Chat GPT Kya Hai in Hindi: दोस्तों इंटरनेट में चारो तरह अभी चैट जीपीटी चर्चा हो रही है! ऐसे में हमे इसके बारे में जानकारी जानना बहुत ही अति आवश्यक हो जाता है! बताया जा रहा है! इसके आने ने इंसानों की नौकरी खतरे में हो सकती है! और आने वाले समय में गूगल को रिप्लेस कर देगा! तो चलिए बिना देरी किये हुए जानते है! आख़िरकार चैट जीपीटी क्या है? और चैट जीपीटी से जुड़े अन्य सवाल जैसे चैट जीपीटी के फायदे, Benefits Of Chat GPT, चैट जीपीटी के नुक्सान, Disadvantages of Chat GPT, Chat GPT का इतिहास, History Of Chat GPT उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा!
Table of Contents
Chat GPT क्या है?
चैट जीपीटी इसका फुल फॉर्म ‘जेनरेटिव प्रिटेंड ट्रांसफार्मर’ होता है! इसको अंग्रेजी शब्द में ‘Generative Pre-Trained Transformer‘ लिखा जाता है! यह एक प्रकार का चैट बोट है! और इसका का अविष्कार Open AI यानि ‘Open Artificial intelligence’ के द्वारा हुआ है!
इसके जरिये आप आपने पूछे गए प्रश्न का जवाब मांग सकते है! पर केवल अभी इसमें इंग्लिश भाषा का ही प्रयोग कर सकते है! चैट जीपीटी की मदद से आप घंटो के काम मिनटों में हो जायेंगे! यह किसी भी प्रकार का सर्च रिजल्ट नही दिखता!
Chat GPT का इतिहास(History Of Chat GPT)
चैट जीपीटी इसकी शुरुआत सन 2015 में की गयी थी! इसके खोजकर्ता Sam Altman और साथ में एलोन मस्क द्वारा की गयी थी! तब चैट जीपीटी एक ‘नॉन प्रॉफिट’ कंपनी थी! फिर कुछ समय के बाद एलोन मस्क ने इस कंपनी को छोड़ दिया था! फिर इस कंपनी में बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चैट जीपीटी में रूचि दिखाई और इस कंपनी ने निवेश किया!
फिर 30 नवम्बर 2022 के दौरान चैट जीपीटी को प्रोटोटाइप के रूप में इसको लॉन्च किया! लॉन्च के एक सप्ताह बाद इस कंपनी के दस मिलियन से ज्यदा यूजर बन गए!
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करे(How To Use Chat GPT)
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा! इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके आप मेल आई डी होना अनिवार्य है!
चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे आपको अपने ब्राउज़र को ओपन कर लेना है!
उसके बाद आपको गूगल में Chat.Openai.com वेबसाइट को डाल लेना है!
उसके बाद में फिर आपसे सामने ‘Log In’ और ‘Sign Up’ का आप्शन दिखाई देगा! आपको किसी एक में क्लिक करने आगे बढ़ना है!
उसके बाद आप आपको Chat GPT अकाउंट में अपना नाम को लिख देना है! फिर उसके बाद आपसे अपना मोबाइल नंबर को दर्ज कर लेना है!
फिर उसके बाद आपको दर्ज किये हुए नंबर पर आपको एक ‘OTP’ प्राप्त होगा! फिर ‘OTP’ डाल के आप Verify करा ले!
आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाते ही आपका अकाउंट Chat GPT में बन जायेगा! उसके बाद फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है!
चैट जीपीटी के फायदे(Benefits Of Chat GPT)
- Chat GPT के द्वारा पूछे गए सवाल आपको तुरंत मिल जाते है!
- Chat GPT का इस्तेमाल करने लिए आपको कोई पैसे नही देने पड़ते! इसका इस्तेमाल आप एकदम फ्री में कर सकते है!
- इससे आप अपने स्कूल और जॉब्स का काम आसानी से कर सकते है! जैसे लैटर लिखना, निबंध, पैराग्राफ आदि
चैट जीपीटी के नुक्सान(Disadvantages of Chat GPT)
- Chat GPT आने से इंसानी नौकरी खतरे में आ सकती है!
- Chat GPT का इतेमाल हम केवल इंग्लिश भाषा का प्रयोग कर सकते है!
- इसके जवाब एकदम सटीक नही होता!
क्या सच में Chat GPT से इंसानी नौकरी खतरे में हो जाएगी?
कहा जा रहा है! इसके आने से इंसानी नौकरी खतरे में आ सकती है! पर अभी यह कहना सही नही है! क्युकी इसमें पूछे गए सवाल एकदम सटीक नही होते! जिससे की कुछ-कुछ व्यक्ति इसे ना भी पसंद करना चाहेगा! और यह अभी केवल इंग्लिश भाषा ही समझता है! यदि आने वाले कुछ सालो में इसे अपडेट किया जायेगा तो कह सकते है! तो कहे सकते है! की इससे इंसानी नौकरी खतरे में आ सकती है!
क्या चैट जीपीटी गूगल का रिप्लेस कर देगा (Will Chat GPT Replace Google)
वर्तमान में चैट जीपीटी गूगल को रिप्लेस नही कर सकता! क्युकी चैट जीपीटी के अनुसार दी गयी जानकरी एकदम सटीक नही होती! इस वजह से यह कहना सही नही होगा! अगर भविष्य में ‘Open AI’ के द्वारा इसमें बदलाव करके इससे अपडेट किया जाये तो तब यह कहना सही होगा! फ़िलहाल अभी गूगल को कोई रिप्लेस नही कर सकता!
FAQ-Chat GPT से जुड़े सवाल
Q1: Chat GPT का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: Chat GPT का फुल फॉर्म ‘Generative Pre-Trained Transformer’ होता है!
Q2: Chat GPT कब लॉन्च किया गया था?
Ans: Chat GPT 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था!
Q3: Chat GPT का मालिक कौन है?
Ans: चैट जीपीटी का मालिक यानि इस कंपनी का ओनर ‘Open AI’ है!
Q4:चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लॉन्च हुआ था!
Ans: चैट जीपीटी सबसे पहले अंग्रेजी भाषा में लॉन्च हुआ था!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Chat GPT क्या है? जानिए इसके फायदे औ`र नुक्सान| Chat GPT Kya Hai In Hindi अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!