Skip to content

मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कैसे करे- Metro Card Recharge

मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कैसे करे: दोस्तों, जैसा की आप देख रहे है! इंटरनेट से हमारे कई काम आसन हो जाते है! चाहे वो मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, DTH रिचार्ज या भी ऑनलाइन मूवीज टिकट बुक करना हो तो यह सारे काम आसानी से हो जाते है! वो भी घर पर बैठे-बैठे! यदि आप अपने मेट्रो कार्ड का रिचार्ज करने में कोई समस्या का सामना कर रहे है! तो आप इस आर्टिकल के जरिये आप आसानी से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कर सकते है! उसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कैसे करे- Metro Card Recharge

Metro Card का रिचार्ज कैसे करे?

पहला तरीका:1

मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए के आप इनकी DMRC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है!

उसके बाद आपको ‘Recharge Smart Card’ पर क्लीक करना है!

फिर आपको ‘Quick Top Up’  और अपनी Card Id यानि अपने मेट्रो कार्ड का नंबर डालना है! और फिर अमाउंट डाल लेना है!    जितने का भी आपको रिचार्ज करना है!

और उसके बाद Captca डाल के Continue के आप्शन पर क्लीक कर ले! उसके बाद आपको वहा पर ‘Transaction Details’  दिखेगी! और उसके बाद वहा पर अपनी मेल आईडी डालना अनिवार्य है!

फिर उसके बाद आपको Payment Options पूछेगा! जिसमे आपको Select Payment Mode दिखाई देगा! जैसे Credit Card, Debit Card, Net Banking, Wallet करके आप मेट्रो रिचार्ज करा सकते है!

Paytm से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कैसे करे?

दूसरा तरीका:2

सबसे पहले आप मोबाइल में Paytm ऐप को इनस्टॉल कर ले! इनस्टॉल करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे!

सबसे पहले आप Paytm ऐप को ओपन कर ले! उसके बाद आपको वहा पर ‘Ticket Booking’  का आप्शन दिखाई देगा! फिर आपको ‘Delhi Metro’ पर क्लिक कर लेना है!

Paytm से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कैसे करे?

उसके बाद आपको वहा पर ‘Smart Card Recharge’ पर क्लिक कर लेना है! क्लिक करने के बाद आपको वहा पर अपने मेट्रो कार्ड का नंबर डालना है!

Paytm से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कैसे करे?

उसके बाद जितने भी अमाउंट का आपको रिचार्ज करना है! वो अमाउंट आप वहा पर डाल के ‘Proceed’  के बटन कर क्लिक कर ले!

फिर उसके बाद आपको मेट्रो रिचार्ज करने के लिए ‘Payment Option’ पूछेगा! जैसे की Debit & Credit Cards, UPI, Net Banking के जरिये अपने मेट्रो का रिचार्ज कर सकते है!

FAQs

Q1: मेट्रो कार्ड खरीदने से क्या फायदा है?

Ans: मेट्रो कार्ड खरीदने के आपको अनेक फायदे देखने को मिलते है! इसमें आपको टिकट के मुकाबले किराये में छूट देखने को मिलती है! और इससे आपको टिकट के लिए लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नही होती! जिससे की आपका टाइम भी बचता है!

Q2: मेट्रो स्मार्ट कार्ड कितने का है?

Ans: मेट्रो स्मार्ट आपको 150 रूपये का मिलता है! जिसमे से 50 रूपये कार्ड के होती है! औ बाकी 100 रूपये का आपको टॉप उप मिलता है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Metro Card का रिचार्ज कैसे करे अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *