Skip to content

Wildcraft किस देश की कंपनी है? इस कंपनी के मालिक कौन है?

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Wildcraft किस देश की कंपनी है! इस कंपनी के मालिक कौन है! वाइल्डक्राफ्ट यह कंपनी अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट मनुफक्ट्रिंग करती है! जिसमे से कपडे, फुटवियर, डोम टेंट इत्यादि! यह कंपनी काफी तेजी से इंडिया और अन्य विदेशों में अपना प्रोडक्ट मनुफक्ट्रिंग कर रही है!

इनके बनाये गए प्रोडक्ट काफी बेहतरीन होते है! जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है! और यदि आप वाइल्डक्राफ्ट कंपनी के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है! तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े!

Wildcraft किस देश की कंपनी है?

Wildcraft यह कंपनी भारतीय कपडे और सहायक उपकरण कंपनी है! जो की बैंगलोर में स्थित है! सन 1990s Wildcraft कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला पहला प्रोडक्ट एक डोम टेंट था! सन 2014 में कंपनी ने कपड़ों और जूतों सहित गियर की एक विस्तृत श्रृंखला शुरू कर दी थी! फिर साल 2016 में कंपनी ने कपड़ो और फुटवियर में कदम रखा!

Wildcraft कंपनी के बारे में (About Wildcraft Company)

व्यवसाय  खुदरा कंपनी
संस्थापक  सिद्धार्थ सूद और गौरव दुबलिश
स्थापित1998
सीईओगौरव दुबलिश
वेबसाइटwww.wildcraft.com

Wildcraft कंपनी के मालिक कौन है?

Wildcraft के मालिक का नाम सिद्धार्थ सूद और गौरव दुबलिश है! इस कंपनी की शुरुआत दोनों ने मिलकर की थी! और जब कोरोना के दौरान जब पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन लगा था! तो इस कंपनी ने अपना कारोबार बढाने के लिए इस कंपनी ने PPE किट बनाना शुरू कर दिया! जिससे लोगो को काफी मदद मिली और कंपनी को भी काफी फायदा भी मिला!

Wildcraft कंपनी क्या प्रोडक्ट बनती है?

  • Clothing
  • Footwear
  • Bags
  • Water bottle
  • Dome tent
  • Face Mask
  • PPE Kit

FAQ

Q1:  Wildcraft कंपनी की शुरुआत कब हुई!

Ans: सन 1998 में

Q2:  Wildcraft कंपनी के फाउंडर कौन है

Ans: सिद्धार्थ सूद और गौरव दुबलिश

Q3: क्या Wildcraft इंडियन कंपनी है!

Ans: हां, यह एक इंडियन कंपनी है!

Q4: क्या वाइल्डक्राफ्ट सामान अच्छा है?

Ans: वाइल्डक्राफ्ट कंपनी द्वारा सामान काफी अच्छा और बेहतर क्वालिटी का होता है!

यह भी पढ़े:-

Blue Star कहा की कंपनी है?

सोनी किस देश की कंपनी है!

JBL कौन से देश की कंपनी है?

Mivi किस देश की कंपनी है!

निष्कर्स

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा Wildcraft किस देश की कंपनी है! इस कंपनी के मालिक कौन है! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के Yes बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *