Skip to content

Kia का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है!

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Kia Ka Malik Kaun Hai और Kia किस देश की कंपनी है! किआ जो की काफी जानी-मानी कंपनी है! और यह नाम अपने अक्सर पहले भी सुना होगा! तो आपको बता दे की किआ एक ऑटोमोबाइल और कमर्शियल व्हीकल मेनुफक्ट्रिंग कंपनी है! जो की अपने शानदार और स्टाइलिश कारो के वजह से जानी जाती है!

और यह कंपनी अपने प्रोडक्ट पूरे विश्वभर में उपलब्द कराती है! यदि आप किआ कंपनी की कार खरीदने का प्लान बना रहे है! तो उसके बारे में जानकारी लेना आवश्यक हो जाता है! तो उसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

Kia का मालिक कौन है? (Kia Ka Malik Kaun Hai)

किआ कंपनी के मालिक यानि ओनर का नाम ‘Hyundai Motor Company’ है! वैसे किआ कंपनी की खोज किम चुल हो ने की थी! और इनका जन्म सन 1905 में हुआ था! पर किआ कंपनी के मालिक को ‘हुंडई मोटर कंपनी’ के नाम से जाना जाता है! और इस कंपनी के पास किआ कंपनी के 33.88 प्रतिशत के शेयर है!

किआ कंपनी की शुरुआत सन 1994 में हुई थी! और इस कंपनी के चेयरमैन Chung Eui-Sun है! और सीईओ Song Ho-Sung है!

किआ कंपनी की जानकारी (About Kia Company)

व्यवसाय  ऑटोमोबाइल
संस्थापक  किम चुल हो  
स्थापित1944
सीईओसॉन्ग हो-सुंग  
वेबसाइटwww.kia.com

Kia किस देश की कंपनी है?

Kia एक साउथ कोरिया की कंपनी है! इस कंपनी का मुख्यालय सियोल के दक्षिण कोरिया शहर में स्थित है! और इस कंपनी का फुल फॉर्म ‘Korean International Automotive’ है! और यह कंपनी ‘Hyundai Motor Group’ की पैरेंट कंपनी है!

यह भी पढ़े: Paytm का मालिक कौन है?

किआ की पहली कार कौन सी थी?

किआ कंपनी द्वारा पहली बनने वाली कार ब्रिसा थी! जो की सन 1974 में रिलीज़ की गयी थी!

Kia कंपनी का इतिहास(History Of Kia Company)

किआ कंपनी की शुरुआत 9 जून 1944 को हुई थी! और जो की एक क्यूंगसुंग प्रिसिजन इंडस्ट्री के रूप में हुई थी! और इसकी शुरुआत एक स्टील टयूबिंग से की गयी थी!  फिर साल 1952 में कोरिया की पहली घरेलू साइकिल का निर्माण किया था! जिसका नाम सैमचुली रखा गया था! फिर साल 1952 में कंपनी ने ‘Kyungsung Precision Industry’ नाम बदलकर किआ इंडस्ट्रीज रख दिया!

फिर साल 1957 के दौरान कंपनी ने होंडा-लाइसेंस वाली छोटी मोटरसाइकिलों और सन 1962 में  मज़्दा-लाइसेंस वाले ट्रकों और कारों का निर्माण किया। फिर कंपनी ने सन 1973 में सोहरी प्लांट में अपना पहला ऑटोमोटिव असेंबली का प्लांट खोला दिया! और उसके बाद किआ कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा! और वर्तमान में अभी किआ एक जाना माना नाम है! जिसे हर कोई अच्छे से जानता है!

FAQ-Kia कंपनी से जुड़े पूछे जाने सवाल

Q1: Kia कंपनी के सीईओ कौन है?

Ans: सॉन्ग हो-सुंग Kia कंपनी के सीईओ है!

Q2: Kia कंपनी की शुरुआत कितने साल पहले हुई थी!

Ans: 78 साल पहले

Q3: Kia कहा की कंपनी है?

Ans: किआ साउथ कोरिया की एक जानी मानी कंपनी है!

Q4: किआ ब्रांड का मालिक कौन है?

Ans: किआ ब्रांड का मालिक ‘Hyundai Motor Company’ है!


Q5: किआ का पूरा नाम क्या है?

Ans: किआ (KIA) का पूरा नाम ‘Korean International Automotive’ है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Kia का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है!अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *