नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की CAE क्या है? CAE Full Form यह शब्द आपने अक्सर सुना ही होगा! पर आपको बता दे की CAE एक कंप्यूटर से जुड़ा शब्द है जिसका प्रयोग कंप्यूटर की विषय में होता है! यदि आपको CAE से जुडी अधिक जानकारी पाना चाहते तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा इसमें हम आपको CAE का कहा प्रयोग होता है इसका फुल फॉर्म क्या है आदि!
Table of Contents
CAE क्या है |CAE Full Form in Hindi
CAE का फुल फॉर्म ‘Computer Aided Engineering’ होता है! इसका हिंदी में पूरा नाम ‘कम्प्यूटर एडेड इंजीनियरिंग’ होता है! सीएइ एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर है इस सोफ्टवेर की मदद से CAD (Computer Aided Design) की मदद से डिजाईन की गुणवत्ता और इसके प्रदर्शन का विश्लेषण करके टेस्ट किया जाता है! CAD यानी ‘कंप्यूटर एडेड डिजाइन’ इसके बाद अगला स्टेप्स CAE ही होता है जैसे जो भी डिजाईन तैयार किया गया है, तो उसके बहुत सारे विश्लेषण और Testing को Apply करते है, जिससे उसकी durability और Functionality चेक की जाती है!
CAE, CAD, CAM में अंतर (Difference between CAE, CAD, CAM)
CAE, CAD, CAM ये सभी कंप्यूटर से जुड़े शब्द है इनका प्रयोग एक ही साथ में उपयोग किया जाता है इन सभी में अंतर क्या होता है इसके बारे में हमने आपको पूरा विस्तार में बताया गया है!
CAE में अंतर (Difference in CAE)
- CAE इसके फुल फॉर्म Computer Aided Engineering कहा जाता है!
- CAE में डिजाईन के physical framework के Thermal Analysis, Fluid Flow Analysis और Stress Analysis को टेस्ट किया जाता है!
- CAE designing के software का नाम Fusion 360, Solid Edge, AMESim, Simulink, SimScale GNU Octave और Altair OptiStruct.
CAD में अंतर (Difference in CAD)
- CAD इसके फुल फॉर्म Computer Aided Design कहा जाता है!
- CAD माद्यम के द्वारा design को 2D और 3D में बनाया जाता है!
- CAD designing के software के नाम 3ds Max, Maya, Blender और SketchUp
CAM में अंतर (Difference in CAM)
- CAM इसके फुल को ‘Computer Aided Manufacturing’ कहा जाता है!
- कंप्यूटर सॉफ्टवेर की मदद से मशीन टूल्स तो कंट्रोल कर सकते है!
- CAM designing के software के नाम Fusion 360, Solid Edge, GibbsCAM, HSM, SolidWorks CAM, CAMWorks, NX CAM, Mastercam.
यह भी पढ़े: UPI Full Form in Hindi
FAQ-CAE Full Form in Hindi
Q1: सीएएम का पूरा नाम क्या है?
Ans: सीएएम का पूरा नाम ‘कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग’ है!
Q2: CAM से आप क्या समझते हैं?
Ans: CAM जो की एक प्रकार की निर्माण विधि है जो उच्च स्तर की accuracy के साथ उत्पाद बनाने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और स्वचालित मशीनरी का उपयोग करती है!