Skip to content

Affiliate Marketing क्या है? जानिए इसके फायदे व कैसे शुरू करे 2023

Affiliate Marketing Kya Hai जब भी आप इंटरनेट का प्रयोग करते होंगे! तब आपको सामने कई इसके प्रचार देखने को मिलते होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए जो की एकदम सत्य है! और ये एक मनी मेकिंग बिजनेस है! और दुनिया में कई लोग है! जो की इसके जरिये अच्छा पैसा बना रहे है! जिसमे कोई दोराए नही है! इसमें आप बढ़ी-बढ़ी ई-कॉमर्स कंपनी का सामान बेच कर काफी पैसा बना सकते है!

इस आर्टिकल में हम एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से जुडी आपको सभी जानकारी देने वाले है! जैसे एफिलिएट मार्केटिंग है, और इसको कैसे शुरू करे और भी अन्य जानकारी इससे जुडी जिसके लिए आपको इसे अंत तक पढना ध्यानपूर्वक पढना होगा!

Affiliate Marketing क्या है? जानिए इसके फायदे व कैसे शुरू करे

Affiliate Marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का बिजनेस मॉडल है! जहा पर आप बड़ी-बड़ी कंपनियो का प्रोडक्ट को बेच कर पैसा कमा सकते है! सबसे पहले आप जिस कंपनी का प्रोडक्ट को सेल करना है! आपको पहले उस कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चेक करना होगा की यह कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग चलाती है! या नही फिर आपको कंपनी उस प्रोडक्ट का लिंक उपलब्ध कराती है!

जिसका प्रयोग आप अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या फिर सोशल मीडिया पर लिंक लगा सकते है! जब भी कोई आपको प्लेटफार्म यानि ब्लॉग या वेबसाइट पर आएगा और आपके उस एफिलिएट लिंक से सामान खरीदेगा तो आपको उसके पैसे मिलते है!

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे! (How To Start Affiliate Marketing)

यदि आप इसकी शुरुआत करनी है! तो आपको हमने नीचे बताया है! की इसकी शुरुआत करने के लिए किन-किन चीजो की आवश्यकता पढ़ती है! और हमें क्या-क्या आना चाहिए!

#1. Affiliate Marketing Niche

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने लिए आपके पास Niche होना बेहद ही जरुरी है! यदि आपको समझ नही आ रहा की Niche क्या होनी चाहिए! तो हमने आपको कुछ Niche से जुड़े सुझाव दिए है! आप इनमे से किसी एक को चुन कर अपना करियर की शुरुआत कर सकते है!

  • Mobile
  • Laptop
  • Gadgets
  • Books
  • Cloths  

#2. Affiliate Marketing Platforms

इसमें आपको चुनना होता है! की आप प्रोडक्ट को किन प्लेटफार्म के जरिये बेचना है! तो उसके लिए आपको कई ऐसे प्लेटफार्म है! जिनके जरिये आप प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है! तो वे कौन- कौन से प्लेटफार्म है! इसके बारे में हम चर्चा करेंगे!

  • Blog
  • Website
  • YouTube Channel
  • Social Media

#3. Affiliate Marketing Program

यदि आपने जिस भी Niche के उपर वेबसाइट या फिर ब्लॉग को खोला है! तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज आ जाती है! की आपको कोन से एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट अपने Niche में लगानी है! और कई लोगो इस बात से दुविदा होगी की हमे कोन-सा एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहिए तो आपके लिए हम ऐसे प्लेटफार्म को निकाला है! जो एफिलिएट उपलब्ध कराती है! आप नीचे दिए गए किसी एक प्रोग्राम से जुड़ कर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है!

  • Amazon
  • Flipkart
  • ClickBank
  • JVZoo
  • Shopify
  • Paytm Mall
  • ShareASale
  • CJ Affiliate          

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ती है!

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास कुछ चीजो का होना अति आवश्यक है! अभी आप इसको शुरू कर सकते है!

  1. Laptop
  2. Internet
  3. Website
  4. Blog
  5. Social Media Account

यह भी पढ़े: Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे (Benefits Of Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing जब आप शुरू करते है! तो इसमें आपको अनेक फायदे देखने को मिलते है! जैसा की हमने आपको नीचे बताया है!

  • एफिलिएट मार्केटिंग एकदम सरल और बहुत ही आसान होता है! इसे करने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री(Degree) की कोई आवश्यकता नही होती!
  • इससे करने की लिए आपको ऑफिस जाने की जरुरत नही होती! आप इसके घर पर ही कर सकते है!
  • इससे हम अपना खुद का स्टार्टउप की शुरुआत कर सकते है! और इससे खुब पैसा कमा सकते है!
  • एफिलिएट मार्केटिंग बहुत की कम पैसो में स्टार्ट कर सकते है! जिसमे केवल आपको इंटरनेट, लेपटॉप या फिर मोबाइल से भी स्टार्ट कर सकते है!
  • इसको आप किसी भी समय या फिर 24/7 भी काम कर सकते है! और इसमें किसी भी तरह का कोई टास्क नही दिया जाता है!

FAQ- एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: एफिलिएट मार्केटिंग में क्या काम होता है?

Ans: एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बढ़ी-बढ़ी ई-कॉमर्स कंपनियो के प्रोडक्ट को बेचना होता है! फिर कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन देती है! जिससे आप एक साइड बिजनेस के तौर पर इसकी शुरुआत कर सकते है! यदि आपको इसमें बढ़िया पैसा मिलने लग जाए तो आप इससे फुल टाइम भी कर सकते है!

Q2: एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

Ans: यदि आपको पास अच्छा खासा वेबसाइट या भी ब्लॉग में ट्रैफिक है! तो आप शुरुआत में 5K से 6K तक आसानी से कमा सकते है! आपको जितना ज्यदा ट्रैफिक मिलेगा आप उससे कई गुना पैसा कमा सकते है!

Q3: क्या एफिलिएट मार्केटिंग आपको अमीर बना सकती है?

Ans: यदि आप इसे सही तरीके से काम करेंगे तो ये बिजनेस आपको अमीर बना सकते है!

Q4: क्या 2023 में एफिलिएट मार्केटिंग काम करती है?

Ans: जी, हा 2023 में भी काम करती है! ये एक ऐसा बिजनेस जो की कभी ख़तम नही हो सकता है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Affiliate Marketing क्या है? जानिए इसके फायदे व कैसे शुरू करे अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *