UPI Full Form in Hindi: दोस्तों वर्तमान में आप देख ही रहे होंगे की टेक्नोलॉजी कितने आगे बढ़ गयी है! और इंटरनेट ने हमारा काम और भी सरल कर दिया है! हलाकि और कई गुना आसान कर दी है! कई काम तो हमारे घर बैठे-बैठे पूरे हो जाते है! चाहे किसी को पैसे ट्रान्सफर करना हो या फिर बैंक में जमा करना हो यह सब UPI के जरिये संभव हो पता है! ऐसे में इसके बारे में जानना अति आवश्यक हो जाता है! की UPI क्या होता है, UPI Full Form Hindi, और इसके फायदे उसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढना होगा!
Table of Contents
UPI क्या होता है?
यूपीआई एक ऑनलाइन पैसो की लेन-देन करनी वाली सेवा है! जिसके माद्यम से हम किसी भी समय की भी वक्त पैसो की लेन-देन कर सकते है! यूपीआई की लेन-देन आरबीआई और NPCI(एनपीसीआई) की देख-रेख में होती है! आपको बता दे की इसका प्रयोग करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना अनिवार्य है! जिससे आप बिना कही पर जाये! घर पर ही मोबाइल रिचार्ज, टीवी का रिचार्ज, मूवीज टिकट की बुकिंग अन्य कई काम आसानी से कर सकते है! जिसके लिए आपको कुछ ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने होंगे! जैसी की गूगल पे, फ़ोनपे, पेटीएम इत्यादि!
UPI Full Form in Hindi
UPI का फुल फॉर्म ‘यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफ़ेस’ (United Payments Interface) और इसका हिंदी में अर्थ एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस होता है!
UPI से पेमेंट्स करने के फायदे
यूपीआई से पेमेंट्स करने के आपको अनेक फायदे देखने को मिलते है! जिसके बारे में हम चर्चा करने वाले है!
- यूपीआई आईडी से आपको इंस्टेंट पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा मिलती है!
- इसमें आप 24 घंटे किसी भी समय पैसे ट्रांसफर कर सकते है!
- इसमें आपको बैंक जाने की जरुरत नही पड़ती और घर से ही पैसे दुसरे व्यक्ति को भेज सकते है! और किस भी बैंक में पैसे को जमा कर सकते है!
- इस के माद्यम से आप घर से जुड़ा छोटा मोटा काम आसानी से कर सकते है! जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस का बिल, मोबाइल का रिचार्ज इत्यादि घर पर बैठे कर सकते है!
- इसके द्वारा सभी पेमेंट्स काफी सरल और Secure होती है!
यह भी पढ़े: OTT Full Form in Hindi-OTT क्या होता है?
यूपीआई नंबर कैसे पता करे?
यदि आप फ़ोनपे से अपना यूपीआई नंबर पता करना चाहते है! तो उसके लिए आपके नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा! इस में हम आपको, गूगल पे, फ़ोनपे, पेटीएम के बारे में बताएँगे!
फ़ोनपे का तरीका:
Step:1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फ़ोनपे ऐप को Open कर ले!
Step:2 उसके बाद आप फ़ोनपे की प्रोफाइल में चले जाए! प्रोफाइल में जाने के बाद आप वहा पर ‘UPI Settings’ का आप्शन दिखाई देगा!
Step:3 उस पर आपको क्लिक करके दो आप्शन दिखाई देंगे UPI ID और UPI NUMBER आपको ‘UPI NUMBER‘ वाले आप्शन में क्लिक करके अपना यूपीआई नंबर देख सकते है!
गूगल पे का तरीका:
Step: 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप को Open कर ले!
Step: 2 उसके बाद में आपको सबसे ऊपर दाये अपनी फोटो पर ‘Tap’ करना है
Step: 3 उसके बाद आपको अपने बैंक खाते पर क्लिक करना है! फिर आपको अपना यूपीआई आईडी दिख जायेगा!
पेटीएम का तरीका:
Step: 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm App को Open कर ले!
Step: 2 उसके बाद आपको पेटीएम ऐप के मेनू बार में जाना है! फिर वहा पर दो आप्शन दिखाई देंगे! ‘Personal’ और ‘Merchant’
Step: 3 फिर आपको ‘Personal’ वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है! उसके बाद आपको वहा पर अपना यूपीआई नंबर दिख जाएगा! कुछ इस प्रकार से UPI ID: 12345****xyz@paytm
फोन पर से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
फोन पर से 1 दिन के लगभग एक लाख तक पैसो की लेन-देन कर सकते है! यह लेन-देन ज्यदातर सभी ऐप के लिए लागू होती है! यदि आप एक लाख से अधिक पैसो की लेन-देन करना चाहते है! तो उसके लिए आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा!
UPI के बारे में विडियो के जरिये जाने
FAQs- UPI Full Form in Hindi
Q1: UPI ID कितने अंक का होता है?
Ans: यूपीआई आईडी चार (4) से छ (6) अंक का होता है!
Q2: क्या यूपीआई 24×7 है?
Ans: जी, यूपीआई का इस्तेमाल आप 24×7 कर सकते है! इसमें किसी भी समय की पाबन्दी नही है!
Q3: UPI की शुरुआत कब से हुई?
Ans: UPI(यूपीआई) की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 से हुई थी!
Q4: UPI का मालिक कौन है?
Ans: UPI(यूपीआई) का मालिक ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ है!
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा UPI Full Form in Hindi अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!
हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!
धन्यवाद!