगता था! इस मोबाइल की कीमत 2700 डॉलर थी! अगर इसे रूपये में कन्वर्ट कर तो लगभग दो लाख रूपये होता है!

मार्टिन कूपर ने मोटरोला कंपनी को सन 1970 इस कंपनी से जुड़े थे! इन्हें टेलिकॉम कंपनी से काफी लगाव यानि इसकी काफी रूचि थी! मार्टिन कूपर ये मोटरोला कंपनी में एक काबिल इंजीनियर थे! और वे वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस बनाने का प्रयास करते रहते थे! उन्हें दुनिया का दिखाना था की वे बिना वायर के कुछ उपकरण बना सकते है! 

यह भी पढ़े: Zero का अविष्कार किसने और कब किया?

मोबाइल फ़ोन का इतिहास

मोबाइल के इतिहास के बारे में बात करे तो सन 1973 के दौरान मार्टिन कूपर ने मोटरोला कंपनी का पहला सेलुलर फ़ोन निर्माण किया। जो की एक कीपैड मोबाइल हुआ करता था! फिर जैसे जैसे साल बीतते गए फिर सन 1983 के दौरान मोबाइल फोन के कई बदलाव देखने को मिले! जिसे बाद में अमेरका के मार्किट में लॉन्च किया गया था! और उस समय उस मोबाइल का वजन 2 पौंड और हाइट 9 इच के आसपास था। सन 1979 के दौरान पहला ऑटोमेटेड सेलुलर नेटवर्क जापान शहर में शुरू किया गया था! जिसका नाम 1 G नेटवर्क रखा गया था! और कुछ साल बीत जाने के बाद सन 1991 में पहला सिम कार्ड बनाया था! फिर उसके बाद 1991 में 2G नेटवर्क फ़िनलैंड शहर के रदिओलिंजा कंपनी के द्वारा बनाया गया था। फिर कुछ वर्ष बीत जाने के बाद सन 1993 में IBM कंपनी द्वारा पहला स्मार्टफ़ोन तैयार किया गया था! जिसका नाम IBM SIMON रखा गया।

इसके बाद सन 1996 में मोटोरोला कंपनी द्वारा स्टार टैक् नामक मोबाइल का निर्माण किया! फिर उसके अगले साल यानि की सन 1996 में पहला कैमरा वाला फ़ोन बनाया गया था! फिर साल 1999 के दौरान पहली बार इंटरनेट की शुरुआत हुई! सन 2022 में 2G के बाद 3G नेटवर्क को लॉन्च किया गया! फिर साल 2008 के दौरान गूगल ने अपनी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्किट में लॉन्च कर दिया! और ये पहला एंड्राइड मोबाइल था! जो की एचटीसी स्मार्टफोन पर उपलब्ध था! और वर्तमान में आप एंड्राइड के भी काफी वर्शन देखने को मिलेगे जो की हर वर्ष एंड्राइड अपना नया वर्शन को लॉन्च करती है! और लोगो को बेहद पसंद भी आता है!

यह भी पढ़े: कंप्यूटर का अविष्कार कब और किसने किया?

FAQs-मोबाइल का आविष्कार से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: मोबाइल का आविष्कार कौन सा देश किया था?

Ans: सबसे पहले मोबाइल का आविष्कार अमेरिका देश ने किया था!

Q2: भारत में मोबाइल कब आया था?

Ans: भारत में सबसे पहले मोबाइल 31 जुलाई 1995 को आया था! जिसका नाम मोदी टेल्स्ट्रा था!

Q3: दुनिया का पहला मोबाइल कौन था?

Ans: दुनिया का पहला मोबाइल Motorola Dyna TAC 8000X था!

Q4: स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार कब हुआ था?

Ans: स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार सन 16 अगस्त 1994 में किया गया था!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Mobile का आविष्कार किसने और कब किया? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *