Skip to content

VI सिम का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है?

VI का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है? आप में कई लोगो ने VI सिम का आप सुना ही होगा! यह एक टेलिकॉम कंपनी है! जिनका पूरा नाम वोडाफ़ोन और आईडिया है! VI जो की पहले अलग-अलग कंपनी हुआ करती थी! जिसे बाद में दोनों कंपनीयो को आपस में विलय कर दिया गया! और आप लोगो ने दोनों ही सिम का प्रयोग किया होगा!

जो की अब एक ही कंपनी है! जिसे अब VI के नाम से जाना जाता है! यदि आप वीआई कंपनी के बारे अधिक जानकरी जानना चाहते है! तो आप हमारे वीआई आर्टिकल के लेख को अंत तक पढ़े!

VI सिम का मालिक कौन है?

VI सिम के मालिक भारत सरकार यानि ‘Govt of India’ है! इस कंपनी के सबसे ज्यदा शेयर भारत सरकार के पास है! अक्सर आपने सुना ही होगा जिस कंपनी के ज्यादा शेयर जिसके पास होते है! वो कंपनी का मालिक होता है! तो आपको बता दे की भारत सरकार के पास वीआई के 33.44% शेयर है! जैसा की वीआई के बारे में हमने आपको बताया की ये दोनों अलग-अलग कंपनिया थी! जिन्हें 31 अगस्त 2018 में मर्ज किया गया था! और अभी यह कंपनी Vodaphone Idea Ltd. के नाम से दर्ज है!

वीआई कंपनी के बारे में (About VI Company)

व्यवसाय  टेलिकॉम कंपनी
स्थापित2018
सीईओअक्षय मूंदड़ा
चेयरमैनरविंदर टक्कर
वेबसाइटwww.myvi.in

यह भी पढ़े: Jio का मालिक कौन है? और Jio सिम किस देश की कंपनी है!

VI किस देश की कंपनी है?

वीआई जो की दोनों काफी अलग-अलग कंपनी है! और इस कंपनी को तकनिकी कारण से बाद में विलय होना पड़ा! वही बात करे तो वोडाफोन की यह एक ब्रिटिश कंपनी है! और Idea कंपनी की बात करे तो यह एक भारतीय कंपनी है! और वर्तमान में इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर में स्थित है!

वीआई एक अखिल भारतीय एकीकृत GSM(Global System for Mobile communication) ऑपरेटर है! जो की 2G , 3G , 4G , 4G+, VoLTE और VoWiFi सेवा प्रदान कराता है। और 31 जुलाई 2022 तक, वीआई के पास अभी 255.10 मिलियन का ग्राहक आधार है! और यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क और दुनिया में 11 वां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क बन चुका है!

FAQ-VI से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: VI के सीईओ कौन है?

Ans: वीआई के सीईओ का नाम अक्षय मूंदड़ा (Akshay Moondra) है!

Q2:  VI का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: VI का फुल फॉर्म (Vodaphone Idea) है!

Q3: VI कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?

Ans: VI कंपनी की शुरुआत 31 अगस्त 2018 को हुई थी!

Q4: क्या VI एक सरकारी कंपनी है?

Ans: VI 33.44% शेयर भारत सरकार के पास है इस हिसाब से एक सरकारी कंपनी है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा VI का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

1 thought on “VI सिम का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *