Skip to content

MPL से पैसे कैसे कमाए 2023 -प्रतिदिन 500 से 600

MPL App Se Paise Kaise Kamaye: एमपीएल नाम तो आपने जरुर सुना ही होगा! तो आपको बता दे की एमपीएल एक खेल खेलने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसमे आपको कई काफी सारे के गेम्स देखने को मिलते है! जिसे खेलकर आप दिन का 300 से 400 रूपये एमपीएल ऐप के द्वारा कमा सकते है! इसमें आप टाइम पास के साथ ही साथ एक बढ़िया इनकम कर सकते है! इसके लिए आपको पास एक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होना अति अवश्यक है! तभी आप इस ऐप का प्रयोग कर सकते है! यदि आप एमपीएल से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है! तो इस आप पूरा अंत तक पढ़े!

MPL App Se Paise Kaise Kamaye

एमपीएल क्या है?(MPL Kya Hai)

एमपीएल एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है! जो की एंड्राइड यूजर(User) के लिए बनाया गया है! इस एप्लीकेशन के माद्यम से आप घर बैठकर गेम्स खेल सकते है! और इसके साथ ही साथ उन गेम्स को खेलकर पैसा भी कमा सकते है!  एमपीएल में आपको अक्सर ‘Tournaments’ भी देखने को मिलते है!

जिसकी प्राइज मनी 50 से 1 लाख तक की होती है! यदि आप इसमें अच्छा गेम खेल खेलते है! तो आपके जितने के चांस काफी बढ़ जाते है! इसमे आपको क्रिकेट, लूडो, फ्रूट कटर इत्यादि खेल मिलते है!

जिससे आप कोई भी एक गेम्स को सेल्क्ट कर के जिसमे भी आपकी रूचि हो वो गेम खेलकर कई सारा पैसा कमा सकते है! एमपीएल में खेल खेलने के लिए आपके इसमें अकाउंट बनाना पड़ता है!

MPL ऐप को कैसे डाउनलोड करे और अकाउंट कैसे बनाये

#1. MPL ऐप डाउनलोड का तरीका

  • एमपीएल में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है!
  • एमपीएल डाउनलोड आपको गूगल में चले जाना है! उसके आपको गूगल में ‘MPL App’ सर्च कर लेना है!
  • उसके बाद आपको पहले या दुसरे सर्च रिजल्ट में इनकी ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगा!
  •  एमपीएल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको नीचे ‘Download’ का आप्शन दिखा जायेगा आपको उस क्लिक करना है! और आपका एमपीएल ऐप डाउनलोड हो जायेगा!

#2. MPL ऐप में अकाउंट बनाने का तरीका

  • आप एमपीएल ऐप को अपने मोबाइल में खोल लेना है! उसके बाद आपको ‘Choose App Language’ का आप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको इग्लिश, हिंदी, तमिल, बंगाली तेलुगु हिंगलिश दिखाई देगी!
  • आपको किसी एक आप्शन क्लिक करके नीचे ‘Set Language’ पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है! फिर आपको ‘Sign up on MPL App’   
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए मागेगा! आपको वहा पर मोबाइल नंबर को दर्ज कर लेना है!
  • उसके बाद आपको नीचे एक ‘Get OTP and Login’ का आप्शन दिखाई देगा! उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा ! आप ओटीपी डाल के इसे Log In कर लेना है!

MPL App Full Details-एमपीएल ऐप के बारे में जानकारी

व्यवसायऑनलाइन गेम
फाउंडरसाईं श्रीनिवास
मुख्यालयबंगलौर
स्थापित2008
डाउनलोड लिंकक्लिक करे
एमपीएल साइज़108.04 MB

यह भी पढ़े: Zupee App से पैसे कैसे कमाए

MPL से पैसे कैसे कमाए

एमपीएल से खेल खेलने के हम आप आपको कुछ तरीके बताएँगे जिसमे आप महीने का खर्चा अपना आराम से निकाल सकते है! वैसे तो आप इसमें खेलकर कई लाखो भी कमा सकते है! पर आपको इसमें बड़े ही ध्यानपूर्वक से गेम खेलना होगा! और इसे अपनी कैपिटल से बहुत ही कम पैसो से स्टार्ट करके गेम्स गेम्स सकते है!

#1: Refer & Earn करके एमपीएल से कमाए

यदि आप एमपीएल से Refer & Earn पैसा कमाना चाहते है! तो उसके लिए आपको व्यक्ति को अपना ‘Refer Link’ शेयर करना होता है! यदि आपके लिंक से कोई व्यक्ति उस ऐप को डाउनलोड करता है! तो आप प्रति व्यक्ति 5 रुपए मिलते है!

#2: MPL में गेम खेलकर कमाए  

एमपीएल में आपको तरीकबन 60+ से भी अधिक गेम्स देखने को मिलते है! जिसे खेलकर आप अच्छी कमाई कर सकते है! आप एमपीएल में कुछ इस प्रकार के गेम्स देखने को मिलते है!

  • Fantasy Games
  • Card Games
  • Sports Games
  • Casual Games
  • Arcade Games
  • Brain Games
  • Puzzle Games

MPL App से पैसे कैसे Withdrawal  करे?

#1. एमपीएल ऐप को सबसे पहले आप खोल ले उसके बाद आप एमपीएल के ‘Wallet’ वाले आप्शन पर चले जाए

#2. उसके बाद आपको ‘Withdraw’ का एक आप्शन दिखाई देगा! उस पर क्लिक करके आपको Enter Amount डाल देना है!

#3. फिर उसके बाद आपको उसमे कई सारे आप्शन दिखाई देंगे UPI, Paytm, Amazon Pay, Bank Account आप किसी एक माद्यम चुन के पैसे को निकाल सकते है!   

यह भी पढ़े:

FAQ-एमपीएल ऐप पैसे कैसे कमाए पूछे गए सवाल

Q1: क्या एमपीएल से हम असली में पैसे कमा सकते है?

Ans: एमपीएल एक रियल एअर्निंग मोबाइल एप्लीकेशन ऐप है! एमपीएल से हम असली में पैसे कमा सकते है!

Q2: एमपीएल में कौन-कौन से गेम मिलते है!

Ans: एमपीएल में आप को तरह-तरह के साठ से भी अधिक गेम्स देखने को मिलती है! जिसे आप आसानी से खेलकर पैसा कमा सकते है!

Q3: क्या एमपीएल में हम लूडो गेम खेल सकते है?

Ans: जी हा एमपीएल में लूडो गेम भी खेल सकते है!

Q4: एमपीएल का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: एमपीएल का फुल फॉर्म हिंदी में ‘मोबाइल प्रीमियर लीग’ है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा MPL से पैसे कैसे कमाए अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *