Skip to content

Paytm से पैसे कैसे कमाए 2023- 7 एकदम आसन तरीके से

Paytm Se Paise Kaise Kamaye: पेटीएम जो की काफी जानी मानी कंपनी है! इस का प्रयोग हम अक्सर प्रतिदिन एक बार तो जरुर इसका प्रयोग करते ही होंगे या फिर उससे ज्यादा बार भी क्युकी इससे ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद ही आसान होता है! और ये एक ऐसा ऐप है! जिसका हम कई बार घर के कामो के लिए इसका इस्तेमाल करते है! चाहे वो ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज या फिर टीवी या फिर बिजली का बिल भरना हो तो इसका अनेक कामो में इसका प्रयोग करते है!

पर क्या आपको पता है! की पेटीएम से हम पैसे कमा सकते है! यदि आपको पता नही की पेटीएम के जरिये पैसे कैसे कमाए जाते है! हम आप इस कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिसके जरिये आप भी पेटीएम से पैसे कमा सकते है!

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

पेटीएम क्या है? (Paytm Kya Hai In Hindi)

पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाला ऐप है! जो की एंड्राइड व आईओस के लिए बनाया गया है! पेटीएम से हम घर बैठे कई काम कर सकते है! जैसे की टीवी रिचार्ज, फ़ोन रिचार्ज, मेट्रो का रिचार्ज, ब्रॉडबैंड का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल और बिजली का बिल आदि! जो पेटीएम मोबाइल ऐप के जरिये संभव हो पाता है! इसको आप प्ले स्टोर के जरिये आसानी से डाउनलोड कर सकते है! आपको बता दु की पेटीएम को अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोग अपने मोबाइल डाउनलोड कर चुके!

Paytm से पैसे कैसे कमाए

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए जाते है! हम आपको कुछ आसान तरीके बताएँगे जिससे आप भी पेटीएम प्लेटफार्म के द्वारा महीने का अच्छा खासा इनकम बना सकते है!

1: Paytm से Refer & Earn करके : यदि आपके पेटीएम में अकाउंट नही है! तो आप इसमें अपना अकाउंट को बना ले! इसके लिए पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा! डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी ‘Log In’ आईडी बना ले! पेटीएम में आपको एक आप्शन देता है! जिसमे आप ‘Refer & Earn’  करके एक बढ़िया इनकम बना सकते है! और पेटीएम आपको प्रति व्यक्ति पर 100 रूपये देता है! उसके लिए आपको पेटीएम ऐप को रेफेर करना होता है! और यदि आप दिन के 10 से 20 लोगो को भी रेफेर करते हो तो आप डेली के 1000 से 2000 रूपये आसानी से कमा सकते हो!

2: Paytm से पैसे ट्रान्सफर करके: यदि आप पेटीएम UPI से किसी भी प्रकार का कोई ट्रान्सफर करते है! तो आपको UPI से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको आपको कैशबैक मिलता है! आपका पेटीएम में पैसे ट्रान्सफर का इस्तेमाल पेट्रोल पंप, मदर डेरी, या किसी किराने की दुकान में ये सभी Transaction कर सकते है! उसके लिए आपको पेटीएम की वेबसाइट या फिर इसके ऐप आपको ऑफर की जानकरी आसानी से मिल जाएगी!

3: Promo Code से पैसे कमाए: पेटीएम में आपने अक्सर देखा होगा! की पेटीएम प्रोमो कोड के ऑफर चलते ही रहते है! इससे आप कैशबैक के द्वारा पेटीएम से पैसे कमा सकते है! जब भी आपको प्रोमो कोड मिलता है! तो आप उसका प्रयोग आप मोबाइल रिचार्ज, गैस के बिल और टीवी का रिचार्ज करते समय आप इन प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते है! एक बात जरुर आप प्रोमो कोड लगाने से पहले पहले उसका प्रोमो कोड का टर्म एंड कंडीशन पढ़ ले की जिससे आपको साफ़ बता चला जाये की ये किस के रिचार्ज के साथ ‘Applicable’ है!

4: Paytm की KYC करके कमाए:  पेटीएम में अक्सर आपने देखा ही होगा की जब भी आप पेटीएम ऐप में अकाउंट बनाते है! तो आपको KYC करने के लिए पूछता है! जो की बेहद अनिवार्य भी होता है! तो आप पेटीएम KYC एजेंट बन कर पैसे कमा सकते है! पेटीएम का एजेंट बनने के लिए सबसे पहले उसके लिएअप्लाई करना पड़ता है! जिसके लिए आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स भरने होती है! जैसे की आपका पैनकार्ड, आधार कार्ड, और बैंक अकाउंट नंबर देना होता है!

जैसे ही आपको इसके एजेंट बन जाते है! तो पेटीएम आपको प्रति व्यक्ति पेटीएम कराने के 300 रूपये तक देता है! आप ये सर्विस ‘Door to Door’ भी सर्विस दे सकते है! और आप पेटीएम से मंजूरी लेकर आप खुद का KYC सेंटर भी खोल सकते है! और कई सारे पैसे कमा सकते है!

5:Paytm First Game खेलकर पैसे कमाए: पेटीएम में भी गेम्स खेलकर आप पैसे कमा सकते है! आप हैरान होने की भला पेटीएम से गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाते है! तो आपको बता दे की पेटीएम का ही एक ऐप जिसका नाम ‘Paytm First Game’ जो की आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा! इसको डाउनलोड करके आपको और कई सारे गेम्स को खेलकर घर बैठे ही अपना पॉकेट मनी आराम से निकाल सकते है!

इसको आपको सबसे पहले अपनी आईडी बनानी होती है! जिसके लिए आपको पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है! जैसे ही अपना इसमें अकाउंट बन जायेगा! उसके बाद से आप इसमें गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है!

6: Paytm Gold में Invest करके: अकसर आपने देखा ही होगा की गोल्ड के रेट घटते व बढ़ते रहते है! पर आपने सुना होगी की अगर हमे गोल्ड खरीदना होता है! तो हमे सुनार के पास जाना पढता है! अभी की इस टेक्नोलॉजी की दुनिया कितनी आगे निकल चुकी है! और अभी के समय में हम ऑनलाइन गोल्ड भी खरीद और बेच भी सकते है! और आप इससे पैसे इस तरीके से कमा सकते है! जैसे गोल्ड का दाम में गिरावट आती है! तो आप उस समय गोल्ड को खरीद ले और जब गोल्ड महगा हो जाये तो उस समय इसको बेच दे!

7: Paytm Affiliate Marketing से: वर्तमान में अक्सर आप इंटरनेट पर देखते ही होंगे की Affiliate Marketing के बारे में कितनी चर्चा होती है! और ये कहते सुना होगी की इसके के जरिये लोग लाखो कमा रहे है! जो की एकदम सही भी है! पेटीएम के एफिलिएट मार्किट से जुड़ सकते है! इससे जुड़ने के लिए आपको इसमें सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होता है!

उसके बाद आपको जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना है! उसका एफिलिएट लिंक को कॉपी करके अपने व्हात्सप्प में अपने दोस्तों या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है! उसके बाद जो भी आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है! उसके आपको पैसे मिलते है!

यह भी पढ़े: GlowRoad से पैसे कैसे कमाए

FAQ-पेटीएम से पैसे कैसे कमाए से जुड़े पूछे गए सवाल

Q1: क्या हम पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं?

Ans: जी, हां आप पेटीएम से डेली का 500 से 600 रूपये कमा सकते है! उसके लिए आप हमारे लिखे गए आर्टिकल को पूरा पढ़े!

Q2: क्या पेटीएम में गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है?

Ans: जी हां आप पेटीएम में गेम्स खेलकर एकदम पैसे कमा सकते है! और आप पेटीएम में अनेक तरीके से भी पैसे कमा सकते है! आप हमारे लेख को पूरा पढ़े! हमने आपको इसमें बहुत से तरीके बताये है!

Q3: पेटीएम पर फ्री में पैसे कैसे कमाए?

Ans: पेटीएम पर आप फ्री में सात तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे की Refer & Earn, Promo Code और Paytm Affiliate Marketing से, इसके बारे में हमने आपको इस ब्लॉग में फुल जानकरी दी है!

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों, आपसे आशा करता हु की आपको हमारा आर्टिकल Paytm से पैसे कैसे कमाए ये आपको पसंद आया होगा! यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *