नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में आज हम जानेगे की Ubon किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है! उबोन एक इलेक्ट्रनिक प्रोडक्ट बनाने वाली निर्माता कंपनी है! उबोन जो की अपने बेहतर प्रोडक्ट और साउंड के वजह से जानी जाती है! इनके प्रोडक्ट आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है! जैसे की अमेज़न या फिर फ्लिप्कार्ट से
या फिर इस कंपनी के प्रोडक्ट आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्टोर में जाके खरीद सकते है! इनके प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म में उपलब्ध मिल जायेंगे! और यदि आप इस कंपनी के बारे में अधिक जानकरी जानना चाहते है! तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!
Table of Contents
Ubon किस देश की कंपनी है?
Ubon यह एक भारतीय कंपनी है! इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली,भारत में स्थित है! इस कंपनी की स्थापना सन 1999 दिल्ली के सबसे पुराने बाज़ार लाजपत राय मार्केट में ईयरफोन बेचने वाले थोक स्टोर के रूप में UBON कंपनी की स्थापना की गयी थी! फिर सन 2012 में कंपनी ने स्क्रीन गार्ड के उत्पादन में अपना कदम रखा!
और बाज़ार में अपनी जगह बनाई! फिर कंपनी की सफलता के बाद कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा! वर्तमान के समय में Ubon एक जाना नाम बन चुका है! और इसके प्रोडक्ट लोग बेहद पसंद भी कर रहे है!
Ubon कंपनी का मालिक कौन है?
Ubon कंपनी के मालिक(Owner) का नाम ओम प्रकाश अरोरा और मनदीप अरोरा है! इस कंपनी की शुरुआत इन्होने सन 1999 में की थी!
Ubon कंपनी कौन-कौन से Product बनाती है?
Ubon कंपनी अलग- अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का निर्माण करती है! जैसे की हेडफोन, स्पीकर्स, वायरलेस नेकबैंड, चार्जर्स, एक्सटेंशन बोर्ड, डेटा केबल्स, माइक, पावर बैंक, स्मार्ट घड़ियाँ, कीबोर्ड और माउस, सेल्फी स्टिक, पेन ड्राइव, टेम्पर्ड ग्लास इत्यादि और उबोन कंपनी के प्रोडक्ट के लोग काफी पसंद भी कर रहे है! क्युकी इनके प्रोडक्ट काफी सस्ते और अच्छे दामो में बेचे जाते है!
क्या उबोन एक ब्रांडेड कंपनी है?
उबोन एक ब्रांडेड कंपनी है इस कंपनी के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट कस्टमर के काफी पसंद आते है! इस कंपनी के प्रोडक्ट को बॉलीवुड के कई गानों में इस्तेमाल किया गया! इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड की जाने मानी सिंगर ‘नेहा कक्कर‘ है!
अकसर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: Ubon कहा की कंपनी है?
Ans: Ubon एक इंडिया की कंपनी है! इसका हेडक्वार्टर्स दिल्ली में है?
Q2: Ubon कंपनी के Co-Founder कौन है?
Ans: Mandeep Arora
Q3:क्या उबोन एक भारतीय कंपनी है?
Ans:Ans: जी हां उबोन एक भारतीय कंपनी है! उबोन कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है!
यह भी पढ़े-
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Ubon किस देश की कंपनी है? और इस कंपनी का मालिक कौन है! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!