किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे: दोस्तों अकसर आपने देखा होगा की जब भी किसी भी ओप्रटर की नयी सिम लेते है! तो अक्सर हमे उस सिम का नंबर इतनी आसानी से याद नही हो पता जिस कारण से हमे कई कभार पारेसनियो का भी सामना करना पड़ता है! और सिम पता करने के लिए हमे किसी भी इंटरनेट की आवश्यकता नही पड़ती सिर्फ अपने मोबाइल आपने एक तरीका अपनाना है! उसके बाद Airtel, Jio, Vi का नंबर चुटकियो में पता लगा सकते है! तो उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!
Table of Contents
सिम कार्ड क्या होता है-Sim Card Kya Hota Hai
सिम कार्ड एक प्लास्टिक के आयत की आकर की होती है! सिम कार्ड का फुल फॉर्म ‘Subscriber Identity Module’ होता है! इस का इस्तेमाल मोबाइल में किया जाता है! सिम के कई आकर होते है! जैसे माइक्रो सिम कार्ड, नेनो सिम कार्ड जो हर कोई मोबाइल में एकदम आसानी से फिट हो जाता है!
किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे!
सिम कार्ड बता करने के लिए USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड के जाइये आप किसी भी सिम चुटकियो में नंबर का पता लगा सकते है! तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से
Airtel सिम का USSD कोड: यदि आप एयरटेल सिम का प्रयोग कर रहे है! तो आपका जानना जरुरी है! एयरटेल की सिम का नंबर कैसे पता करते है! तो उसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘नंबर डायल’ वाला आप्शन खोल ले! उसके बाद आपको USSD कोड को डालना है! जो की *282# है! और इसी का दूसरा तरीका *121*9# है! उसके बाद आपका नंबर शो हो जायेगा!
VI सिम का USSD कोड: यदिआप वीआई सिम का इस्तेमाल करते है! तो आपको डायल वाले आप्शन में *199# करके ओके का बटन दबा लेना है! फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दिख जायेगा!
JIO सिम का USSD कोड: यदि आप जिओ सिम के कस्टमर है! तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल के डायल वाले आप्शन में *1# USSD कोड डाल के ओके कर लेना है! इससे आपका जिओ नंबर का पता लग जायेगा!
यह भी पढ़े: अकाउंट को कैसे डिलीट करे
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: क्या बिना इंटरनेट सिम नंबर का पता लगाया जा सकता है?
Ans: जी, सिम का पता करने के लिए आपको इंटरनेट की आवस्यकता नही पड़ती
Q2: क्या सिम खरीदने के लिए कोई चार्ज देना होता है?
Ans: सिम खरीदने के लिए आपको कोई चार्ज नही देना पड़ता! आप अपने नजदीकी स्टोर में सिम निशुल्क ले सकते है!
Q3: सिम का नंबर जानने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?
Ans: सिम का नंबर जानने के लिए आप USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते है!
Airtel Sim *121*9#
VI Sim *199#
JIO Sim *1#
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!