Skip to content

Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए 2023 (रोजाना ₹200 से ₹300 रूपये)

Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye:रिवॉर्ड स्क्वाड जो की मनी मेकिंग ऐप है! जिसके बारे में लोगो ने बेहद ही कम सुना है! पर इसमें आपको कई आसान तरीके से पैसा कमा सकते है! घर पर टाइम पास के साथ-साथ आपका छोटा-मोटा खर्चा आसानी से निकल जायेगा! यानि की डेली का आप ₹200 से ₹300 रूपये कमा सकते है! जिसमे आपको आप बेहद आसान से टास्क करने होते है! जैसे की स्पिन करके, ऐप को इनस्टॉल करके, वीडियो देखकर आदि! तो चलिए बिना किसी देरी के रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप बारे में जानते है! की रिवॉर्ड स्क्वाड से पैसे कैसे कमाए!

Reward Squad App क्या है?

Reward Squad App एक पैसा कमाने वाला मोबाइल ऐप है! रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप के द्वारा आप कई मल्टीप्ल तरीके से पैसा कमा सकते है! इस ऐप के द्वारा आप बिना किसी Investment के द्वारा पैसा कमा सकते है! इस मोबाइल ऐप में आपको कुछ टास्क और गेम खेलने होते है! यदि आप टास्क जीत जाते है!

तो आपको पैसे कॉइन के रुप में प्राप्त होते है! जितने ज्यादा आप कॉइन जीतेंगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा! ये Coin जितने के बाद आप इनको रियल मनी में बदल सकते है! जिसे आप Paytm ऐप के द्वारा निकाल है!

Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए

रिवॉर्ड स्क्वाड एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसमे आप कई बेहद आसान तरीके से पैसा कमाने का मौक मिलता है! जिसके बारे में हम नीचे बात करने वाले है!

#1. Sign Up Bonus करके पैसा कमाए

यदि आपने इसमें पहले कभी भी अकाउंट नही बनाया तो आपको रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप ‘Sign Up Bonus’ की सुविधा देता है! जिसमे आपको ‘Sign Up करने के ₹5 रुपए देता है! इसमें आपको नए अकाउंट बनाने पर 5000 Coins मिलते है!

जिसकी वैल्यू ₹5 रुपए होती है! इसमें आपको और भी ऐसा ही आसान तरीके मिलते है! जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है!

#2. Install & Earn करके पैसा कमाए

Reward Squad ऐप में आपको अन्य मोबाइल ऐप की लिस्ट दी जाती है! और तक़रीबन इसमें सभी मोबाइल ऐप ‘Trusted’  होते है! सिर्फ आपको उन Apps पर क्लिक करके ‘Install’ करना होता है! उसके आपको पैसे मिलते है! जितने ज्यादा आप ऐप को इनस्टॉल करते है! उतने आपको पैसे मिलते है!

#3. Refer & Earn करके

अकसर ये आप्शन आपने सभी पैसे कमाए वाले ऐप में देखा ही होगा! जो की सबसे आसान भी होता है! कई मोबाइल ऐप में आपके देखा होगा की एक दिन में ऐप को कुछ लिमिट तक ही रेफेर कर सकते है! पर रिवॉर्ड स्क्वाड में आप जितने चाहे उतने ऐप को शेयर कर सकते है!

आपको प्रत्येक रेफेर के 5000 Coins मिलते है! जिनकी कीमत ₹5 रुपए होती है! आप इसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है! और रिवॉर्ड स्क्वाड से पैसा कमा सकते है!

#4. Spin करके पैसा कमाए

इस ऐप में आप स्पिन कर के पैसा कमा सकते है! रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप में आपको प्रतिदिन 25 Spin दिए जाते है! और आपको हर स्पिन में कुछ Coins दिए जाते है! फिर आप जीते हुए कॉइन को ‘Add to Wallet’ पर क्लिक करते इन कॉइन को आपने वॉलेट में ऐड कर सकते है! जिसे आप बाद में रियल कॅश में निकाल सकते है!

#5. गेम खेलकर पैसे कमाए

यदि आप गेम खेलने के काफी शौक़ीन है! तो आप बिना कोई दुसरे ऐप डाउनलोड किये गेम खेलना चाहते है! तो रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप आपके लिए अच्छा ऐप साबित होने वाला है! इसमें आपको ऑनलाइन गेम्स देखना को मिलते है! जिसे आप बेहद आसानी से खेल सकते है! और पैसा भी कमा सकते है!

#6. Watch & Earn करके

ये एक विडियो देख कर पैसा कमाने वाला ऐप भी है! जहा पर आप केवल वीडियो देखकर पैसा कमा सकते है! आपको रोजाना 5 विडियो देखने को मिलती है! वीडियो देखने के बदले आपको आप कॉइन मिलते है! जिन्हें आप Covert कर के पैसो में बदल सकते है!

#7. Scratch & Earn करके पैसे कमाए

स्क्रैच करके पैसा कमाना जो की बेहद ही आसान होता है! जो की हर कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है! और इस ऐप में आपको डेली Scratch कार्ड देखने को मिलते है! आपको सिर्फ कार्ड को Scratch और आपको कॉइन के द्वारा प्राप्त होते है! जिसे आप अपने ‘Add to Wallet’ में ऐड करके बाद में Paytm, Phonepe, Upi के माद्यम से निकल सकते है!

यह भी पढ़े:

Reward Squad App Explained

FAQ- Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए जुड़े सवाल

 Q1: Reward Squad ऐप में 5000 Coins की क्या कीमत होते है!

Ans: यदि आप ने रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप से कॉइन जीते है! तो इसमें 5000 Coins की कीमत लगभग ₹5 रुपए होती है! इन सभी कॉइन को आप पेटीएम के जरिये निकाल सकते है!

Q2: Reward Squad ऐप से आप कितना पैसा कमा सकते है?

Ans: यदि आप रिवॉर्ड स्क्वाड पर अच्छे तरीके से टास्क और गेम खेलते है! तो आप इस ऐप रोजाना ₹200 से ₹300 रूपये कमा सकते है!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, में आशा करता हु की आपको Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल पंसद आया होगा! यदि आप पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और

ऐसे ही नयी जानकरी के लिए आप हमारे वेबसाइट में दिए गए ‘Notification’ पर Yes कर दे जिससे आपको आने वाली जानकरी समय-समय पर मिलती रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *