Skip to content

2024 में Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे (सभी सिम का Airtel, Vi, Jio)

Phonepe Se Mobile Recharge Kaise Kare दोस्तों जैसा की आप देख ही रहे होने की आजकल हर चीज ऑनलाइन हो गयी है! चाहे वो मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, या भी ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने हो और भी अन्य काम! और इंटरनेट के माद्यम से आसानी से हो जाता है! वो फिर घर पर बैठे और बात करे तो पहले कुछ सालो की तो हमे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमे Retailer के पास जाना पड़ता था! पर अभी हम घर पर बैठे किसी भी सिम का ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते है! चाहे वो Airtel, VI (Vodaphone Idea), JIO किसी भी सिम का रिचार्ज कर सकते है!

Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे- Airtel, Jio, Vi

फ़ोनपे से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको सिंपल से कुछ स्टेप्स को फॉलो करने है! तो चलिए जानते है!

# Step 1: सबसे पहले आपको फोनेपे (PhonePe) मोबाइल एप्लीकेशन को खोल लेना है!

# Step 2: उसके बाद आपको वहा पर ‘Recharge & Pay Bills’ का आप्शन दिखाई देगा! उस वाले आप्शन को क्लिक कर लेना है! 

# Step 3: फिर उसके बाद आपको जिसका भी मोबाइल रिचार्ज करना है! आप उसका मोबाइल नंबर वहा पर डाल दे!

# Step 4:  फिर वह पर जिस भी ऑपरेटर का आप सिम यूज़ कर रहे है! उसको आप सलेक्ट कर ले जैसे की Airtel, VI (Vodaphone Idea), JIO

# Step 5: फिर आपको जितने का भी रिचार्ज करना है आप वहा पर उतना ‘Amount’ डाल दे!

# Step 6:  उसके बादआपको बैंक को सेलेक्ट कर लेना है! और आप कार्ड के द्वारा भी रिचार्ज करना सकते है! जैसे (Credit Card/Debit Card/Net Banking)

# Step 6:  उसके बाद फिर आपको वहा पर ‘Pay’ का आप्शन दिखाई देगा! उस पर क्लीक करके UPI पिन डाल कर आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जायेगा!

यह भी पढ़े: किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे!

मोबाइल रिचार्ज के लिए फोनपे चार्ज करता है?

जी, हा अगर आप फोनेपे से मोबाइल रिचार्ज करते है! तो फ़ोनपे आपसे ‘Platform Fee‘ चार्ज करता है! जिसका शुल्क केवल 2 Rs/- है!

यह भी पढ़े: Call Forwarding क्या है? कॉल फोर्वार्डिंग करने का तरीका

PhonePe में अकाउंट कैसे बनाये?

यदि आप फ़ोनपे में अकाउंट बनाना है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में फ़ोनपे ऐप को डाउनलोड लेना है! उसके लिए आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर ले!

1. मोबाइल नंबर Verify करे!

यदि आप अपने मोबाइल में फ़ोनपे ऐप इनस्टॉल कर लिया है तो उसके ओपन कर ले उसके बाद जिस मोबाइल नंबर से आपने फ़ोनपे अकाउंट बनाना है! वो नंबर को वहा पर डाल कर ले! फिर आप उसे ‘Proceed’ कर ले फिर आपके मोबाइल में ओटीपी आ जायेगा!

2. लोकेशन सेलेक्ट कर ले!

मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद बाद आपको लोकेशन का आप्शन दिख जायेगा आप लोकेशन को सेलेक्ट कर ले!

3. फ़ोनपे में अपना बैंक अकाउंट जोड़े!

आपको अपने फ़ोनपे अकाउंट में के होम पेज पर ‘Add Bank Account’ दिखेगा जिस पर आपको सेलेक्ट कर लेना है! और आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसको सेलेक्ट कर ले!

फिर आपको जिस भी सिम से बैंक अकाउंट लिंक है उस सिम को सेलेक्ट कर ले! फिर आपको बैंक अकाउंट ‘Fetch’  हो जायेगा! फिर आपको Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है!

4. UPI पिन सेट करे!

आप आपको सेट UPI पिन कर लेना है उसके लिए आपको ATM कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी!

उसके लिए आपको लास्ट के 6 अंक, ATM कार्ड के Expire Date उसके बाद आपको 4 या 6 अंको का पिन सेट कर लेना है! उसके बाद अपना फ़ोनपे में अकाउंट बन जायेगा!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Phonepe Se Mobile Recharge Kaise Kare अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *