Skip to content

क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करे-Online Rent Payment

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करे कई लोगो के मन में दुविधा होगी की क्या क्रेडिट कार्ड से भी रेंट पेमेंट कर सकते है! जी, हां क्रडिट कार्ड से भी रेंट पेमेंट का भुगतान कर सकते है! इस आर्टिकल में हम पूरा विस्तार में जानेगे की Credit Card Se Rent Payment Kaise Kare, क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करे, Online Rent Payment,  उसके लिए इस आर्टिकल तो अंत तक पढ़े!

क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करे?

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड से अपना रेंट का भुगतान करना चाहते है! उसके लिए अपने मोबाइल में पेटीम ऐप को डाउनलोड कर ले उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ले!

सबसे पहले आप पेटीम ऐप ओपन कर ले उसके बाद आप ‘Recharge & Bill Payments’  का आप्शन दिखाई देगा!

क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करे-

उसके बाद आपको वहा पर ‘Rent Via Credit Card’ के आप्शन पर क्लिक कर लेना है! फिर बाद में  आपको वहा पर ‘House Rent’ पर क्लिक कर लेना है!

उसके बाद आपको अपने ‘Add Landlord details’ भरनी है! आप दो तरीके से रेंट का भुगतान कर सकते है! Bank A/c औरUPI ID के जरिये

तरीका 1: बैंक अकाउंट के जरिये

बैंक अकाउंट से रेंट पेमेंट करने के लिए आप पास नीचे दी गयी सारी डिटेल्स होना अनिवार्य है!

  • Select Landlord’s Bank
  • Bank Account Number
  • IFSC Code
  • Account Holder’s Name
  • Upload Rent Agreement

तरीका 2: UPI ID के जरिये

UPI ID के जरिये आप किसी भी प्लेटफार्म के माद्यम से अपने किरायेदार को आप क्रेडिट क्रेड से रेंट पेमेंट कर सकते है! जैसे पेटीम, फ़ोनपे, गूगलपे

FAQs

Q1: कौन से क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट कर सकते है?

Ans: आप सभी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है! जैसे की VISA, Mastercard, Rupay आदि

Q2: क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने में कितना चार्ज लगता है?

Ans: क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर आपको 199 Rs का शुल्क लगता है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करे अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *