Skip to content

Barcode क्या है? इसके प्रकार और इसको कैसे बनाये

Barcode Kya Hai Hindi जब से कंप्यूटर और इंटरनेट का अविष्कार हुआ है! तब से ही हमे काफी बड़े बदलाव देखने को मिले है! या फिर यू कह लीजिये की इसके आने से हमारी लाइफ और भी आसान हो गयी है! और टेक्नोलॉजी इस कदर से आगे बढ़ गयी है! की उसका कोई भी जवाब नही! क्या कभी आपने सोचा है! की एक मशीन किसी प्रोडक्ट की पूरी जन्म कुंडली निकाल सकती है! इस लेख में हम आपको पूरा विस्तार में बताने की कोशिश करेंगे और इससे जुड़े अन्य सवाल भी जानेगे जैसे की बारकोड के प्रकार, बारकोड को कैसे बनाये, विभिनन देशो के बारकोड, Barcodes of Different Countries,Types of Barcode,How to Make Barcode उसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढना होगा!

Barcode क्या है| Barcode Kya Hota Hai 2023

Barcode क्या है?

बारकोड प्रोडक्ट की जानकरी देनी वाली एक टेक्नोलॉजी है! जिसे बारकोड स्कैनर की मदद से पढ़ा जा सकता है! और बारकोड स्कैनर कंप्यूटर से जुड़ा होता है! बारकोड का प्रयोग हम विभिनन प्रोडक्ट के लिए इस्तेमाल करते है! जब भी हम मार्किट में शौपिंग करने के लिए जाते है! जैसे साबुन, क्रीम, कपडे या फिर किसी खाने पीने से जुडी आइटम तो उसके पीछे बारकोड लगा होता है!

जिसे हम बारकोड स्कैनर के माद्यम से स्कैन करके उस प्रोडक्ट का काचा-चिटा सामने आ जाता है! जिससे उस प्रोडक्ट की सारी डिटेल्स हमे आसानी से बता देता है! जैसे की प्रोडक्ट का मूल्य, प्रोडक्ट को कब बनाया गया था! और यह अभी कितने दिन और चल सकता है!

यह भी पढ़े:Android क्या है जानिए इतिहास और एंड्राइड वर्शन

बारकोड के प्रकार (Types of Barcode)

बारकोड दो प्रकार के होते है! और इनकी जानकरी आपको नीचे दिए लेख में पता चल जाएगा!

Linear Barcode: इसको आमतौर पर 1D यानि की 1 Dimension कहा जाता है! इस बारकोड में आपको कुछ खड़ी ब्लैक और वाइट रेखाए देखने को मिलती है! उन रेखाओ के नीचे आपको 0-9 तक नंबर देखने को मिलते है!

Linear Barcode

QR Code: इसका मतलब ‘Quick Response’ होता है! इसे 2D यानी की 2 Dimension कहा जाता है! इसकी पहचान एक वर्गाकार की तरह होती है! और आपने इसके प्रयोग पेमेंट भुगतान के लिए किया होगा! और अक्सर आपने इसको पेटीएम, फ़ोनपे, गूगलपे में देखा होगा!

QR Code

बारकोड को कैसे बनाये (How to Make Barcode)

यदि आपकी कोई दुकान या फिर कोई अपना कारोबार और आप उसे एक बेहतर बनाने की सोच रहे है! और अपने प्रोडक्ट के लिए बारकोड बनाना का प्रयास कर रहे है! तो आप हमारे इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स के जरिये बारकोड बना सकते है!

Steps 1: बारकोड को बनाने के लिए आपको सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाए! https://barcode.tec-it.com/en आप इस लिंक के माद्यम से भी डायरेक्ट उसकी वेबसाइट में चले जायेगे!

Steps 2: उसके बाद आपके सामने उस वेबसाइट का इंटरफ़ेस खुल जायेगा! और वहा पर आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे! जैसे की Linear Codes, Postal Codes,  2D Codes, EAN/UPC आप इसमें से किसी आप्शन को चुन कर अपने प्रोडक्ट के लिए बारकोड को बना सकते है!

Steps 3: फिर उसको डाउनलोड वाले आप्शन पर क्लिक कर के उसे सेव कर ले और अपने प्रोडक्ट में लगा ले!

यह भी पढ़े:Amoled Display क्या है? इसका इतिहास

बारकोड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कहा होता है?

बारकोड का प्रयोग करने से दुकानदारो का काफी फायदा होता है! जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है! उस प्रोडक्ट को कितने दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है! और किसी स्टोर में पता लगाया जा सकता है! की वह प्रोडक्ट स्टोर में कितना उपलब्द है! और बारकोड का प्रयोग इन महत्वपूर्ण जगह में किया जाता है!

  • किराने की दुकान,
  • दवाई की दुकान,
  • डाकघरों,
  • खुदरा स्टोर
  • ई-कॉमर्स

विभिनन देशो के बारकोड(Barcodes of Different Countries)

बारकोड हर देश का अलग-अलग बारकोड होता है! इससे आसानी से पहचाना जा सकता है! की यह बारकोड किस देश में बना है!

  • भारत का बारकोड-890
  • अमेरिका और कनाडा का बारकोड- 00-13
  • ऑस्ट्रेलया का बारकोड-93
  • चीन का बारकोड-690-692
  • फ्रांस का बारकोड-30-37
  • जापान का बारकोड-45-49
  • जर्मनी का बारकोड-40-44
  • रूस का बारकोड-46
  • श्रीलंका का बारकोड-479
  • यूनाइटेड किंगडम का बारकोड-50
  • सिंगापुर का बारकोड-888
  • स्विजरलैंड का बारकोड-76
  • ब्राज़ील का बारकोड-789
  • हांगकांग का बारकोड-489

यही भी पढ़े: Chat GPT क्या है? जानिए इसके फायदे और नुक्सान

बारकोड के बारे में विडियो से जाने

FAQ- बारकोड के बारे में पूछे गए सवाल

Q1: बारकोड का मतलब क्या होता है?

Ans: बारकोड का मतलब एक सूचना देनी वाली टेक्नोलॉजी है! जिसे बारकोड स्कैनर के द्वारा उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी निकाली जा सकती है!

Q2: बारकोड में कितने डिजिट होते हैं?

Ans: बारकोड (0) जीरो से (7) सात डिजिट के होते है!

Q3: क्या इंसान बारकोड पढ़ सकते हैं?

Ans: जी,नही यह सत्य नही, इंसान बारकोड नही पढ़ सकते!

Q4: बारकोड का आविष्कार किसने किया

Ans: बारकोड का आविष्कार ‘Norman Joseph Woodland’ ने किया था!

Q5: बारकोड की शुरुआत कब हुई?

Ans: बारकोड की शुरुआत सन 1974 च्यूइंगम के पैक से हुई थी!

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों, आशा करता हु आपको को यह आर्टिकल पसंद आया होगा बारकोड क्या है- Barcode Kya Hai अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करना ना भूले!

हम आप तक ऐसी जानकरी आप तक पहुचाते रहेगे! और हमारी लेटेस्ट पोस्ट जानकारी के लिए आप उपर दिए गए Pop-Up Notifications के ‘Yes’ बटन पर क्लीक करके हमारी लेटेस्ट जानकारी हासिल कर सकते है!

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *