Skip to content

(Top 10+ फोटो सजाने वाला मोबाइल ऐप्स) Photo Sajane Wala Apps

Photo Sajane Wala Apps: अक्सर आप ने देखा होगा जब कभी हम गुमने या किसी फंक्शन को अटेंड करने जाते है! तब हम अपने मोबाइल से फोटो खीचते है! वही फोटो हम सोशल मीडिया में पोस्ट करते है! पर उससे पहले हम फोटो को एडिट यानि फोटो को सजाते है! जिससे हमारी फोटो और भी सुंदर लगे और लोग तारीफ कर करे देखा जाये तो हर कोई व्यक्ति यही करता है!

उस समय हम फोटो को और बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट पर गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को सर्च करते है! और हमारे सामने कई सारी लिस्ट आ जाती है! जिसके की समझ नही आता की कौन सा ऐप बेस्ट रहेगा! आज हम आपको Top 10 सजाने वाला ऐप्स के बारे में बताएँगे जिसका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है!

Photo Sajane Wala Apps

Photo Sajane Wala Apps- फोटो सजाने वाला ऐप

फोटो एप्स को आपने कई सारे देखे होंगे पर हम आप कुछ ऐसे लोकप्रिय फोटो सजाने के बारे बात करने वाले है! जिसे प्रयोग करना काफी सरल और बेहद ही आसान होता है! जो हर कोई व्यक्ति इनका इस्तेमाल कर पायेगा!

#1. Picsart App

App NamePicsart App
Download Size47MB
Download100 Cr+
Review Rating4.2 Star
AvailablePlay Store
Picsart एक फोटो सजाने वाला ऐप है! की काफी लोकप्रिय भी है! अकसर जब भी फोटो सजाने वाले ऐप की बात होती है! तो सबसे पहले पिक्सआर्ट का नाम जरुर लिया जाता है! इसका इस्तेमाल करना काफी सरल है! इसमें आपको फोटो एडिट करने के काफी फीचर मिलते है! अभी तक Picsart को 100 करोड़ से जादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है!

Picsart App Features

  • इस आप अपने फोटो को ड्राइंग और पेंटिंग की तरह इस्तेमाल कर सकते है!
  • इस ऐप की मदद से आप एक Animated, GIF और Sticker भी बना सकते है!
  • Picsart के द्वारा जो जनरेटिव एआई का उपयोग करके चित्रों और तस्वीरों को डिजिटल कला में बदल देता है
  • Picsart App IOS, Android और Windows सभी उपकरणों पर उपलब्ध मिलता हैं!

#2. Canva App

App NameCanva App
Download Size11MB
Download10 Cr+
Review Rating4.5 Star
AvailablePlay Store
कैनवा जो की काफी लोकप्रिय ऐप में एक है! इसका प्रयोग अक्सर हर जगह की जाता है! चाहे वो ग्राफिक डिजाईन के लिया या फिर फोटो को एडिट करने के लिया दोने में ही इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है!

Canva App Features

  • इसमें आप बिना किसी एड्स के फोटो को आसानी से एडिट कर सकते है!
  • और इसमें आप फोटो को क्रॉप व फोटो को फ्लिप कर सकते है! और फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है!
  • इसमें आप फोटो एडिटर से फोटो को बढ़िया फिल्टर्स और इफेक्ट्स डाल सकते है!
  • यदि आप किसी कंपनी(Company) में जॉब(Job) करते है! और आप उसमे ग्राफिक डिजाईन की पोस्ट में है! तो आप इसमें फ्री में Logo भी बना सकते है! कैनवा को आप एंड्राइड और विंडोज में चला सकते है!

#3. Lightroom App

App NameLightroom App
Download Size95MB
Download10 Cr+
Review Rating4.3 Star
AvailablePlay Store
Lightroom फोटो को सजाने के लिए एक शानदार फोटो और वीडियो एडिटर तथा कैमरा ऐप है! और ये एक फोटो और वीडियो एडिट करने के लिए काफी सरल और आसान ऐप है! जिसमे आपको कमाल-कमाल के फीचर दिए जाते है! Lightroom ऐप को अभी तक दस करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है!

Lightroom App Features

  • इसमें आप अपनी फोटो का कलर को बदल सकते है! जिसमे फोटो दिखने में और भी सुंदर लगती है!
  • लाइटरूम की मदद से आप अपने बैकग्राउंड को बेहद आसानी से Blur कर सकते है!
  • इसमें आपको खीची गयी फोटो में कुछ भी Remove कर सकते है! जो की कम ऐप में होता है!
  • लाइटरूम में आप फोटो के बैकग्राउंड को बेहद ही आसानी से बदल सकते है! और लाइटरूम ऐप की मदद से आप फोटो को Crop, Healing, और Light कर सकते है!

#4. B16 Camera App

App NameB16 Camera App
Download Size124MB
Download50 Cr+
Review Rating4.2 Star
AvailablePlay Store
B16 एक कमाल का फोटो को एडिट करने वाला ऐप है! ये ऐप काफी पुराना और Trusted है! इसकी मदद से फोटो को काफी बेहतर सजा सकते है! B16 ऐप को लगभग 50 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुक है! इस ऐप आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है! जिसे आप फोटो को और भी बढ़िया एडिट कर सकते है!

B16 Camera App Features

  • इसमें आप अपनी फोटो की सेल्फी लेके फोटो का बैकग्राउंड तुरत बदल सकते है!
  • B16 ऐप की मदद से आप इसमें अपनी फोटो डबल कर सकते है! यानी की Twin कर सकते है! जो की बेहद कम ही ऐप में देखने को मिलता है!
  • इसमें आप बैकग्राउंड बदलने के काफी सारे फीचर दिए जाते है! जिससे फोटो दिखने में और भी कमाल की लगती है!
  • यदि आपके पास कोई पुरानी फोटो है! जिसे आप उसमे एडिट करके सुंदर बनाना चाहते है! तो ये बेस्ट आप्शन है!

#5. Candy Camera App

App NameCandy Camera App
Download Size92MB
Download10 Cr+
Review Rating4.3 Star
AvailablePlay Store
कैंडी कैमरा एक जो की काफी लोकप्रिय और कई पुराना फोटो एडिट करने वाला ऐप है! इसे आप कई सारे Filter देखने को मिलते है! कैंडी कैमरा ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है! कैंडी कैमरा मोबाइल ऐप को अभी तक दस करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है!

Candy Camera App Features

  • कैंडी कैमरा को सेल्फी की लिए विशेष रूप से इसे डिज़ाइन किया गया है! जिसमे आपको कई सारे फ़िल्टर दिए जाते है!
  • इसमें आपकी क्लिक गयी फोटो की स्किन लुक को शानदार बनाता है! जिसे फोटो दिखने में अच्छी लगती है!
  • इसमें आपको फ़िल्टर कैमरा के साथ-साथ आपको परफेक्ट सेल्फी के दौरान कई टूल्स भी मिलते है! जैसे की स्लिमिंग, ब्लश, आईलाइनर, मस्कारा इत्यादि जो की लडकियो के लिए अच्छा ऐप साबित हो सकता है!
  • कैंडी कैमरा में आपको कई सारे स्टीकर मिलते है! और अपडेट के साथ ही इसमें कुछ नए स्टीकर भी ऐड किये जाते है!

#6. Love Collage-Photo Editor

App NameLove Collage-Photo Editor
Download Size58MB
Download5 Cr+
Review Rating4.1*
AvailablePlay Store
Love Collage एक मोबाइल ऐप है जिससे आप अपनी इच्छा के अनुसार फोटो को एक सिंपल और सरल तरीके से सजा सकते है! इसका प्रयोग करना एकदम आसन और सरल है Love Collage ऐप में विभिन्न प्रकार के लेआउट व फ्रेम की जरिये आप अपने फोटो में चार चाँद लगा सकते है! इसमें में आपको फ़िल्टर के कई सारे आप्शन दिए गए है!

Love Collage-Photo Editor App Features

  • इसमें आप अपनी तस्वीरों को एक चमकदार तस्वीर कोलाज में बदल सकते है!
  • इसमें आप 100+ से अधिक फोटो और ग्रिड में फोटो को सजा सकते है!
  • इस ऐप में आप कई सारे फोटो को फोटो फ्रेम में कन्वर्ट कर सकते है! इसमें हर occasion के हिसाब से फोटो को फ्रेम में बना सकते है जैसे की वैलेंटाइन डे, क्रिसमस, नव वर्ष, दिवाली आदि
  • इस ऐप में आपको 200+ अधिक क्यूट स्टीकर आसानी से उपलब्द हो जाते है!

#7. Waterfall Photo Frames

App NameWaterfall Photo Frames
Download Size15MB
Download10L
Review Rating3.8*
AvailablePlay Store
वाटरफॉल फोटो फ्रेम्स एक काफी बेहतरीन फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप है! इस ऐप में आप बिना कही जाये वाटरफॉल के साथ फोटो खिचवा सकते है! इसमें आपको एडिटिंग के लिए और भी बेहतरीन फ्रेम मिलते है इस ऐप 10L से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है!

Waterfall Photo Frames App Features

  • इसमें आप सीधा फोटो या फिर गैलरी से सेलेक्ट करने फोटो में आउटलाइन लगा सकते है!
  • क्रॉप की गई छवि को पृष्ठभूमि झरने पर रख कर फोटो को शानदार लुक से सकते है!
  • इसमें आप किसी भी तरह का अपने बैकग्राउंड में वाल्टरफाल्स लगा के कन्वर्ट कर सकते है!

#8. Photo Editor- Collage Maker

App NamePhoto Editor- Collage Maker
Download Size13MB
Download5 Cr
Review Rating4.8*
AvailablePlay Store
Photo Editor- Collage Maker एक शानदार फोटो एडिटिंग ऐप है इसके माद्यम से अन्य तरीके से फोटो को सजा सकते है इसमें आपको 300+ लेआउट और ग्रिड स्टाइल देखने को मिलता है! Photo Editor- Collage Makerअभी तक इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है!

Photo Editor- Collage Maker App Features

  • Photo Editor- Collage Maker ऐप में आप कोलाज बनाने के लिए अधिकतम 20 फ़ोटो को संयोजित करें
  • इसमें आपको चुनने के लिए फोटो फ्रेम या ग्रिड के 300+ लेआउट बेहद आसानी से देखने को मिलते है!
  • इसमें आप फ्री स्टाइल या ग्रिड स्टाइल से फोटो कोलाज बना सकते है और फोटो को टेक्स्ट और फ़िल्टर के साथ पिक्चर को और भी सुंदर बना सकते है!

#9. PicCollage: Photo Video Editor

App NamePicCollage: Photo Video Editor
Download Size24MB
Download5Cr+
Review Rating4.5*
PicCollage एक फोटो एडिटिंग करने के लिए बढ़िया ऐप है जिसमे आप मुफ्त में फोटो को विभिन्न प्रकार से आसानी से सजा सकते है! इस ऐप में आप फोटो और विडियो की एडिटिंग बेहद आसनी से कर सकते है अभी तक इस ऐप को5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है!

PicCollage: Photo Video Editor App Features

  • इमसे आप बहुत सारे कोलाज, कार्ड और बहुत कुछ आसानी से बना सकते है!
  • इसके अलावा आप इसमें फ़ोटो और वीडियो को आसानी से बना सकते है जैसे की फ़िल्टर, विडियो की कटाई , फोटो को साफ़ और सुधारें
  • इसमें आपको उपयोग के लिए तैयार लेआउट, ग्रिड और एनिमेटेड टेम्पलेट का उपयोग कर सकते है!
  • इस मोबाइल ऐप में फ़ॉन्ट, स्टिकर और डूडल के साथ वैयक्तिकृत करें

#10. Family Photo Frame

App NamePhoto Editor Pro
Download Size16MB
Download10Cr+
Review Rating4.6*
AvailablePlay Store
यदि आप फॅमिली के लिए बढ़िया और शानदार फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश में है तो आपके लिए Family Photo Frame एक अच्छा ऐप साबित हो सकता है इसमें आपको कई सारे फॅमिली के फोटो फ्रेम मिल जायेगा!

Family Photo Frame App Features

  • इस ऐप में आप परिवार, लव, बधाई, फिल्में, दोस्ती, खेल, मौसम, फैशन, समाचार पत्र आदि जैसे आज के सबसे लोकप्रिय विषयों के 1000 से अधिक फोटो फ्रेम देखने को मिल जायेंगे!
  • इसके आलावा इस ऐप में क्रॉप, रोटेट, ज़ूम, फ़िल्टर जोड़ें, स्टिकर जोड़ें, टेक्स्ट की सुविधा देखने को मिल जाएगी!
  • इसके साथ ही इसमें आपको फॅमिली बैकग्राउंड के लिए अधिक लेआउट मिल जायेंगे!

FAQ-Photo Sajane Wala Apps

Q1: फोटो बनाने वाला सबसे बढ़िया ऐप कौन है?

Ans: यदि आप फोटो बनाने के लिए कोई सर्च कर रहे है! तो कुछ बेस्ट है! जिनकी मदद से आप फोटो को बना सकते है! जैसे की Picsart और Lightroom ऐप आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है!

Q2: क्या कोई फ्री डिजाइन ऐप है?

Ans: आप फ्री डिजाइन ऐप की तलाश में तो आपको Canva App को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए! इसमें आपको कई ऐसे आप्शन मिलते है! जो की आपके लिए मददगार होंगे!

Q3: फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: फोटो को सुंदर बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर आपको काफी मोबाइल ऐप जायेंगे जैसे की Picsart, Canva App, PicCollage, B16 Camera आदि

Q4: फोटो में गाना लगाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: फोटो में गाना लगाने के लिए आपको कई ऐप देखने को मिलेगे जैसे की KineMaster, Inshot, Filmora, Star Music आदि! आप इन सभी ऐप्स के द्वारा फोटो में गाना सकते है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Photo Sajane Wala Apps अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *